Spam Call Meaning In Hindi | स्पैम कॉल का क्या मतलब होता है?

Rate this post

Spam Call Meaning In Hindi, स्पैम कॉल क्या है,स्पैम कॉल को कैसे रोके,क्या स्पैम कॉल खतरनाक है,स्पैम कॉल क्यों होते हैं,स्पैम कॉल फ़िल्टर करें संदिग्ध स्पैम कॉल्स को आपको परेशान करने से रोकें,स्पैम के प्रकार,स्पैम रिपोर्ट,स्पैम रिपोर्ट आदि-

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है। हमारी आज की Spam call meaning in hindi या spam meaning in hindi इस नई पोस्ट में क्या आप स्पैम कॉल से संबंधित जानकारी के लिए ही हमारी इस ब्लॉग पर आए हैं। अगर हां तो आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम Spam call से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हैं। तो आप इस पोस्ट को एक बार पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि हमने आपको Spam call meaning in hindi या spam meaning in hindi से जुड़ी सभी जानकारी आज की इस पोस्ट में दी है तो बिना समय गवाएं आगे पढ़ें-

Spam Call meaning in hindi:-

आज ज्यादातर सभी लोग स्मार्ट फोन यूज़ करते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं और आप भी स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपके साथ भी कई बार अलग-अलग कंपनियों द्वारा कॉल आते होंगे जिनसे आपका वास्तब में कोई संबंध नहीं होता है लेकिन वो कॉल आपको अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए या फिर जैसे हेल्थ इंश्योरेंस कार, इंश्योरेंस, होम, लोन जैसी सर्विस लेने के लिए आपको फोर्स करते रहते हैं। कुछ नहीं तो अपनी ही किसी सुविधा का प्रचार करते रहते हैं। अगर उन्हें ब्लॉक कर दिया जाए तो फोन से कॉल करते हैं। इन दिनों लगभग सभी देश इस spam call meaning in hindi से जूझ रहे हैं।

spam call का क्या मतलब होता है?

Spam Call meaning in hindi
Spam Call meaning in hindi

स्पैम कॉल का मतलब होता है जैसे कि इंटरनेट पर सभी के लिए अपना एक अलग कानून होता है और सभी को उस कानून का पालन करना जरूरी होता है। कुछ यूजर इस कानून का पालन नहीं करते हैं।

इसके खिलाफ कुछ काम करते हैं तो उसे ही spam कहा जाता है जैसे-हेल्थ इंश्योरेंस होम लोन कार लोन प्रोडक्ट प्रमोद करके या फिर अलग-अलग टाइप की कंपनियों के लोग आपकी पेप्सी का ना ध्यान रखते हुए आपको बार-बार परेशान करते हैं।

आपको इस टाइम कॉल ,मैसेज स्पैम ईमेल ये सभी स्पैम में आते हैं किसी भी कंपनी का प्रचार करना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन किसी की पृथ्वी का ध्यान ना रखते हुए लोगों को इरिटेट करते हुए बार-बार और गलत तरीके से अपने प्रोडक्ट या फिर सर्विस को प्रमोट करने को स्पैम कहा जाता है।

लेकिन किसी की प्राइवेसी का ध्यान ना रखते हुए लोगों को इरिटेट करते हुए बार-बार और गलत तरीके से अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने को स्पैम कहा जाता है।

इसे भी पढ़े- Scammer Meaning In Hindi | Scammer का अर्थ क्या होता है?

Meaning of spam call in Hindi

जैसे की आप में से ज्यादातर लोगों को पता ही होगा कि Truecaller नाम का एक ऐप है जो कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। ये सभी स्पैम कॉल्स को रोकने में मदद करता है।और ये Truecaller एप ऑटोमेटिक ही आपके फोन पर आने वाली सभी Spam Call को ब्लॉक कर देता है।

अपने सरवर के माध्यम से Truecaller ऐप की एक रिसर्च के अनुसार सभी Spam Call का पता लगाया गया है। उस रिसर्च में भारत नंबर वन पर आता है। इस Spam Call के मामले में अगर एवरेज लगाया जाए तो आज भारत में सभी स्मार्टफोन के यूजर्स के पास महीने में लगभग 15 से 20 Spam Call आती हैं।

और कभी-कभी कुछ Spam Calls ऐसे भी फ्रॉड करते हैं जिनसे स्मार्ट फोन चलाने वाली योजनाओं को काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। अगर आप इन सभी Spam Call से परेशान हो चुके हैं और आप इन स्पेन खोलो को रोकना चाहते हैं तो आप Truecaller ऐप का इस्तेमाल करके इन Spam Call को रोक सकते हैं।

या फिर आप DND mode का इस्तेमाल करके भी इन सभी Spam Call को रोक सकते हैं?

Caller Id and Spam Protetion Meaning in Hindi

What is TRAI in Hindi – TRAI का मतलब होता है जैसे कि ,मोबाइल, टावर ,सिम से रिलेटेड जो भी गतिविधियां होती हैं, उस को कंट्रोल करने का एक डिपार्टमेंट बनाया जाता है जिसे TRAI के नाम से जाना जाता है। TRAI ने Spam Call, Spam Message, spam Mail, के खिलाफ सख्त कानून भी बनाए हैं। TRAI ने सभी सिम यूजर्स को बहुत सारी ऐसी फैसिलिटी भी दी हैं

जिनकी मदद से सभी यूजर्स स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं, लेकिन बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण वो इन ऑनलाइन फ्रॉड में फंस जाते हैं। TRAI के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति Spam करते हुए पकड़ा जाए तो उसे कड़ी से कड़ी सजा भी भुगतनी पड़ती है।

इसे भी पढ़े- Corn Flour Meaning In Hindi | Corn Flour क्या होता है?

स्पैम कॉल्स क्यों आती हैं

आपको स्पैम कॉल मिलने के कई कारण हो सकते हैं। कुछ सामान्य कारणों को नीचे बताया गया है

1. डेटा ब्रीच के माध्यम से आपका फोन नंबर प्राप्त किया जा सकता है, जो बढ़ते दिनों में बढ़ती जा रही है।
2. आपका फोन नंबर सार्वजनिक निर्देशिकाओं या वेबसाइटों पर सूचीबद्ध हो सकता है, जिससे स्पैमर्स को आसानी से मिल जाता है।
3. आपने फर्जी वेबसाइट या फिशिंग ईमेल जैसे अविश्वसनीय स्रोत से अनुचित तरीके से अपना फोन नंबर साझा कर दिया हो सकता है।
4. स्पैम कॉल टेलीमार्केटर या धोखाधड़ी करने वालों द्वारा बेतरतीब डायलिंग का परिणाम हो सकते हैं।

चाहे कुछ भी कारण हो, फोन पर किसी अज्ञात नंबर से कॉल आने पर सावधान रहना और किसी भी व्यक्तिगत जानकारी को साझा न करना बहुत महत्वपूर्ण है।

Spam Call से कैसे बचे?

स्पैम कॉल्स से बचने के लिए कुछ तरीके हैं जिनसे आप आसानी से सभी स्पायकॉल स्पैम, ईमेल, स्पेन, sms. आदि से बच सकते हैं।

1. आपको सबसे पहले फोन पर आए मैसेज और यह मेल दोनों में से किसी भी तरह के लिंक पर क्लिक करने से पहले एक बार अच्छे से सोचना चाहिए कि जो लिंक आपके फोन पर आया है वह आप के काम से रिलेटेड है या नहीं?

2. स्पेंड करने वाली आपकी फोन और ईमेल पर कुछ ऑफर देकर मैसेज करते हैं और उस मैसेज में एक लिंक दिया होता है जिस पर आपको क्लिक करने को बोलते हैं पर आपको ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।

3. आप कभी भी मैसेज पर दिए गए लिंक से शॉपिंग ना करें। जब कभी भी आप शॉपिंग करें तो डायरेक्ट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से ही करें।

4. अगर कभी भी आपके पास कोई ऐसा कॉल आया जिसमें वह आपसे आपके बैंक अकाउंट की जानकारी मांगे तो समझ लेना कि एक फ्रॉड कॉल है क्योंकि बैंक कभी भी आपके अकाउंट की जानकारी नहीं मांगता है क्योंकि बैंक के पास तो आपकी अकाउंट की पूरी जानकारी पहले से ही मौजूद होती है।

5. आपको कभी भी अपने बैंक अकाउंट के पासवर्ड को इधर-उधर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़े- Divorce Meaning In Hindi | तलाक का मतलब क्या है?

स्पैम कॉल्स को कैसे ब्लॉक करें?

स्पेंड कॉल को ब्लॉक करने के लिए अपने फोन में आपको एक कॉल ब्लॉक के नाम का ऐप डाउनलोड करके सभी स्पेंट कॉल को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं। Exmaple.Truecaller का नाम तो आपने सुना ही होगा।

यह भी एक मोबाइल ऐप है जो कि प्ले स्टोर से बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करके अब इसका भी इस्तेमाल स्पैम कॉल को ब्लॉक करने में कर सकते हैं। यह सभी इस पर कॉल से बचाने के लिए बनाया गया एक ऐप है

Spam Call Block Settings?

अगर आप अपने फोन की सेटिंग से ही इस पर कॉल को ब्लॉक करना चाहती हो तो अपने मोबाइल फोन ऐप में जाकर कॉल लॉग में जाके आप जिस भी स्मार्ट कॉल नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं, उससे लोंग प्रेस करके ब्लॉक वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।

और साथ रिपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ओके बटन पर ओके कर दीजिए। इसके बाद आपका स्पैम कॉल्स वाला जो नंबर है, वह ब्लॉक हो जाएगा।

Spam Messages को कैसे ब्लॉक करे ?

स्पैम मैसेज को ब्लॉक करने के लिए मैसेज ऐप को ओपन करें और फिर इसमें कॉल्स वाला मेथड फॉलो करें। इस प्रोसेस को फॉलो करके आप स्पैम मैसेज को आसानी से ब्लॉक कर सकती हैं।

इसे भी पढ़े- I Need You Meaning In Hindi | I Need You का मतलब क्या है?

DND क्या होता है – What is DND

DND का फुल फॉर्म होता है DO NOT DISTURB जब आप इसको ऑन कर लेते है Enable कर लेते हैं। अपने फोन में फिर जितने भी कॉल आएंगी आपके फोन में उस टाइम आपके फोन में कोई भी रिंगटोन नहीं बजेगी और साथ ही साथ आपके फोन का वाइब्रेट होना भी बंद हो जाएगा।

DND के जरिए स्पैम कॉल्स को कैसे ब्लॉक करें?

DND के जरिए अगर आप सभी इस पर कॉल को ब्लॉक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप DND MODE को ऑन करें।उसके बाद आप जिस नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं उसके लिए आपको अपने नंबर से 1909 पर कॉल करें। DND को इनेबल करने के लिए कॉल पर DND मोड को ऑन करने के लिए आप अपने मोबाइल के मैसेज में जाइए और उसमें 1909 पर स्टाफ जीरो लिख कर सेंड कर दें। उसके कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर DND MODE स्टार्ट हो जाएगा।

Spam Call के नुकसान ?

इस पर कॉल से होने वाले नुकसान निम्नलिखित प्रकार के होते हैं जैसे-

  1. स्पैम कॉल के जरिए आपका अकाउंट खाली हो सकता है।
  2. स्पैम कॉल्स के जरिए आप की पूरी डिटेल चोरी हो सकती है।
  3. स्पेंड करने वाले लोग आपको बार बार कॉल करके परेशान करते हैं।
  4. स्पैम कॉल करने वाली आपको अनचाहे प्रोडक्ट खरीदने को फोर्स करते हैं।
  5. स्पर्म करने वाले व्यक्ति आपके पास कॉल करके आपका टाइम वेस्ट करते हैं उस चीज के लिए जिसकी शायद आपको जरूरत भी नहीं होती है।
  6. स्पैम कॉल्स करके लोगों को जबरजस्ती कुछ सर्विसेस प्रोवाइड करते हैं जो उन्हें पसंद ना होने के बावजूद भी फिर भी वह बार-बार कॉल करके उन्हें ऑफर दे देते रहते हैं।

इसे भी पढ़े- My Pleasure Meaning In Hindi | My Pleasure का मतलब क्या है?

स्पैम के प्रकार – Types of spam call?

स्पैम निम्नलिखित प्रकार के हो सकते हैं जैसे-

#1. फिशिंग ईमेल –

फिशिंग ईमेल एक प्रकार का स्पर्म साइबरक्रिमिनल द्वारा एक साथ बहुत से लोगों को मैसेज या फ़ोन कॉल्स करने का जरिया होता है। फिशिंग सबसे सरल प्रकार का साइबर हमला cyber-attack है और साथ ही साथ cyber-attack सबसे खतरनाक और इफेक्टिव भी होता है क्योंकि एक ग्रह पर सबसे कमजोर और शक्तिशाली कंप्यूटरों पर हमला कर सकता है।

#2 . ईमेल स्पूफिंग-

ईमेल स्पूफिंग एक Legal Sender ईमेल की कॉपी करके आपसे उस मेल पर एक्शन लेने के लिए कहते हैं जैसे-

आप के कटे हुए चालान के पेमेंट की रिक्वेस्ट
आपके पासवर्ड को रिसेट करने की रिक्वेस्ट
आपके अकाउंट को वेरीफाई करने की रिक्वेस्ट

#3. Tech Support Spam-

Tech Support Spams में, Spam message संकेत देता है कि आपको कोई तकनीकी समस्या है और आपको फ़ोन नंबर पर कॉल करके या मैसेज में किसी Link पर क्लिक करके तकनीकी सहायता से संपर्क करना चाहिए

ईमेल स्पूफिंग की तरह, इस प्रकार के Spam अक्सर होते हैं और Microsoft जैसी बड़ी Cybersecurity कंपनियों Malwarebytes जैसी साइबर सुरक्षा कंपनी से हैं।

अगर आपको लगता है कि आपके Computer, Tablet या Samartphone में कोई तकनीकी समस्या या Malware है,
तो आपको हमेशा उस कंपनी की Official Website पर जाकर चेक करना चाहिए , जिसे आप Legal Contact Information की सहायता से आपको पूरी जानकारी मिल सकती हैं।

Remote Tech Support में अक्सर आपकी सहायता के लिए आपके कंप्यूटर तक पहुँचने के लिए Remote Access शामिल होता है, और साथ ही साथ आप गलती से किसी Tech Support Scammer को पहुचने नही देता है

#4. Current Events Spam-

इस पर मैसेज में आप का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अधिकतर hot topic का ही प्रयोग किया जाता है जो उस समय फ्यूचर में पॉपुलर चलता हो। उस टॉपिक पर ही आपको मैसेज वगैरा आते हैं जैसे-

सन 2020 में जब कोवेट महामारी का सामना पूरा देश कर रहा था तब इस Spammar ने इस मैसेज में बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी आदि से संबंधित मैसेज भेजे थे। उस समय इस बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी के जरिए बहुत से spam हुए थे।

सन 2020 के ही दौरान एक नया और पॉपुलर spam विषय सामने आया जिसे शायद आप जानते भी हो Small Businesses के नाम से और फाइनैंशल के नाम से साथ ही साथ spamar अंत में बैंक खाते का विवरण भी मांगा था ।

इसीलिए हम आपको चेतावनी दे रहे हैं कि समाचार सुर्खियों में आकर्षित हो सकते हैं, लेकिन संभावित संदेशों से संबंध ना रखना उन से सावधान रहने की कोशिश करें।

#5. Advance-fee Spams-

इस प्रकार का Spam Financial Reward का वादा करता है और यह Advance Cash बड़ी राशि को अनलॉक करने के लिए किसी प्रकार का Processing Fee या बकाया राशि है एक बार भुगतान करने के बाद फेर वो गायव हो जाते है

एक समान प्रकार के Spam में Sender के साथ शामिल होता है जो परिवार का सदस्य होने का नाटक करते है
जो मुसीबत में है और उसे पैसे की आवश्यकता है, लेकिन यदि आप भुगतान करते हैं, तो दुर्भाग्य परिणाम समान होता है।

#6. Spam Calls और Spam Texts-

क्या आपको कभी इस तरहे का Robocall आया है अगर हाँ तो हम आपको बता दें की ये भी एक Spam Call होता है
जो की एक Unknown Sender का एक Text Message होता है जो आपसे किसी Unknown Link पर क्लिक करने को कहेता है

आप इसको Text Message Spam या “Smishing,”भी कहे सकते है, जो SMS और फ़िशिंग का Combination होता है यदि आप अपने Android phone पर Spam Call और टेक्स्ट प्राप्त कर रहे हैं,

तो अधिकांश major carriers आपको स्पैम की Report करने का विकल्प देते हैं। Mobile Spam से निपटने के लिए और आपको स्कैमर्स से सतर्क रहना चाहिए।

#7. मालस्पैम या Malware Spam-

Malware Spam या Malicious Spam को मालस्पैम कहा जाता है जो आपके डिवाइस पर Malware Deliver करता है। किसी Link पर क्लिक करने या Email Attachment खोलने वाले (Unsuspecting Readers) के अंत में Ransomware, Bots, Spyware, Trojans, info-Stealers, Cryptominers और Keyloggers सहित कुछ प्रकार के मैलवेयर होते हैं

इसे भी पढ़े- Student Ka Full Form- स्टूडेंट का फुल फॉर्म क्या हैं? (2023)

लोगो ने यह भी पूछा (FAQ)

Q. स्पैम कॉल क्या है?

“स्पैम कॉल”: एक अनचाहे फोन कॉल जो आमतौर पर स्वचालित डायलिंग सिस्टम या पूर्व-रिकॉर्डेड संदेशों के माध्यम से विज्ञापन, (Advertisement) उत्पाद या सेवा की बिक्री, या घोटाले का संचालन करने के उद्देश्य से किया जाता है। यदि व्यक्तिगत जानकारी साझा की जाती है तो यह उपद्रव और संभावित रूप से हानिकारक हो सकता है। अनजान नंबरों से कॉल आने पर सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

Q. क्या स्पैम कॉल खतरनाक है?

स्पैम कॉल खतरनाक हो सकते हैं यदि उनका उपयोग घोटालों को संचालित करने या पहले से न सोचे गए पीड़ितों से व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है। अज्ञात नंबरों से कॉल प्राप्त करते समय और किसी भी व्यक्तिगत जानकारी को साझा करने से बचने के लिए सतर्क रहना महत्वपूर्ण है।

इन्हे भी पढ़े?

Define Meaning In Hindi | Define का अर्थ क्या होता है?
Resume Meaning In Hindi | रिज्यूम का मतलब क्या होता है
Debit Meaning In Hindi | डेबिट का मतलब क्या होता है?

निष्कर्ष-

तो आप सभी लोगो को हमारी आज की Spam call meaning in hindi या spam meaning in hindi की पोस्ट कैसे लगी मुझे उम्मीद है की आपको Spam call से जूडी पूरी जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी

लेकिन फेर भी अगर आप लोगो के किसी भी तरहे के कोई भी सबाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है हम आपके कमेंट का इंतज़ार करेगे .Thank you everyone!

Leave a Comment