KYC full form in hindi: KYC से जुड़ी पूरी जानकारी? (2023)

Rate this post

हेलो दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है आज हम जानेंगे KYC full form in hindi आज के समय में सभी व्यक्तियों का बैंकों में खाता जरूर होता है और अगर आपका बैंक में खाता है तो आपने KYC के बारे में जरूर सुना होगा कई बार ऐसा होता है KYC नहीं होने पर बैंक से जुड़े कई काम रुक जाते हैं।

दोस्तों आपने देखा होगा जिस बैंक में आपका खाता है वह आपसे कभी ना कभी KYC कके लिए जरूर कहा होगा लेकिन आज का समय में ज्यादातर ऑनलाइन काम या अन्य किसी भी काम के लिए KYC का होना महत्वपूर्ण होता है लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे होते हैं जो KYC का नाम सुनते ही सोच में पड़ जाते हैं आखिर KYC क्या होता है।

तो दोस्तों आप में से जिन्हें भी KYC के बारे में जानकारी नहीं है वह इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें आपके मन में चल रहे KYC से जुड़े सभी सवालों के जवाब KYC क्या होता है KYC कैसे काम करता है KYC क्यों जरूरी है आखिर बैंक हमसे KYC क्यों करवाता है इससे जुड़े सभी सवालो के जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से मिलने वाले हैं KYC full form in hindi को जानने से पहले जानेंगे KYC क्या होता है।

KYC का फूल फॉर्म हिंदी में? KYC full form in hindi

दोस्तो अब बात आती है KYC फुल फॉर्म क्या होती है what is kyc form in Hindi व्हाट इस केवाईसी फॉर्म इन हिंदी Know Your Customer होती है और इसे हिंदी में ट्रांसलेट करने पर KYC हिंदी फुल फॉर्म “अपने ग्राहक को जानो” होती है तो दोस्तो जैसा कि इसके नाम से गई पता चलता है कि KYC का मतलब होता है अपने ग्राहक को पहचानो अब बात आती है इसे भारत मे कब से यूज़ किया जाता है।

तो दोस्तो हमारे भारत देश मे KYC की शुरुआत साल 2002 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शुरुआत की गई थी लेकिन इसके बाद साल 2004 में सभी बैंकों ने अपने खाताधारक के लिए KYC लागू कर दी यानि सभी खाता धारकों को KYC कराना अनिवार्य हो गया है।

आज के समय मे डिजिटल तरीके से ऑनलाइन ट्रांसक्शन करने वाले Google Pay, Phonepe, Amazon Pay आदि जैसे सभी की KYC होना अनिवार्य कर दिया है जिससे उनके ग्राहक पेमेंट करते समय किसी भी धोका धड़ी का सामना करने की आवश्यकता नही हो।

इतना जानने के बाद आपको बता दे इलेक्ट्रॉनिक बायोमैट्रिक के माध्यम से भी KYC होती है जिसे eKYC के नाम से जानते है eKYC full form “Electronic Know Your Customer” और हिंदी में eKYC की फुल फॉर्म “इलेक्ट्रॉनिक अपने ग्राहक को जानें” होती है इसके माध्यम से यूजर की पहचान के लिए इलेक्ट्रॉनिक तरीके से की जाती है।

KYC क्या होता है और इसके प्रकार

दोस्तों ऊपर हमने जाना KYC full form in hindi अब हम जानेंगे KYC क्या होता है तो यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें बैंक और फाइनेंशियल कंपनी अपने ग्राहक की पहचान और एड्रेस जैसी जरूरी जानकारी लेता है KYC के जरिये किसी भी बैंक या फाइनेंशियल कंपनी ग्राहक के साथ संबंध गहरा करता है आज के समय मे बिना KYC के खाता खोलना सम्भव नही है।

दोस्तो KYC एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे किसी बैंक या फाइनेंशियल कंपनी अपने ग्राहक के जरूरी डॉक्यूमेंट (Document) के जरिये ग्राहक से फॉर्म भरवा कर जरूरी पहचान और एड्रेस को अपने डेटाबेस में सेव करती है जिससे इस बात को सुनिश्चित किया जाता है कि किसी बैंक या फाइनेंशियल कंपनी की सेवाओं को गलत इस्तेमाल नही किया जा रहा है।

अगर आप KYC नही करते है तो आपका account फ्रीज़ हो जाता है इसलिए आपको समय समय पर बैंक अपने ग्राहकों से KYC status के साथ KYC अपडेट कराने के लिए कहती है तो दोस्तो अब आपको यह भी समझ आ गया होगा कि KYC क्या होता है तो अब हम बात करेंगे KYC क्यों जरूरी होता है।

KYC क्यों जरूरी होता है?

KYC इसलिए जरूरी है क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के द्वारा हुई शुरुआत के साथ सभी बैंकों ने KYC होना जरूरी कर दिया है किसी भी बैंक या कंपनी KYC करने के दौरान ग्राहक की पहचान और एड्रेस जैसी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां लेती है बैंक और कंपनी इसलिए ऐसा करती है।

अगर कोई व्यक्ति अपनी गलत पहचान बनाकर बैंक या कंपनी के साथ फ़्रॉड करने की सोचता है तो वह KYC के माध्यम से आसानी से पकड़ा जा सकता है इसलिए किसी भी कंपनी या बैंक के लिए KYC जरूरी होती है जिससे बैंक और कंपनी अपराध होने से बचाती है यह बैंक और ग्राहक दोनों के लिए जरूरी है।

KYC के लिए जरूरी डॉक्यूमेन्ट?

दोस्तो ऊपर आपने जाना KYC क्यों जरूरी है अब बात करते है KYC कर लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट कौन कौन से है तो यह जानने से पहले आपको बता दे KYC के लिए ग्राहक को बैंक द्वारा दिया गया फॉर्म भरना होता है जिसमे आपको अपने डॉक्यूमेंट से जुड़ी कुछ जानकारी जैसे आपका नाम, आपके पिता का नाम, आपका पता, मोबाइल नम्बर, आप क्या काम करते है

आदि जैसी जानकारी भरनी होती है और इसके साथ वेरीफिकेशन करने के लिए आपको नीचे बताए डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी आपके द्वारा भरा गए फॉर्म के साथ के देना होती है नीचे बताये डॉक्यूमेंट (दस्तावेज) की KYC के लिए आवश्यकता होती है।

आधार कार्ड ( Adhar Card)
पैनकार्ड (Pancard)
वोटर आईडी (Voter ID)
पासपोर्ट (Passport)
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)

eKYC क्या है?

दोस्तो आगे जानकारी जानने से पहले आपको eKYC क्या है तो यह इलेक्ट्रॉनिक KYC होती है यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत किसी भी ग्राहक की पहचान और पता जैसे वेरीफिकेशन इलेक्ट्रॉनिक आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से भी किया जाता है।

आज के समय मे सभी भारतीय नागरिकों के पास आधारकार्ड होना अनिवार्य है और किसी भी व्यक्ति की आधार कार्ड की जानकारी बायो मैट्रिक में जानकारी सेव रहती है जब भी कोई व्यक्ति अपने अंगूठे या उंगली को बायो मैट्रिक मशीन में रखता है तो वह अपनी प्रमाणीकरण दर्ज कर सकता है।

eKYC बहुत ही सुरक्षित और तेजगति से कार्य करने वाली प्रक्रिया है अगर कोई व्यक्ति eKYC करता है तो उसे बैंक या किसी कंपनी को डॉक्यूमेंट देने की आवश्यकता नही है और eKYC करते समय आपको किसी भी तरह के signature करने की भी आवश्यकता नही है लेकिन इसके लिए आपकी बैंक के पास आधारकार्ड की पूरी जानकारी होना चाहिए तभी आप eKYC कर सकते है।

KYC कितने प्रकार की होती है?

दोस्तो KYC full form in hindi की जानकारी पूर्ण रूप से जानने से पहले जान लेते है KYC कितने प्रकार की होती है तो दोस्तो KYC दो प्रकार की होती है जिसे नीचे विस्तार से बताया है।

CKYC– दोस्तो CKYC की फुल फॉर्म Central Know Your Customer होती है भारतीय रिजर्व बैंक ने जब से KYC को लागू किया है तब से भारत की सभी बैंकों में KYC होता है चाहे वह बैंक प्राइवेट या गवर्मेंट कोई भी बैंक हो लेकिन जिन बैंकों में Center के स्तर पर KYC किया जाता है उन्ही को CKYC कहते है।

EKYC– अगर हम EKYC की फुल फॉर्म Electronic Know Your Customer होती है EKYC एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत किसी भी दस्तावेज को देने की आवश्यकता नही होती है यह कस्टमर की फिंगर बायो मैट्रिक पर लगाने से पूरी डिटेल अपने आप निकल आती है।

SBI में घर बैठे KYC कैसे करे?

दोस्तो उपर आपने KYC में इस्तेमाल होने वाले जरूरी दस्तावेज (Document) के बारे में जाना लेकिन अब बात आती है SBI में घर बैठे KYC कैसे करे यह जाने से पहले आपको बता दे अगर आपका account किसी दूसरी बैंक में है तो उसका भी KYC का प्रोसेस काफी हद तक सामान्य होता है।

KYC फॉर्म– दोस्तो सबसे पहले बात आती है आपको अपनी नजदीकी बैंक में जाना है और वहाँ से KYC का फॉर्म ऊपर बताये दस्तावेज के माध्यम से भरकर बैंक में जमा कर दे तो आपकी KYC हो जाएगी।

Speed Post– दोस्तो दूसरा तरीका आपको SBI स्पीडपोस्ट (Speed Post) के माध्यम से देता है आपको अपने दस्तावेज, फ़ोटो और साथ मे सिग्नेचर को स्पीडपोस्ट के माध्यम से संबित कर दीजिए जब आपके दस्तावेज बैंक में रिसीव हो जायेगे तो बैंक आपकी KYC कर देगा और आपके लिंक हुए मोबाइल नंबर पर इसका मैसेज आ जायेगा।

Email– दोस्तो तीसरा तरीका है आप ईमेल के माध्यम से अपनी दस्तावेज को बैंक के पास भेज दे तो बैंक आपका KYC कर देता है अब आपके मन मे सवाल होगा कि ईमेल कहाँ से मिलेगी तो आपको बता दे SBI की ईमेल आईडी पासबुक के पहले पेज पर मिल जाती है।

ऑनलाइन KYC कैसे करे? KYC from online

दोस्तों अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन KYC करना चाहते हैं तो ऑनलाइन पर बैठे केवाईसी करना बहुत ही आसान है हम आपको यहां एसबीआई मैं ऑनलाइन केवाईसी करने का प्रोसेस समझाएंगे आपको नीचे बताए हुए स्टेट को फॉलो करके केवाईसी कर सकते हैं।

1- सबसे पहले आपको www.onlinesbi.com पर क्लिक करे इसके बाद आप SBI की साइट पर पहुँच जाओगे।

2- इसके बाद जब आप इस लिंक पर क्लिक करते है तो आप SBI की साइट पर आ जाओगे यहाँ आपको Personal Banking के नीचे login new version का ऑप्शन दिखाई देगा जैसा आप फ़ोटो में देख सकते है।

KYC full form in hindi
KYC full form in hindi

3- आपको इसपर क्लिक करे अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डाल लें इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।

KYC full form in hindi
KYC full form in hindi

4- यहाँ आपको लेफ्ट साइड में e-services का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने फिर एक नया पेज खुल जायेगा।

KYC full form in hindi
KYC full form in hindi

5- यहाँ पर आपको Update Adhaar with Bank account(CIF) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है आइल बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जैसा आप नीचे देख सकते है।

KYC full form in hindi
KYC full form in hindi

6- यहाँ आपको Profile Password के सामने खाली जगह में अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालें और नीचे Sumbit पर क्लिक कर दे और फिर आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।

KYC full form in hindi
KYC full form in hindi

7- इसके बाद आपको यहाँ Adhaar Number के सामने अपना आधार कार्ड नंबर डाल दे और Confirm Adhaar Number डाल कर Sumbit कर क्लिक करे।

KYC full form in hindi

8- इसके बाद आपके सामने Turm or Comditiom पर टिक करके Sumbit कर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने Successfully का नया पेज खुल जायेगा जैसा आप नीचे देख सकते है।

KYC full form in hindi
KYC full form in hindi

9- आपका आधार कार्ड Successfully लिंक हो गया है।

KYC करने से क्या फायदा होता है?

  • यह सुविधा सभी ग्राहकों के लिए फ्री होती है।
  • बैंक को अपने ग्राहकों को ढूढने में मदद होती है।
  • KYC के माध्यम से बैंक को अपने ग्राहक की सही जानकारी प्रदान होती हैं।
  • KYC से बैंक के साथ धोखाधड़ी होने की संभना कम हो जाती है।
  • भारतीय रिजर्व बैंक KYC के माध्यम से ही बैंक के सभी लेनदेन पर नजर रख पाती है।
video credit by:- Har study

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल? (FAQs)

Q. क्या केवाईसी सत्यापित सुरक्षित हैं?

Ans. इसका जबाब है “हाँ” क्योंकि दोस्तो भारतीय रिजर्व बैंक के बाद सभी बैंकों में केवाईसी होना अनिवार्य हो गया इससे बैंक और ग्राहक दोनों धोखाधड़ी से सुरक्षित रहते है।

Q. व्हाट इस केवाईसी फॉर्म इन बैंक?

Ans. दोस्तों KYC Full Form in Hindi मतलब नो योर कस्टमर होती है (Know Your Customer) इसी बैंक किया अन्य कंपनी द्वारा अपने ग्राहक से लेनदेन की प्रक्रिया होने से पहले आपसे आपकी पूरी जानकारी नाम, पता, जैसी जानकारी लेते है जिससे बैंक और ग्राहक दोनों फ़्रॉड से बचें रहे।

Q. क्या आधार कार्ड केवाईसी के लिए पर्याप्त है?

Ans. बैंक में KYC के लिए आधारकार्ड नही होने पर आप किसी भी दो आईडी प्रूफ से करा सकते है लेकिन आधारकार्ड पर सभी जानकारी होती है इसलिए इसे भारत मे सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है।

इन्हें भी पढ़ें?

GST का फुल फॉर्म?
PhD का फुल फॉर्म?
स्टूडेंट का फुल फॉर्म क्या हैं?
UPI का फुल फॉर्म?

Conclusions

तो दोस्तो आज का KYC Full Form in Hindi यह जानकारी आपको कैसी लगी आशा करते है यह जानकारी आपको पंसद आयी होगी तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे जिससे अधिक लोगो को यह जानकारी प्राप्त हो दोस्तो ऐसी ही नई नई जानकारी पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग (Blog) से जुड़े रहे।

Leave a Comment