Instagram Se Paise Kaise Kamaye | 2023 में Best (10 तरीके)-

4.5/5 - (6 votes)

हैलो दोस्तों आज के इस लेख में आप सभी का सवागत है। आज के इस लेख में आप सब जानेंगे कि Instagram se paise kaise kamaye (instagram se paise kamane ke tareeke) और कौन-कौन से ऐसे तरीके होते हैं जिससे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

आजकल सोशल मीडिया का ज़्यादा उपयोग होने लगा है, क्योंकि हर कोई अलग-अलग सोशल मीडिया में अलग-अलग अकाउंट बनाकर दुसरे लोगों से और अपने दोस्तों के साथ जुड़ चुका हैं। सोशल मीडिया का काम तो लोगों तक जानकारी पहुंचाना और लोगों से बात करने के लिए होता है, लेकिन जैसे-जैसे सोशल मीडिया लोगों तक पहुंच रहा है वैसे वैसे इसका इस्तेमाल करने का तरीका भी बदल रहा है।

लोग इसका इस्तेमाल अलग अलग चीज़ों के लिए करने लगे है, लेकिन अगर आप अभी भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल केवल मनोरंजन या दोस्त बनाने के लिए कर रहे हैं तो यहाँ पे आप बहुत बड़ी बेवकूफी कर रहे है , क्योकि आज के समय में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके बहुत सारे पैसे भी कमाए जा सकते है।

अगर आप जानना चाहते हैं कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye तो इस लेख को पूरा पढ़ें, इसमें हमने आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 10 तरीके बताये है। तो आइये जानते हैं कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Table of Contents

इंस्टाग्राम क्या है? (instagram kya hai)

इन्सताग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यह एप्लीकेशन Kevin Systrom और Mike Krieger के द्वारा बनाई गई थी। इसमें आप अपनी फोटो और वीडियो लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। यह भी फेसबुक तथा व्हाट्सएप की तरह ही काम करता है। लेकिन इसमें कुछ अलग सुविधाएं मिलती है, जो कि इस ऐप्लिकेशन को सबसे अलग बनाती है। 

यह एक एंड्राइड ऐप है जो लैपटॉप और एंड्राइड मोबाइल दोनों में चलाया जा सकता है। इसे आप प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन  2010 में लांच होई थी।

आज के टाइम में इंस्टाग्राम एक बहुत ही जाना माना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म माना जाता है। इसमें रोज़ाना  75 मिलियन से ज़्यादा  लोग एक्टिव रहते हैं। अभी तक इंस्टाग्राम को 500 मिलियन से भी ज़्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

Read More:- मोबाइल में किसी भी App को कैसे छुपाए

इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए? (Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2023)

इंस्टाग्राम के फेमस होने के बाद Facebook के मालिक मार्क ज़ुकरबर्क ने इसे नवंबर 2010 में 1 Billion $ देकर खरीद लिया था। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना पड़ेगा। आपको अपने अकाउंट में रोज़ाना पोस्ट अपलोड करनी होगी। और साथ ही साथ आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ाने पड़ेंगे। 

तो चलिए देखते है कुछ तरीके जिससे आप इन्स्ताग्राम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है :

  • आप अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पे रील्स अपलोड करके पैसा कमा सकते है।
  • अगर आपके पास ज़्यादा फोल्लोवेर्स है तो आप किसी  दूसरे का अकाउंट प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।
  • इ बुक को सेल करके पैसे कमा सकते हैं।
  • इंस्टाग्राम अकाउंट को सेल कर के पैसे कमाया जा सकता है। जैसे कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ज़्यादा  फोल्लोवेर्स है, तो उस अकाउंट को सेल करके पैसे कमा सकते हैं।
  • किसी दूसरे के इन्स्ताग्राम अकाउंट को मैनेज करके भी पैसा कमाया जाता है।
  • अपने प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमाए जा सकते हैं।
  • एफिलिएटेड मार्केटिंग के माध्यम से भी पैसा कमाया जासकता है।

अब हम हर तरीके को विस्तार से जानने की कोशिस करते है-

Read More:- Phone Ko Reset Kaise Kare 2023- Phone Reset करने के 5 तरीके।

#1- Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए?

Instagram Reels एक न्या फीचर है। जो अभी हाल ही में आया है। जिसमें आप आसानी से अपनी शोर्ट विडियो बनाकर अपलोड कर सकते है। और रील किसी भी फोटो या विडियो से ज़्यादा तेज़ी से वायरल होती है। 

आप अपने अकाउंट में रोज़ाना एक रील अपलोड कर सकते है। जिससे आपके अकाउंट  में काफी फोल्लोवेर्स बढ़ जाते है। जो रील आप अपलोड करते है,इन्स्ताग्राम के नियम अनुसार उसपर Ads भी चलाई जायेगी।

इन्स्ताग्राम ने बोनस नाम से एक फीचर लांच किया है। बोनस के ज़रिए कमाई करें बोनस वाला सिस्टम बिलकुल उसी तरीके से कम करता है जिस तरीके से Youtube पे Youtube Shorts फण्ड काम करता है।

अभी के समय में यह रहा था कि, इंस्टाग्राम की तरफ से कोई पैसे नहीं दे रहा था और यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर को पैसे दे रहा था। तो इस स्थिति में इंस्टाग्राम के क्रिएटर भी यूट्यूब की तरफ जा रहे थे तो फिर इंस्टाग्राम वालों ने सोचा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो उन्हें भी दिक्कत हो सकती है।

यानी कि उनके प्लेटफार्म से यूज़र कम हो जाएंगे तो इसी को देखते हुए इंस्टाग्राम वालों ने भी यह बोनस का सिस्टम लॉन्च कर दिया ताकि उनके प्लेटफार्म से यूज़र कम ना हो।

Read More:- किचन के सामान की लिस्ट – Kitchen Saman List In Hindi (2023)

#2- प्रोडक्ट प्रमोशन करके  इन्स्ताग्राम से पैसे कैसे कमाए?

अगर आपके पास कोई बिज़नस है जिसमे आप Product बेचते है तो इन्स्ताग्राम की मदद से आप उन प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते है। इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट की फोटो या विडियो  को शेयर करना होता है। और साथ ही साथ उस प्रोडक्ट की पूरी जानकारी भी देनी होती है। वो जानकारी आपको अपने कैप्शन में लिख देनी होती है। जिससे सभी को आसानी हो उस प्रोडक्ट के बारे में जानने में और खरीद ने में।

#3- अपने कंटेंट के माध्यम से इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

आज के समय में ऐसे बहुत सारे क्रिएटर्स हैं, जो कंटेंट तो अच्छा बनाते हैं लेकिन फिर भी उनके कंटेंट  पर ज़्यादा व्यू नहीं आते हैं।

जिसके कारण वह क्रिएटर अपने कंटेंट को प्रमोट करवाना चाहता हैं, इसके लिए वो उन लोगो से संपर्क करता है, जिनके सोशल मीडिया पर बहुत सारे फोल्लोवेर्स होते हैं। और उनसे अपना  कंटेंट प्रमोट करने के लिए कहते है, और बदले में उन्हें पैसा भी देते है,

ठीक इसी तरह आप भी इसी तरीके से इंस्टाग्राम से लाखों पैसे कमा सकते हैं, हां लेकिन ये बात ज़रूर हैं कि, इसके लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खाशे फोल्लोवेर्स होना ज़रूरी है 

Read More:- 25+ Manufacturing Business Idea In Hindi/2023 में अधिक कमाई?

#4- फोटोज़ सेल करके इन्स्ताग्राम से पैसे कैसे कमाए?

बहुत से लोगों को फोटोग्राफी का बड़ा शौक होता है। लोग दूर-दूर तथा देश विदेश में घूम कर अपने महंगे कैमरों व मोबाइल के माध्यम से फोटो खींचते हैं। और उनका एक कलेक्शन तैयार करते हैं। और अपनी उन खींची गई बेहतरीन फोटो को अपने इंस्टाग्राम पे अपलोड करके पैसा कमाते है।

आपको केवल यह करना होगा कि इंस्टाग्राम में विज्ञापन के तौर पर अपने फोटो में watermark के साथ अपना contact number लिखकर उस फोटो को अपलोड कर देना होगा। जिससे कि लोग यह सोचेंगे कि आप एक अच्छे फोटोग्राफर है। जिसके पास बहुत सारी फोटो का कलेक्शन रखा हुआ है।

तो  जिस्भी इंसान या फिर कंपनी को वो फोटो चाहिए होगी तो वह आपसे कांटेक्ट करेगा। और आपको उस फोटो के अच्छे खासे पैसे भी देगा। इस तरह से आप फोटो बेच कर भी पैसा कमा सकते हैं।

#5- Affiliate Marketing के माध्यम से इंस्टाग्राम पे पैसे कैसे कमाए?

यदि आप E commerce website से जुड़े हैं, तो आप भी Affiliate marketing कर सकते हैं। सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट अथवा अमेज़न जैसे बड़े E commerce website में अपना अकाउंट बनाना होगा। और उसके माध्यम से आपको प्रोडक्ट लिंक तथा फोटो को अपने अकाउंट पे प्रमोटे  करना होगा।

जैसे लोग आपके दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं, वह उस प्रोडक्ट पे पहुँच जाते हैं। वे जब भी उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो उसका कुछ कमीशन आप को दिया जाता है। इस तरह से आप Affiliate marketing के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं। यह सुविधा इंस्टाग्राम में दी गई है।

Read More:- Student Ka Full Form- स्टूडेंट का फुल फॉर्म क्या हैं? (2023)

#6- किसी दूसरे के इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कैसे कमाए?

अगर आपके  इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ज़्यादा फोल्लोवेर्स और इंगेजमेंट है, तो आप किसी दूसरे के अकाउंट को प्रमोट करके भी एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ऐसे काफी सारे लोग होते हैं जो अपने अकाउंट को प्रमोट करवाना चाहते है। ताकि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स आए। तो आप इस तरह से भी इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है।

इस तरीके की एहम बात यह है कि आपके बहुत सरे फोल्लोवेर्स ज़रूर होना चाहिए वरना कोई आपसे अपना अकाउंट या पेज प्रमोट नहीं करवाएगा।

#7- किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करके पैसे कैसे कमाए?

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट  को अच्छे से चला लेते हैं तो आप दूसरे के Brands के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करके पैसे कमा सकते हैं। इस के लिए आपको बड़े-बड़े ब्रांड्स से कांटेक्ट करना होगा। इस तरह आप किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करके भी पैसे कमा सकते है।

#8- बिना फॉलोअर्स के इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए?

बिना फॉलोअर्स के इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आप किसी कंपनी के Affiliate Program से जुड़ सकते हैं। Affiliate Marketing के माध्यम से आप बिना फॉलोअर्स के इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।

#9- Refer And Earn करके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

Refer And Earn एक बहुत अच्छा तरीका है। जहाँ से आप सिर्फ कुछ ऐप्लिकेशनस और वेबसाइट्स में एकाउंट बनाकर उसे Refer And Earn के ज़रिए अच्छे खासे  पैसे कमा सकते है। आज के समय में कुछ ऐसी ऐप्लिकेशनस है जिनमें एक रेफरल के आपको 500 रूपये या इससे भी ज़्यादा मिलते है।

जिसके लिए बस आपको करना ये है कि, उन ऐप्लिकेशनस और वेबसाइट्स पर एकाउंट बनाना है। और उसका रेफरल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करना है। जो भी उस रेफरल लिंक पर कि्लक करके अपना एकाउंट बनाता है, तो आपको रेफरल कमीशन मिलता है।

लेकिन रेफरल के लिए भी कुछ ऐसी ऐप्लिकेशनस और वेबसाइट्स है जहाँ आपको सिर्फ एक बार पैसे मिलता है। मतलब आपके रेफरल लिंक पर कि्लक करके कोई एकाउंट बनाता है तो जो मिलना होता है वो सिर्फ एक बार मिलता फिर उस रेफरल से कुछ नही मिलता है। जैसे – Paytm, Google Pay, Upstox और भी बहुत है।

लेकिन कुछ रेफरल प्रोग्राम ऐसे भी है कि आपके रेफरल लिंक से कोई एक बार अकाउंटबना ले तो उस अकाउंट से वो जब तक पैसे कमाता है तब तक आपको भी रेफरल कमीशन मिलता है जैसे – Ezoic, Shorte.st और भी बहुत है जिसमें आपको कुछ प्रतिशत (%) कमीशन मिलता है।

Read More:- Thanks Ka Reply Kya De जाने Best 15+ Thank You रिप्लाई Tips

#10- Brand Ambassador बनकर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

ऐसे बहुत से influencer आपने ज़रूर देखे होंगे जो की किसी specific ब्रांड के प्रोडक्ट को ही अपने अकाउंट पे प्रमोट करते हैं। ऐसा इसलिए है क्यूँकि ये influencer उन ब्रांड के Brand Ambassador बनकर ऐसा करते हैं। इसके लिए उन्हें एक लम्बे समय तक अच्छा खासा पैसा भी मिलता है।

ये चीज़ Sponsored Posting से काफ़ी ज़्यादा अलग है। क्यूँकि Sponsored Posting में आपको केवल एक या दो बार ही प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है, वहीं Brand Ambassador बनकर आपको ऐसे प्रमोशन बार बार करने होते हैं। इसमें आप दूसरे ब्रांड के प्रोडक्ट्स को प्रमोट नहीं कर सकते हैं। वरना तो आपको पेनल्टी भी देना पड़ सकती है।

इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर्स पर पैसे मिलते हैं?

इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर्स पर कितने पैसे मिलते हैं, ये कोई फिक्स नहीं है, क्योंकि यहाँ आप सिर्फ sponsorship से ही पैसे कमा सकते हैं, जिसके लिए आपको बहुत सारे फॉलोवर्स जुटाना पड़ते हैं। अगर आपके पास 50k से 100k तक फॉलोवर्स  हैं तो आप 30,000 से 70,000 तक कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता है?

इंस्टाग्राम पर पैसा आपको तभी मिल सकता है जब आपके कुछ फॉलोअर्स होंगे और आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अन्य तरीको से मोनेटाइज़ करेंगे।

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाये?

हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे दो तरीको से फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते है। पहला तरीका है किसी एप्लीकेशन के माध्यम से और दूसरा तरीका है बिना किसी एप्लीकेशन के माध्यम से फोल्लोवेर्स बढ़ाना।

तो चलिए देखते है कि बिना किसी एप्लीकेशन के माध्यम से हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाये

  1. अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ करें।
  2. इंस्टाग्राम हाईलाईटस बनाए। 
  3. अपने हर पोस्ट में हेश्तेग्स का इस्तेमाल करे।
  4. तरह तरह की रील्स बनाये। 
  5. Shareable Content बनाये।
  6. अपनी प्रोफाइल को पब्लिक करदे।
  7. सही समय पर पोस्ट को अपलोड करे।
  8. बेहतरीन और आकर्षित कैप्शन लिखे।
  9. रोज़ाना पोस्ट अपलोड करने की कोशिश करे। 
  10. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरीज़ पोस्ट करे।
  11. कुछ समय बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदल ले। 
  12. बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करे।

Read More:- 100K Instagram Par Followers Badhane Wala App पूरी जानकारी?

Instagram se paise kaise kamaye video?

Instagram se paise kaise kamaye से जुड़े FAQ

Q.1- इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है?

Ans- दोस्तो यह तो किसी भी बताना बहुत मुश्कील काम है कि इंस्टाग्राम कितने फॉलोवर्स पर पैसा देता है लेकिन एक अनुमान लगा सकते है अगर इंस्टाग्राम पर आपके 10k फॉलोवर्स यानी कि 10,000 हज़ार फॉलोवर्स हो जाते है तो आपकी अच्छी खासी earning होना शुरू हो जाती है

Q.2- इंस्टाग्राम 1k फॉलोअर्स के लिए कितना भुगतान करता है?

Ans- अगर आपके मन मे यह सवाल है कि इंस्टाग्राम 1k फॉलोवर पर कितने पैसे देता है तो इंस्टाग्राम 1k फॉलोवर्स का कोई पैसा नही देता है क्योंकि दोस्तो 100 डॉलर से कम आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पैसे नही निकाल सकते है और 1k फॉलोवर्स का महीने में 100 डॉलर नही बन पाता है अगर 10,000 हज़ार फॉलोवर्स हो जाते है तो आपकी अच्छी खासी earning होना शुरू हो जाती है

Q.3- इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डालें?

Ans- दोस्तो इंस्टाग्राम की तरफ से किसी भी समय का नही चुना गया है लेकिन आप अपने फॉलोवर्स के लिए रोज़ाना किसी एक समय पर पोस्ट करते है तो आपके फॉलोवर्स बढ़ने के चाँस अधिक बढ़ जाते है। जैसे अगर आप शाम को 4:00 बजे किसी भी पोस्ट को करते है तो आपको रोज़ाना शाम को 4:00 बजे ही पोस्ट करनी चाहिए।

Q.4- इंस्टाग्राम पर रियल पोस्ट करने का सही समय क्या है?

Ans- दोस्तो अगर आप एक दिन में इंस्टाग्राम पर एक से अधिक पोस्ट डालते है या इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सही समय क्या है तो आप मॉर्निंग में 7:00AM से 9:00AM बजे, या 11:00AM से 2:00PM और 5:00PM से 9:00PM का समय बहुत अच्छा होता है जिससे आपकी पोस्ट वायरल होने के चाँस अधिक होते है।

निष्कर्ष- Instagram Se Paise Kaise Kamaye

इस लेख के माध्यम से हमने आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी आसान शब्दों में देने की कोशिश की है। अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोज़ाना  कंटेंट अपलोड करते हैं तो आपके फोल्लोवेर्स बड़ी ही अस्सानी से बढ़ जायंगे। जिससे आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते खुल जायंगे।

इस लेख में बस इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर करें ताकि वो भी इंस्टाग्राम की मदद से पैसे कमा सके।

Leave a Comment