Andhbhakt Kise Kahte Hai | जानें अंधभक्त के 5 प्रकार (2023)

3/5 - (3 votes)

हेलो फ्रेंड्स “productvisits” में आपका स्वागत है Andhbhakt Kise Kahte Hai (andhbhakt in hindi) अभी तक इसकी सही जानकारी किसी के पास नहीं है लेकिन कुछ जानकारी और गूगल के हिसाब से आप को समझाने की कोशिश करूंगा कुछ लोगों का मानना होता है अंधभक्त किसी धर्म या जाति के होते है मगर मैं आपको बता दूं।

किसी भी धर्म या जाति से अंधभक्त का कोई ताल्लुक नहीं होता हैं यह किसी भी धर्म या जाति के हो सकते हैं इसीलिए अगर आप भी जानना चाहते हैं अंधभक्त किसे कहते हैं Andhbhakt Kise Kahte Hai तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें जिससे आपको अच्छे से समझ में आ जाएगी अंधभक्त के बारे में चलिए शुरू करते हैं।

Table of Contents

अंधभक्त किसे कहते है andhbhakt kise kahte hai?

दोस्तों अंधभक्त का साधारण सा मतलब होता है वह व्यक्ति जो किसी भी बात या चीज के बारे में बिना सोचे समझे पूरा भरोसा करता है वह अंधभक्त कहलाता है जैसे उसे किसी ने कुछ कहा और उसने उस बात को बिना सोचे समझे उसका विश्वास बहुत ज्यादा कर लिया।

या किसी व्यक्ति के बताए हुए रास्ते को बिना सोचे समझे अपना लिया अंधभक्त व्यक्ति का मुख्य उद्देश होता है किसी भी बातचीत से लेकर कोई भी चीज हुई उस पर आंखें बंद करके विश्वास करना और यह बच्चे जवान या बुजुर्ग किसी भी तरह के व्यक्ति में हो सकता है से हम स्वयं रूप से नहीं बता सकते हैं।

Also Read:- Oppo कहाँ की कम्पनी है और इसका मालिक कौन है?

अंधभक्त की परिभाषा जानें?

दोस्तों अंध भक्तों की परिभाषा कुछ इस तरह होती है जैसे कि कोई भी अंधभक्त किसी नेता या धर्म जाति के ऊपर विवाद करता है तो वह हमेशा उसी के गुण गाता रहता है चाहे वह नेता कितना भी बुरा करें देश के लिए लेकिन उसे सब अच्छा ही लगेगा उसे बोलते हैं।

कि आंखें बंद करके विश्वास करने वाला अंधभक्त ना तो कुछ समझने की क्षमता होती है उनके अंदर और ना ही वह देख कर समझ पाते हैं अंधभक्त की यही परिभाषा कहलाती है।

मनुष्य अंधभक्त कैसे होता है?

दोस्तों बात आती है मनुष्य वक्त कैसे होता है इसके पीछे कोई जादू नहीं है यह बहुत ही आसान सा सवाल है जब भी कोई नेता जनता को किसी तरह का कोई अच्छा लालच देता है तो जनता उसी की भक्त हो जाती है या कभी-कभी ऐसा भी होता है जैसे किसी नेता के द्वारा किसी इंसान का कोई काम किया गया हो

जैसे वह वह नेता किसी आम इंसान के काम में आया हो और उस आम इंसान का काम उसने करा दिया हो तो वह आम इंसान उसका अंधभक्त हो जाता है।

अंधभक्त कितने प्रकार के होते हैं – Andhbhakt kitne prakar ke hote hai?

वैसे तो अंधभक्त बहुत प्रकार के होते हैं लेकिन यहां मैं आपको पांच ऐसे जरूरी अंध भक्तों के बारे में ही बताऊंगा जो हमारे भारत में बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते हैं जिन्हें नीचे कुछ इस प्रकार बताया गया है।

धर्म अंधभक्त
जाति के नाम पर अंधभक्त करना।
देश के नाम पर अंधभक्त करना।
किसी नेता के लिए अंधभक्त होना
राजनीति पार्टी के लिए अंधभक्त होना।

अंधभक्त के लक्षण?

अगर दोस्तों कभी आपके सामने कोई अंधभक्त आ जाता है तो उसे पहचानने के लिए मैं आपको नीचे कुछ विशेष बातें बताऊंगा जिनकी मदद से आप अंध भक्तों को आसानी से पहचान सकते हैं।

अंधभक्त अपने सिवाय किसी की नहीं सुनता है।
अंध भक्तों के प्रति या करीब होता है वह सिर्फ उसी की सुनता है।
अंध भक्तों को जो बोला जाए वही करता है।
अंधभक्तों को किसी भी धर्म या जाति से कोई लेना देना नहीं होता है
अंधभक्तों का कहीं ना कहीं स्वार्थ जरूर छिपा होता है।
दो धर्म या जाति के लोगों को आपस में लड़ाने का काम करना।
दूसरे नेताओं को बुरा भला कहना आदि जैसे लक्षण अंधभक्त में पाए जाते हैं।

Also Read:- लिल्ली के फूल की पूरी जानकारी जानें?

गोबर भक्त किसे कहते हैं – Gobarbhakt kise kahte hai?

अंधभक्त का हीं दूसरा नाम गोबर भक्त होता है दोस्तों जिस तरह गोबर में कीड़े रेंगते हैं ठीक उसी तरह जो ज्यादा अंधभक्त होता है उसके दिमाग में अंधभक्त के कीड़े रेंगने शुरू हो जाते हैं उसी को गोबर भक्त कहा जाता है।

अंधभक्त का पिता किसे कहते हैं?

दोस्तों बात आती है अंध भक्तों का बाप या पिता कौन होता है तो मैं आपको बता दूं जहां से अंध भक्तों की शुरुआत होती है वही अंधभक्तों का पिता होता है दूसरी पार्टियों का कहना है जैसे कि कुछ अंधभक्तों का मानना है कि बीजेपी नरेंद्र मोदी के द्वारा चलती है।

तो कुछ अंधभक्तों का बाप नरेंद्र मोदी है ठीक उसी तरह किसी भी धर्म या जाति के पीछे जो अंधभक्त होता है तो उस अंधभक्तों का बाप धर्म या जाति हो सकती है अंधभक्तों का कोई एक बाप नहीं होता है वह जिस चीज के ऊपर विरोध करते हैं वही उनका पिता होता है।

अंधभक्त किसे कहते हैं गूगल – Andhbhakt kise kahte hai google?

दोस्तों गूगल पर सर्च करने के बाद कुछ इस तरह का रिजल्ट आया जिसे देख कर आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे गूगल ने बताया अंधभक्त तीन आत्माओं का मिलन है इंसान गधा और कुत्ता इन तीन योनियों से मिलकर एक अंधभक्त बनता है यह मनुष्य की तरह देखते चलते फिरते हैं परंतु इनकी प्रवृत्ति गधे वाली होती है

खुद की सोचने समझने की शक्ति कम होती है जैसा कि आप नीचे दिए हुए गूगल सर्च इमेज में देख सकते हैं।

Andhbhakt Kise Kahte Hai
Andhbhakt kise kahte hai

राजनीतिक अंधभक्त किसे कहते हैं?

अब बात करेंगे राजनीतिक अंध भक्त किसे कहते हैं आज इस समय भारत की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी को कुछ लोग अपना भगवान मानते हैं और उनकी पूजा भी करते हैं इन्हीं लोगों को अंधभक्त कहा जाता है कुछ लोग ऐसे हैं

जो बिना सोचे समझे अपने वोट को भारतीय जनता पार्टी को ही देना अपना सौभाग्य समझते हैं अगर बात की जाए हमारे नरेंद्र मोदी जी की तो वह कोई भी फैसला लें तो उनके सपोर्टर उस फैसले पर अटल रहते हैं चाहे वह फैसला सच में ही बेकार क्यों ना हो मगर कुछ अंध भक्त उसे अपना सब कुछ मानते ही निभाते हैं

आज के यह छोटे समय में आपने देखा होगा बीजेपी का कोई भी फैसला बीजेपी के सपोर्टर बहुत ही आसानी से मानते हुए उसे अपना कार्य समझते हैं ठीक उसी तरह दूसरी पार्टी के सपोर्टर अंध भक्तों के नाम से बुलाते हैं।

Read More: Cancer Se Bachne Ke Upay। बचाव ही कैंसर का इलाज है- 2023

भक्त और अंधभक्त में क्या अंतर है – Bhakt or andhbhakt me kya antar hai?

दोस्तों हम बात करेंगे भक्त और अंधभक्त में क्या अंतर है भक्त और अंधभक्त में बहुत से अंतर होते हैं क्योंकि भक्त सिर्फ भगवान का होता है और अंधभक्त किसी का भी हो सकता है अंधभक्तों के बारे में कुछ नहीं कह सकते।

जो लोग भक्त होते हैं उनके मन में किसी भी तरह का लालच और कोई स्वार्थ नहीं छुपा होता है और वह पूरी तरह भगवान की भक्ति में लगा रहता है और उसे भगवान से किसी तरह का कुछ नहीं चाहिए होता है वह सच्चा भक्त होता है

अगर हम बात करें अंध भक्तों की तो उसके मन में लालच स्वार्थ छिपा होता है और वह उसी के प्रति चलते अंध भक्त बना रहता है और अंधभक्त किसी राजनीति को इसीलिए सपोर्ट करते हैं ताकि उनका कोई भी रुका हुआ काम पूरा हो जाए इसी लालच है वह पूरी श्रद्धा से लगे रहते हैं और वह पूरी तरह से अंध भक्त कहलाते हैं।

धर्म के अनुसार अंधभक्त कैसे करते हैं?

हमारे भारत मैं अंधभक्तों के चलते कई धर्मों के भक्तों का भी जिक्र किया गया है अगर मैं आपको बताऊं तो आपन भक्तों को कुछ इस तरह से समझ सकते हैं जैसे किसी भी धार्मिक पूजा को करने के लिए बिना उसकी जांच पड़ताल किए उस पूजा को आरंभ करते हैं।

आज हमारे भारत में बहुत से लोग ऐसे मौजूद है जो भ्रष्टाचारी बाबा के बताए हुए रास्तों पर चलते हैं और ऐसे देवी देवताओं की पूजा करते हैं जो कभी ना तो थे और ना ही हो और उन्हीं के चलते जादू टोना टोटका पर भी विश्वास करते हैं यह लोग अंधभक्त में इतनी डूब जाते हैं कि इन्हें अपना सब कुछ मानते हैं।

जैसे कुछ बाबा इस तरह से हैं जिन्हें मैंने बताया है और हो सकता है इन्हें आप भी जानते हो जैसे बाबा राम रहीम, बाबा आसाराम बापू आदि जैसे भ्रष्टाचारी बाबा ऊपर अब से कुछ टाइम पहले कुछ लोग आंखें बंद कर कर अंधविश्वास करते थे और इसका परिणाम आप सब लोगों ने देखा ही था धर्म के अनुसार अंधभक्त इन्हीं लोगों को कहा जाता है।

अंधभक्त किसे कहते हैं – Andhbhakat kise kahte hai in english?

अंधभक्त किसे कहते हैं इन इंग्लिश में जानकारी के लिए मैंने गूगल ट्रांसलेट पर अंधभक्त सर्च किया और वहां कुछ इस तरह के रिजल्ट मिले जिसे इंग्लिश में सुप्रतिशूस (Superstitious) या फैन (Fan) जानते है जैसा कि आप नीचे दिए हुए फोटो में देख सकते हो।

Andhbhakt kise kahte hai
Andhbhakt kise kahte hai

गूगल अंधभक्त किसे कहते हैं – Google Andhbhakt Kise kahte hai?

यहां बात आती है गूगल अंधभक्त किसे कहते हैं तो मैं आपको बता दूं कुछ लोग गूगल को अपना पति मानते हुए कोई भी कार्य करने से पहले वह गूगल पर सर्च करते हैं और जैसा उन्हें गूगल रिजल्ट देता है वह उससे पर विश्वास करते हुए उस कार्य को करने का विश्वास करते हैं और वह पूरी तरह से गूगल को अपना भगवान मानते हैं इसी के चलते कुछ लोग गूगल के भी बहुत बड़े अंधभक्त होते हैं।

अंधभक्ति किसे कहते हैं?

तो बात आती है अंधभक्ति किसे कहते हैं यह वह लोग होते हैं जो किसी भी चीज पर अपना विश्वास करके उसकी पूजा करते हैं ऐसे लोग होते हैं किस चीज पर भी आंखें बंद करके भरोसा कर लेते हैं और किसी के बताए हुए रास्तों पर चलना शुरू कर देते हैं अगर कोई भी व्यक्ति भगवान के अलावा किसी और की पूजा या श्रेष्ठा रखता है

तो वह झूठ और पाखंड है दुनिया में अगर भगवान के अलावा कोई किसी और की पूजा करता है तो वह अंधभक्ति कहलाता है।

Read More: App Ko Hide Kaise Kare- मोबाइल में किसी भी App को कैसे छुपाए

अंध और भक्त में क्या अंतर है – Andh or Bhakt me kya antar hai?

दोस्त यहां बात आती है अंध और भक्त में क्या अंतर है तो पहले हम बात करेंगे

अंध का अर्थ-की जिसे हम ने गूगल पर सर्च किया तो वहां पर इसका बहुत ही सटीक जवाब आया (Blind) जिसे हम हिंदी में अंधा, अंधविश्वास, अंधेरा, अंधकार, कहते हैं अंधा उसी को कहा जाता है जिसे कुछ भी दिखाई ना देता हो इसकी और जानकारी नीचे पढ़े आप नीचे दी हुई फोटो में भी देख सकते हैं।

Andhbhakt kise kahte hai

भक्त का अर्थ- ऊपर हमने बताया है अंध किसे कहते हैं अब हम बात करेंगे बहुत किसे कहते हैं भक्तों को गूगल पर सर्च करने के बाद हमें कुछ इस तरह के रिजल्ट मिले जहां पर इंग्लिश में देवोती (Devotee) हिंदी में भक्त, प्रेमी, सेवक, उन्नायक, पक्षपाती, धार्मिक मनुष्य, जैसे आप नीचे दिए हुए फ़ोटो में देख सकते है।

Andhbhakt kise kahte hai

Read More: Phone Ko Reset Kaise Kare 2023- Phone Reset करने के 5 तरीके।

मोदी अंधभक्त कौन होते हैं?

हमारे भारत में आज के चलते आप लोगों ने सुना होगा मोदी अंधभक्त है तो इसका यही कारण हो सकता है कि जो मोदी के समर्थक हैं वह मोदी का ही गाना गाते हैं विपक्षी पार्टियों का कहना है जो मोदी के समर्थक हैं वह मोदी के अंधभक्त हैं ठीक इसी तरह अगर कोई भी व्यक्ति दूसरी पार्टी का समर्थक है तो मोदी की पार्टी के लोग उसे उस पार्टी का अंधभक्त कहते हैं यही कारण है मोदी भक्तों का।

लोगो ने यह भी पूछा (FAQ)

Q. अंधभक्तो की क्या पहचान है?

Ans. अंधभक्त की खास पहचान उनके चाल चलन से होती है उन्हें सच्चाई से कुछ भी मतलब नहीं होता है इंसान पर आंखे बंद करके भरोषा करते है वः झुण्ड में भी उसी के हिंसक बने रहते है जिससे वः किसी भी व्यक्ति को अपना पिता या भगवान मानते है और बिना किसी की बात सुने बस अपनी बात को सच मानते है

Q. अंध भक्त कितने प्रकार के होते हैं?

Ans. दोस्तों वैंसे तो अंधभक्त निम्न प्रकार के हो सकते है मगर इंटरनेट पर मौजूद जानकारी में कुछ अंधभक्त निचे बताये है?
मोदी अंधभक्त
गोबर भक्त
राहुल अंधभक्त
केजरीवाल अंधभक्त
अंधभक्त का पिता किसे कहते हैं
गूगल अंधभक्त किसे कहते हैं

Q. कट्टरता अंधभक्ति का क्या अर्थ है *?

Ans. अंधभक्ति का कोई मोल नहीं होता है वः राजनितिक दल के भक्त हो सकते है या किसी मनुष्य पर आंखे बंद करके बिना किसी ज्ञान के अपने आप से भी जायदा भरोषा करते है यही लोग कट्टरता अंधभक्ति का अर्थ होता है

इन्हें भी पढ़ें?

Value education meaning in hindi शिक्षा का मूल्य जानिए?
थैंक्स का रिप्लाई क्या दे जानिए बेहतरीन तरीके?
लैंडमार्क किसे कहते है लैंडमार्क का मतलब क्या होता है?
गोवा में कितने जिले और गाँव है जानिए?

निष्कर्ष-

दोस्तों में आशा करता हूं अंधभक्त किसे कहते हैं Andhbhakt kise kahte hai यह आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा अगर आपकी समझ में आ गया हो तो आप इसे शेयर करना ना भूले और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपको इससे जुड़ी कोई भी कमी लगी हो

तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं और एक ही जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट productvisit.com को फ्री में सब्सक्राइब करें और एजुकेशनल जानकारी और अच्छी टिप्स और ट्रिक्स की जानकारी हासिल करें धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment