chehre ke daag dhabbe kaise hataye | दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय- 2023 के Best तरीके?

Rate this post

मुंह के काले दाग-धब्बे कैसे हटाए, पिम्पल्स के काले दाग कैसे हटाये?, काले दाग हटाने वाली क्रीम, एलोवेरा से दाग-धब्बे कैसे हटाए, चेहरे पर काले दाग-धब्बे क्यों होते हैं-

हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको chehre ke daag dhabbe kaise hataye इस बारे में जानकारी लेने वाले हैं क्योकि दोस्तो आज के समय मे अधिकतर इंसान के चेहरे की सुंदरता को दाग धब्बों की वजह से कम कर दिया है जिसके चलते आज के इस पोस्ट में आपको हमारे चेहरे पर दाग धब्बे आते रहते हैं । चेहरे पर दाग-धब्बे आने से हमारा चेहरा खराब ददखने लगता हैं।

चेहरे पर दाग धब्बे आने के बहोत कारण होते हैं। गर्भावस्था, बढ़ती उम्र , सूरज की किरण , शरीर में आयरन की अधधकता , बैक्टीरिया इन सभी कारणों की वजह से चेहरे पर दाग-धब्बे आते हैं। इन दाग धब्बों को हटाना हमारे लिए बहुत मुश्किल होता हैं। इन दाग धब्बों को हटाने के लिए हम घरेलू तरीकों की मदद ले सकते हैं। chehre ke daag dhabbe kaise hataye-

Table of Contents

घर पर चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाएं- chehre ke daag dhabbe kaise hataye?

दोस्तो अगर आपके भी चेहरे पर किसी कारण काले दाग या धब्बे है और आप भी इनसे छुटकारा पाना चाहते है तो आपको नीचे बताये गए सभी घरेलू उपाय में किसी एक कि मदद से आप अपने घर मे चेहरे के दाग-धब्बो को दूर कर सकते हो एक बात और बता दे ऐसा नही है।

एक ही दिन में आपके चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाएंगे इसके लिए आपको इसका इस्तेमाल थोड़े दिनों तक लगातार करना है और यह पूरी तरह हेल्पफुल होते है इनसे किसी भी तरह का कोई नुकसान देखने को नही मिलता है।


निम्बू के रस से दाग धब्बे हटाए?

चेहरे पर दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय
Chehre Par Daag Dhabbe Hatane ke Gharelu

नींबू का रस चेहरे के दाग धब्बे मिटाने में मदद करता हैं। नींबू के रस में विटामिन सी होता हैं। नींबू में विटामिन सी के अलावा फाॅॅस्फोरस , काबोहाइड्रेट और विटामिन वी भी होता हैं । ऑयली स्किन के लिए नींबू का रस बहुत लाभदायक होता हैं।

आपको दाग धब्बे मिटाने के लिए चेहरे पर नींबू का रस लगाना चाहिए । इसके बाद नींबू के रस को कुछ देर के लिए सूखने दे । नींबू का रस अच्छे तरह से
सूखने के बाद इसे नॉर्मल पानी से धो दें ।

Read More: महिला बवासीर के लक्षण क्या है और बेहतरीन उपाय?

एलोवेरा से दाग-धब्बे कैसे हटाए?

चेहरे पर दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय
Chehre Par Daag Dhabbe Hatane ke Gharelu

एलोवेरा हमारी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता हैं । एलोवेरा चेहरे को लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे कम होते हैं । एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एलोवेरा के पत्ते को बीच से काटना होगा । इसके बाद ताजा रस निकलकर हलके हाथ से पूरे चेहरे पर लगाना चाहिए और चेहरे की मालिश करें ।

थोडे देर बाद एलोवेरा जेल को स्कीन सोक लेगी । एलोवेरा जेल को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखे और इसके बाद चेहरा धो दें । एलोवेरा जेल के उपयोग से चेहरे की चमक और खुबसूरती बढ़ती हैं।

हल्दी से दाग धब्बे हटाए?

चेहरे पर दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय
Chehre Par Daag Dhabbe Hatane ke Gharelu

हमारे सेहत और त्वचा के लिए हल्दी बहुत ही फायदेमंद होती हैं । हल्दी का उपयोग करने से त्वचा का रंग साफ होने में भी मदद होती हैं। हल्दी में हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट , एंटीक्सेप्टिस और एंटी इंफ्लेमेंटरी गुण होते हैं यह हमारे त्वचा से दाग धब्बे दूर करने में मदद करते हैं। हल्दी के साथ गुलाब जल का इस्तेमाल करना भी अच्छा माना जाता हैं ।

सबसे पहले आपको एक कटोरी में हल्दी लेनी होगी और उसमें गुलाब जल मिक्स करना होगा । इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लें । यह पेस्ट ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए । इसके बाद उस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें । 15-20 मिनट के लिए पेस्ट को अपने चेहरे पर ऐसे ही लगाकर रखें । इसके बाद अपना चेहरा धो दें ।

छाछ से दाग धब्बे हटाए?

चेहरे पर दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय
Chehre Par Daag Dhabbe Hatane ke Gharelu

छाछ हमारे चेहरे के दाग-धब्बे दरू करने में मदद करता हैं। छाछ में लैक्टिस एसिड होता हैं। लैक्टिस एसिड चेहरे की डेड स्किन और दाग-धब्बे दूर करने में फायदेमंद होता हैं। छाछ चेहरे को लगाने के लिए घर के बने हुए छाछ का उपयोग करना चाहिए । छाछ को चेहरे पर लगाने के लिए आपको सबसे पहले छोटी कटोरी में छाछ लेना होगा ।

इसके बाद आपको काॅॅटन बाॅॅल लेना होगा और उसकी मदद से छाछ को अपने चेहरे पर लगाना होगा । 15 – 20 मिनट के लिए छाछ को चेहरे पर लगाकर रखे और उसके बाद पानी से धो दें ।

Read More: पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए?

बेकिंग सोडा से दाग धब्बे हटाए?

चेहरे पर दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय
Chehre Par Daag Dhabbe Hatane ke Gharelu

बेकिंग सोडा की पेस्ट हमारे चेहरे के लिए बहुत लभदायक होती हैं। बेकिंग सोडा चेहरे की डेड स्किन को दूर करने के लिए और चेहरे की अच्छी तरह से सफाई करने के लिए मदद करता हैं। बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में थोडा बेकिंग सोडा ले।

और उसमें पानी मिक्स करके उसकी पेस्ट बना लें और चेहरे पर जिस जगह पर दाग धब्बे हैं उस जगह पर लगा दें । 10 मिनट के लिए इस पेस्ट को ऐसे ही लगाकर रखें । इसके बाद चेहरा पानी से धो दें । इसके बाद चेहरे के लिए अच्छे ऑइल फ्री माॅॅइकचराइजर का उपयोग करना भी अच्छा माना जाता हैं । चेहरे पर मॉइकचराइजर लगाने से पहले उसका पैच टेस्ट जरूर करें । इसका उपयोग करने से त्वचा स्वस्थ रहने में मदद होती हैं और त्वचा का निखार बढ़ता हैं ।

टमाटर से दाग धब्बे हटाए?

चेहरे पर दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय
Chehre Par Daag Dhabbe Hatane ke Gharelu

टमाटर का इस्तेमाल चेहरे पर करने से चेहरे का ग्लो बढ़ने में मदद होती हैं । टमाटर के इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं और धूप से जली हुई त्वचा को ठीक करने के लिए भी टमाटर लाभदायक होता हैं । टमाटर में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं । टमाटर का चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए टमाटर को अच्छी तरह से काट लें और उसकी पेस्ट बना लें ।

इसके बाद अपने चेहरे पर पेस्ट को लगा लें और हल्की उंगललयों से चेहरे को मसाज करें । 10 – 15 मिनट के लिए इसे चेहरे पर ही लगाकर रख दें । इसके बाद अपने चेहरे को पानी से धो दें ।

पपीता से दाग धब्बे हटाए?

चेहरे पर दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय
Chehre Par Daag Dhabbe Hatane ke Gharelu

पपीता हमारे सेहत और त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता हैं । पपीता चेहरे पर लगाने से हमारे चेहरे के दाग-धब्बे कम हो जाते हैं । पपीता का उपयोग करने से चेहरे की डेड स्किन कम हो जाती हैं और चेहरे पर निखार आता हैं । सबसे पहले पपीता की पेस्ट बना लें और उसे अपने चेहरे पर लगाइए । 15-20 मिनट तक पेस्ट को चेहरे पर सुखने दें । इसके बाद पानी से चेहरा धो ले ।

आलू के रस से दाग धब्बे हटाए?

चेहरे पर दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय
Chehre Par Daag Dhabbe Hatane ke Gharelu

चेहरे के दाग-धब्बे कम करने के लिए आलू का रस लाभदायक माना जाता है । आलू का रस चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए भी अच्छा माना जाता हैं । सबसे पहले आलू को धो लें और छील लें । इसके बाद आलू की पेस्ट बना लें और रस निककर । इसके बाद आलू के रस को काॅॅटन बाॅॅल की मदद से अच्छी तरह से लगा लें । थोडी देर बाद चेहरा पानी से धो दें ।

कच्चा दधू से दाग धब्बे हटाए?

चेहरे पर दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय

कच्चा दधू नेचुरल फेस क्लींजर होता हैं। कच्चा दधू चेहरे के दाग-धब्बे कम करने में मदद करता हैं और चेहरे का ग्लो बढाता़ हैं। कच्चा दधू चेहरे पर लगाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में कच्चा दधू ले । इसके बाद काॅॅटन बाॅॅल की मदद से कच्चे दधू को चेहरे पर लगा लें । थोडी देर सुखने दें । 10- 15 मिनट के बाद चेहरा अच्छी तरह से धो लें ।


शहद से दाग धब्बे हटाए?

चेहरे पर दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय
Chehre Par Daag Dhabbe Hatane ke Gharelu

शहद चेहरे के दाग-धब्बे कम करने में मदद करता हैं और चेहरे का ग्लो बढाता हैं । शहद में एंटी – इंफ्लेमेंटरी और एंटीक्सेप्टिक गुण होते हैं। शहद चेहरे को लगाने के लिए सबसे पहले चेहरा पानी से धो लें इसके बाद एक कटोरी में शहद लें और चेहरे पर लगा लें । 15 -20 मिनट के लिए शहद चेहरे पर लगाकर रखें और इसके बाद पानी से चेहरा धो लें ।

Read More:- अनवांटेड किट खाने के कितने दिन बाद पीरियड आता हैं?

चंदन से दाग धब्बे हटाए?

चेहरे पर दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय
Chehre Par Daag Dhabbe Hatane ke Gharelu

चंदन चेहरे के दाग-धब्बे कम करने में और चेहरे का रंग निखारने में मदद करता हैं । चंदन का उपयोग बहुत साल पहले से किया जाता हैं । चंदन चेहरे पर लगाने के लिए सबसे पहले चंदन की पेस्ट बना लें चंदन की पाउडर एक कटोरी में ले और उसमें दधू मिक्स कर लें । इसके बाद पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और 15 – 20 मिनट सुखने दें और चेहरा धो लें ।

खीरा से दाग धब्बे हटाए?

चेहरे पर दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय
Chehre Par Daag Dhabbe Hatane ke Gharelu

त्वचा में मेलेनिन की मात्रा बढ़ने से चेहरे पर काले धब्बे बनते हैं । यह धब्बे कम करने के लिए खीरा लाभदायक होता हैं । खीरे का उपयोग चेहरे पर करने से चेहरे का रंग भी निखर जाता हैं । खीरा में एंटी ऑक्सीडेंट और सिलिका होता हैं । यह चेहरे का रंग साफ करने में मदद करता हैं। आप खीरे का जूस और खीरे को पीसकर पेस्ट बनाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं।

सबसे पहले आप खीरे का जूस बना लें और रूई के मदद से पूरे चेहरे पर लगा लें और 15-20 मिनट तक सुखने दें । 15-20 मिंट के बाद चेहरा पानी से धो लें । ऐसा ही आपको खीरा का फेस पैक का उपयोग भी करना चाहिए । खीरे का फेस पैक चेहरे पर लगाने के लिए ब्रश या उंगललयों का इस्तेमाल करें ।

संतरे के छिलके से दाग धब्बे हटाए?

चेहरे पर दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय
Chehre Par Daag Dhabbe Hatane ke Gharelu

संतरे में विटामिन-सी होता हैं । यह चेहरे के दाग-धब्बे कम करने में मदद करता हैं। संतरे के कुछ कंपाउंड चेहरे का मेलानिन कम करने में मदद करता हैं । इसके कारण चेहरे का ग्लो बढ़ जाता हैं । आपको संतरे के छिलके की पेस्ट चेहरे पर लगाने के लिएव सबसे पहले संतरे के छिलको में गुलाब जल या पानी मिलकर उसकी पेस्ट बनानी होगी ।

इसके बाद उस पेस्ट को पूरे चेहरे पर और गर्दन पर लगा लें । 15 -20 मिनट के लिए पेस्ट को चेहरे पर सुखने दें । इसके बाद चेहरा अच्छी तरह से धो लें ।

Read More: सफेद पानी का इलाज 100% घरेलू उपाय?

जोजोबा ऑइल से दाग धब्बे हटाए?

चेहरे पर दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय
Chehre Par Daag Dhabbe Hatane ke Gharelu

जोजोबा ऑइल चेहरे के लिए बहुत लाभदायक माना जाता हैं । जोजोबा ऑइल में एंटी इंफ्लेमेंटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह चेहरे के दाग-धब्बे कम करने में मदद करते हैं । जोजोबा ऑइल आपको काॅॅटन बाॅॅल की मदद से चेहरे पर लगाना होगा । इसके बाद 15 -20 मिनट उसे सुखने दें और चेहरा अच्छी तरह से धो लें ।

गुलाब जल से दाग धब्बे हटाए?

चेहरे पर दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय
Chehre Par Daag Dhabbe Hatane ke Gharelu

गुलाब जल चेहरे के दाग-धब्बे कम करने में और चेहरे पर निखार लाने में मदद करता है । गुलाब जल का उपयोग करने से त्वचा हायड्रेट रहती हैं। गुलाब जल चेहरे को लगाने के लिए पहले चेहरा पानी से धो लें । उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से सुखाकर रूई की मदद से गुलाब जल चेहरे पर लगा लें । अब गुलाब जल को 15 – 50 मिनट के लिए सुखने दें । इसके बाद चेहरा अच्छी तरह से पानी से धो लें।

Read More: कैंसर से बचने के घरेलू उपाय जानिए?

लोगो ने यह भी पूछा- (FAQ)

Q.1 चेहरे को बेदाग और सुंदर कैसे बनाये?

Ans. अगर आप भी अपने चेहरे को सुंदर और बेदाग बनाने चाहते है तो रेगुलर कच्चे दूध से चेहरे की मसाज करें, या बेसन को कच्चे दूध में मिलाकर लगाए 15 से 20 मिनट के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो ले इसके अलावा ऊपर आर्टिकल में अन्य जानकारी मौजूद है?

Q.2 मैं घर पर अपना चेहरा कैसे ब्लीच कर सकता हूँ?

Ans. अगर आप अपने घर पर ही ब्लीच करने की सोच रहे है तो आपको आलू, टमाटर, और खीरे के जूस को निकाल लेना है और इन सभी को बराबर की मात्रा में मिलाएं और चेहरे के उस भाग पर लगाये जहाँ दाग धब्बे है और उसके बाद आपको 15 से 20 मिनट बाद नार्मल पानी से धो लेना है।

Q.3 फुंसियों के दाग धब्बे कैसे हटाएँ?

Ans. अगर आपके चेहरे पर किसी फोड़े या फुंसी का निशान या दाग है तो इसे हटाने के लिए आपको हल्दी, एलोवेरा, और शहद को बराबर की मात्रा में मिलना है और जिस जगह दाग है उस स्थान पर रोजाना लगाए कीच ही समय के बाद फुंसी का दाग जड़ से खत्म हो जाएगा।

निष्कर्ष

दोस्तो आज का हमारा चेहरे पर दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय chehre ke daag dhabbe kaise hataye यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहा होगा क्योंकि दोस्तो यहाँ हमने आपको चेहरे से किसी भी तरह के दाग धब्बे को आसानी से हटा सकते है और अपने चेहरे को पहले से अधिक खूबसूरत बना सकते है।

ऊपर बताये गए सभी तरीके हमारी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक है इसलिए अगर आपके चेहरे पर कही भी दाग धब्बे है तो आपको ऊपर बतायी कोई भी एक घरेलू उपाय को जरूर आजमाना चाहिए तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल से जुड़े आपके मन मे जो भी सवाल हो इसे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए यूजफुल रहा हो तो अपने दोस्तों और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर जरूर शेयर करे ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। धन्यवाद

इन्हें भी पढ़ें?

100K इंस्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाएं पूरी जानकारी?
Thanks का रिप्लाई क्या दे जाने बेहतरीन तरीका?
लैंडमार्क किसे कहते है लैंडमार्क का मतलब क्या होता है?
गोवा में कितने जिले है गोवा की जानकारी?
KYC फुलफोर्म जानिए हिंदी में KYC की जानकारी?

Leave a Comment