Instagram Par Followers Badhane Wala App | 2023 का नया तरीका

4.6/5 - (16 votes)

Instagram Par Followers Badhane Wala App: आजकल हर एक इंसान सोशल मीडिया ऐप्लिकेशनस का इस्तेमाल कर रहा है। बहुत सारे सोशल मीडिया ऐप्लिकेशनस इंटरनेट पर मौजूद हैं। जिसमें से एक ऐप्लिकेशन है इंस्टाग्राम, जो कि बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इस ऐप्लिकेशन से आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से जुड़ सकते हैं और उनके साथ चैट भी कर सकते है ,अपनी रोज़ मर्रा जिंदगी के खूबसूरत मोमेंट्स को शेयर कर सकते है और अलग – अलग तरह की फोटो और विडियो का लुत्फ़ उठा सकते है और पोस्ट भी कर सकते हैं।

इस ऐप्लिकेशन को लोग इस्तेमाल करना बहुत ही ज़्यादा पसन्द करते है, और हर कोई यह चाहता है कि लोगो के बीच उनकी वाह वाही हो, बहुत सारे फॉलोवर्स हो और इम्प्रेशन बढ़े। इसके लिए वे सोचते है कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए। तो अब बात यह आती है कि क्या वास्तव में हम अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर फॉलोवर्स बढ़ा सकते? तो हाँ, हम अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अब कुछ हद तक फॉलोवर्स बढ़ा सकते है ऐसा करना अब 2023 में मुमकिन है।

तो चलिए जानते है कुछ ऐसी ऐप्लिकेशनस जिनके माध्यम से हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं और जिसके लिए हमें एक भी पैसा खर्च नहीं करना पडेगा। इतना ही नहीं बल्कि साथ ही साथ आपको इस आर्टिकल में सभी ऐप्लिकेशनस की खूबियां और उनकी कमियों के बारे में भी बताया गया है। ताकि आप अपनी सुविधा के अनुसार एक सही ऐप्लिकेशन का चयन कर सकें। Instagram Par Followers Badhane Wala App

Instagram Par Followers Badhane Wala App 2023?

दोस्तो आपको गूगल प्लेस्टोर या गूगल पर अपको बहुत से ऐसे App देखने को मिलते है जिनमे से अधिक App फेक (Fake) होती है जो पैसे लेकर चीट करती है लेकिन आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमारे द्वारा दिये गए सभी App मुक्त में इस्तेमाल कर सकते है जिनका उपयोग करके आप भी रियल (Real) में अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर को पहले से अधिक बढ़ा सकते है।

और नीचे बताये गए सभी जानकारी के साथ आपको सभी App के लाभ और हानि जैसी अन्य जानकरी के बारे में भी नीचे विस्तार से बताया है इसलिए आपको Instagram Par Followers Badhane Wala App कौन सा इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें जिससे आप भी अपने इंस्टाग्राम पर रियल फॉलो और लाइक बढ़ाने के लिए एक अच्छा App चुनें।

इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोअर बढ़ाने का कौन सा ऐप है?

दोस्तो हमारे द्वारा नीचे बताये गए समस्त ऐप में से किसी को भी चुनकर आप इंस्टाग्राम पर आसानी से फ़ॉलोअर्स बढ़ा सकते है और नीचे बताये गए सभी ऐप को आप फ्री में डाऊनलोड करके लुत्फ उठा सकते है नीचे बताये गए सभी ऐप को डाउनलोड करने के लिए लिंक भी मिल जाएगी जिससे आप आसानी से ऐप मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।

Popular Up App से फॉलोवर बढ़ाये?

Popular Up App एक बहुत ही बढ़िया एप्पलीकेशन है जो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एकदम रियल और जेन्युइन फॉलोवर्स बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है।आजकल लोग अपना बिज़नेस इंटरनेट के माध्यम से कर रहे हैं जिसमें इंस्टाग्राम बहुत ही फेमस है। इंस्टाग्राम के माध्यम से लोग अपना सामान बेचते हैं और खरीदते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम से बिज़नेस करना चाहते है।

तो आपके लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी यह है कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत से फॉलोवर्स होने चाहिए तभी लोग आपके पास स्पॉन्सर्ड के लिए आएँगे जिससे आपको बहुत एर्निंग और फायदा होगा।इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों में फॉलोवर्स बढ़ाना Popular Up App के साथ सम्भव है और यह बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।

सबसे पहले तो हमें Popular Up App को डाउनलोड करना होगा फिर उसके बाद साइन अप करना होगा। साइन अप करते ही Popular Up App के ऑफर्स के द्वारा आपको 20 फॉलोवर्स व 5 like दिये जायेंगे। इस ऐप्लिकेशन में फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए कोइन्स का इस्तेमाल किया जाता है। ये कोइन्स आपको तब ही मिलेंगे जब आप ऐप्लिकेशन द्वारा दिया गया टास्क पूरा करेंगे।

आप केवल कोइन्स से ही फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं और किसी और को यह ऐप्लिकेशन रेफर करके फॉलोवर्स बढ़ा सकते है। इस ऐप्लिकेशन में यह लिमिटेड है की एक दिन में केवल 500 फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।यह ऐप्लिकेशन प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर नहीं मिलेगा। इस ऐप्लिकेशन को गूगल पर जाकर डाउनलोड करना होगा।

यहाँ से Download करें

Popular Up App की विशेषताएं?

  1. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद साइन अप करने के बाद यह ऐप बोनस में 20 फॉलोवर्स व 5 लाइकस देता है।
  2. इसमें फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए कोइन्स का इस्तेमाल होता है।
  3. इसमे लोगों को इनवाईट और रेफर करने पे कुछ कोइन्स मिलते हैं जिससे फॉलोवर्स बढ़ जाते है।
  4. इसमें कोइन्स को बढ़ाने के लिए कुछ टास्क दिए जाते हैं। जिससे फॉलोवर्स बढ़ जाते है।

Popular Up App की लाभ?

  1. इसमे 100% असली इंस्टाग्राम लाइकस और फॉलोवर्स मिलते है।
  2. इसमे बिना किसी पासवर्ड के मुफ्त में 5 लाइकस और 20 फॉलोवर्स मिल जाते हैं।
  3. इस ऐप्लिकेशन की असली साइट से हम लोग फॉलोवर्स।
  4. खरीद भी सकते है और इनसे कांटेक्ट भी कर सकते है।

Popular Up App की हानि?

  1. इसमे मुफ्त में केवल लिमिटेड फॉलोवर्स ही बढ़ा सकते हैं।
  2. यह फॉलोवर्स बढ़ाने में समय लेता है।
  3. यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

Follow Insta App से फॉलोवर बढ़ाये?

उसके बाद दूसरे नंबर पर जो ऐप आता है वो है फॉलो इंस्टा जो आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाने में मदद करेगा। इसका इस्तेमाल करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स की एक सीमित संख्या पा सकते हैं। इसमें भी आपको कोइन्स के माध्यम ही से फॉलोवर्स प्राप्त होते है लेकिन इसमें कोइन्स सिर्फ और सिर्फ पैसों ही से खरीदे जा सकते है। यह ऐप काफी महंगा है। 

यहाँ से Download करें

Follow Insta App की लाभ?

  1. इसमें आप कोइन्स का यूज़ करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉरवर्ड बढ़ा सकते हैं।
  2. इस ऐप को आप इंस्टाग्राम से डाउनलोड कर सकते हैं।

Follow Insta App की हानि?

  1. यह ऐप आईओएस को सपोर्ट नहीं कर सकता है।
  2. इसमें पैसे लगाकर कॉइन खरीदने पड़ते हैं।

Followers Gallery App से फॉलोवर बढ़ाये?

चलिए दोस्तों तो अब हम लोग जानते हैं कि फॉलोवर्स गेलेरी ऐप्लिकेशन से कैसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ाये। इस ऐप्लिकेशन के माध्यम से हर कोई मुफ्त में फॉलोवर्स व लाइक पा सकता है। इस में आप कोइन्स के द्वारा फॉलोवर्स प्राप्त कर सकते हैं, और उन कोइन्स को पाने के लिए सिमपल टास्क पूरे करने होते हैं। और यह ऐप्लिकेशन अपने यूज़र्स को प्रीमियम की सुविधा भी देती है।

इस ऐप के द्वारा आप फॉलोअर्स और लाइक तो पा ही सकते हैं और साथ ही साथ हाई क्वालिटी के पोस्ट बनाकर एडिट भी कर सकते हैं।

यहाँ से Download करें

Followers Gallery App की विशेषताएं?

  1. फॉलोवर्स और लाइकस पाये बिल्कुल मुफ्त में 
  2. आसान टास्क को पूरा करके कोइन्स प्राप्त करें
  3. सिंपल और इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान
  4. यूज़र्स के लिए प्रीमियम सुविधा उपलब्ध

Insengage App से फॉलोवर बढ़ाये?

यह ऐप्लिकेशन आपको टैग का उपयोग करके लाइकस और फॉलोअर्स बढ़ाने की सुविधा देता है। मगर कुछ लोगों ने इस ऐप्लिकेशन को अपने काम का नहीं समझा और हटा दिया। और आप लोग यह जान ले कि इस ऐप से आपका फोलोवर्स प्राप्त करना आसान नहीं है। इस ऐप्लिकेशन से आप केवल इंस्टाग्राम के ही फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं और कोई सोसल मीडिया ऐप्स के नहीं।और यह ऐप्लिकेशन सम्राट फ़ोन में चलता है।

इस ऐप्लिकेशन से आप बहुत ही तेज़ी से फॉलोवर्स बढ़ा सकते है और साथ ही साथ आपको बहुत सारे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमे आप मुफ्त में 1000 फॉलोवर्स प्राप्त कर सकते हैं। यह आपको रियल इंस्टाग्राम फॉलोअर्स मुफ्त में देता है । यह ऐप आपको अपनी पोस्ट को शेड्यूल करने में भी मदद करता है। साथ ही साथ यह आपके पोस्ट को रिच भी देता है। इसका लिंक किसी भी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से नहीं है।

यहाँ से Download करें

Insengage App के लाभ?

  1. Instagram पर असली प्रशंसकों को बढ़ाता है
  2. आपके पोस्ट खोजने में मदद करता है
  3. आपके उपकरण से स्मूदता से जुड़ा हुआ

Insengage App के हानि?

  1. यह सिर्फ Instagram पर ही कार्य करता है।
  2. मुफ्त में आपको कुछ लिमिटेड सुविधाएं ही देखने को मिलती हैं
  3. Android 4.1 से अधिक वर्शन वाले मोबाइल पर काम करता है।

Get Insta App से फॉलोवर बढ़ाये?

यह एक बेहतरीन और मुफ्त ऐप्लिकेशन है, जिससे बढ़ी आसानी से फॉलोवर्स बढ़ाये जा सकते हैं। साथ ही साथ इस ऐप्लिकेशन के माध्यम से आप लाइकस भी बढ़ा सकते हैं। इस ऐप्लिकेशन से आप पोस्ट बूस्ट कर सकते हैं, वो भी बहुत ही कम समय में और लाइकस बढ़ा सकते हैं। इस एप्प को 1M+ डाउनलोड और 4.2 रेटिंग मिली है।

यहाँ से Download करें

Get Insta App की विशेषताएं?

  • इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके आप अपनी ऑडियंस को बढ़ा सकते है और साथ ही साथ अपने व्यवसाय को भी बढ़ा सकते है
  • ढेरों लाइक्स और व्यू कमा सकते हैं 
  • प्रोमोशन को आसानी से कर सकते हैं 
  • 24×7 आप कस्टमर सपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं 
  • यह एक यूज़र् फ्रेंडली ऐप्लिकेशन हैं 
  • इससे आप बढी तेज़ी से मुफ्त में फॉलोवर्स पा सकते हैं 

Get Insta App की लाभ?

  • यह ऐप गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है।
  • यह बहुतही फ़ास्ट ऐसेस करता है।
  • आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • यह इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है।

Get Insta App के फीचर्स

  • बहुत जल्द और बहुत ज़्यादा आप अपने पोस्ट पर लाइकस और व्यू पा सकते हैं।
  • सभी सुविधा मुफ्त में पाये। 
  • आसानी से इस्तेमाल करे।
  • इस्तेमाल करने में काफी आसानी।

यह भी पढ़े- Instagram Par Like Kaise Badhaye | इंस्टाग्राम पर लाइक बढाने क्र 24 आसान तरीके?

Real Followers App से फॉलोवर बढ़ाये?

अगर आप बिना कुछ पैसे खर्च किये बिल्कुल रियल इंस्टाग्राम फॉलोवर्स पाना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए एक बेहतरीन ऐप्लिकेशन साबित हो सकता है। और अगर आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अधिक लाइकस और कमेंट्स चाहते हैं तो आप के पोस्ट को बहुत सारे लोगों तक पहुंचना बेहद ज़रूरी है। तो यह ऐप्लिकेशन आपके पोस्ट को कुछ ही समय में वायरल होने में मदद करती है।

आपके पोस्ट वायरल होने के बाद आप को अधिक फॉलोवर्स भी प्राप्त हो जाते हैं। यह अप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और वहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है और वहाँ पर इसको 5M+ लोगों ने डाउनलोड किया हैं और rating 4.8 दी हैं |

यहाँ से Download करें

Real Followers App के फीचर्स?

  • यह ऐप्लिकेशन बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध है।
  • यह ऐप्लिकेशन ओरिजनल फॉलोअर्स देती है।
  • यह ऐप्लिकेशन एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही के लिए है।
  • इसमे कोट्स एवं टैग्स की सुविधा दी जाती हैं।
  • कोइन्स खरीदने के लिए बार बार विज्ञापन वीडियो को देखना ज़रूरी है।

Real Followers App के लाभ?

  • रियल इंस्टाग्राम फॉलोवर्स देता है।
  • पोस्ट पर अधिक लाइकस और कमेंट्स देता है।
  • पोस्ट को तुरंत ही वायरल करता है।
  • मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।
  • निजी जानकारी सुरक्षित रहती है।
  • तेजी से फॉलोवर्स को बढ़ाता है।

Real Followers App की हानि?

  • फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए कुछ टास्क को पूरा करना होता है।
  • बार-बार कॉइन्स को खरीदने के लिए विज्ञापन देखना ज़रूरी है।

Fast Followers App से फॉलोवर बढ़ाये?

इस ऐप्लिकेशन के नाम से ही आप अनुमान लगा सकते हैं कि यह ऐप्लिकेशन कितना बेहतरीन होगा। इसके इस्तेमाल से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेज़ी से फॉलोवर्स, लाइकस और कमेंट्स बढ़ा सकते है।

यह ऐप्लिकेशन आप को पॉपुलर करने में मदद करती है। इससे आप बिल्कुल मुफ्त में फॉलोवर्स पा सकते हैं। यह ऐप्लिकेशन टैग्स और कैप्शन के माध्यम से लाइक्स, फॉलोवर्स और कमेंट्स को बढ़ा देता है।

अगर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को एक ब्रांड की तरह प्रमोट करके फॉलोवर्स बढ़ाने हैं, तो आप इस बेहतरीन ऐप्लिकेशनस को इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप्लिकेशन की सहायता से आप अपने पोस्ट को काफी आकिर्षत बना सकते हैं। इसको अब तक के 100K+ से ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसे 4.3 की रेटिंग मिल चुकी है।

यहाँ से Download करें

Fast Followers App के फीचर्स

  • यह एक बेहतरीन और मुफ्त ऐप्लिकेशन है।
  • फॉलोवर्स को बढ़ाने में करें मदद।
  • विज्ञापन देखें।
  • मुफ्त में कोइन्स मिलते हैं।

Fast Followers App के लाभ?

इंस्टाग्राम पोस्ट को करे प्रोमोट।
रियल फॉलोवर्स पाएं।
पोस्ट पर अधिक लाइकस, कमेंट्स और व्यू प्राप्त कर सकते हैं।
सब्सक्रिप्शन लेने पर एडवांस फीचर को उपयोग करने की सुविधा।
4.2 की रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर।
आसानी से करे यूस।
डेटा रहे सुरक्षित।
यूज़र फ्रेंडली ऐप्लिकेशन हैं।

Fast Followers App की हानि?

बिना सब्सक्रिप्शन के आप एडवांस फीचर को यूज़ नहीं कर सकते। 
बार बार विज्ञापन प्रदर्शित होते हैं।

यह भी पढ़े- Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai | Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है

लोगो ने यह भी पूछा- (FAQ)

Q. 1 दिन में 1000 फ़ॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

Ans. अगर आप भी एक दिन में 1000 फ़ॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को प्रोफशनल एकाउंट बनाये रोजाना रील डाले और हसटैग अवश्य लगए जायद से ज्यादा स्टोरी डाले और इंस्टाग्राम पर Paid ads चलाए।

Q. इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे करें?

Ans. दोस्तो कुछ लोग ऐसे होते है वह किसी भी समय पोस्ट को पब्लिस करते है आपको हमेशा एक रूटीन बनाना चाहिए जो लगभग शाम 5 बजे से रात के 9 बजे के बीच मे कोई भी एक समय पर पोस्ट पब्लिश करे और इंस्टाग्राम की सेटिंग में प्राइवेट मोड को हटाकर पब्लिक मोड ऑन रखे।

Q. क्या ऊपर बताये गए ऐप की मदद से इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोअर्स बढ़ सकते है?

Ans दोस्तो वैसे तो अधिकतर लोगों द्वारा ऊपर बतायी गयी सभी जानकारी का इस्तेमाल करके फ़ॉलोअर्स बढ़ाये जाते है तो हम भी आशा करते है आपको ऊपर बतायी गयी जानकारी को एक बार अवश्य प्रयास करें।

निष्कर्ष

तो आज इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने वाला App (Instagram Par Followers Badhane Wala App) इस आर्टिकल में हम लोगो ने जाना कि इंस्टाग्राम पर फोलोवर्स कैसे बढ़ाते है, उसकी विशेषताएं, उसके लाभ और उसकी हानि। हम सभी को रियल फॉलोवर्स ही बढ़ाने चाहिए क्योकि अगर हम लोग फेक फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में पड़ेगें तो हमारा अकाउंट प्रतिबंध भी हो सकता है।

यहाँ पर सभी जानकारी इंटरनेट से लेकर आप तक पहुंचाई गई है।आज आपको जिस ऐप्लिकेशनस के बारे में जानकारी दी गई है, इससे आपको ज़रूर कोई न कोई फायदा होगा।

इन्हे भी पढ़े?

Instagram Hack Kaise Kare | इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे हैक करे?

WhatsApp Hack Kaise Kare | WhatsApp हैक करने के 6 नए तरीके?

Leave a Comment