Thank you का जवाब क्या दें? Thanks Ka Reply Kya De 18 Tips

3/5 - (4 votes)

thank you ka reply kya de, thanks ka reply kya de, thank you ka reply kya de in english, thank you so much ka reply kya de, thanks ka reply kya de in english-

हेलो दोस्तो आप सभी का एक बार फिर से Productvisits.com में स्वागत है आज का यह आर्टिकल Thanks Ka Reply Kya De इसके बारे में है आप सभी ने अपने जीवनकाल में आपसे या किसी और से Thank You शब्द जरूर सुना होगा मगर आपने कभी सोचा है कि हमे इसका क्या रिप्लाई दे जिससे सामने वाले व्यक्ति को अच्छा लगा। 

अब आपके मन मे सवाल होगा अगर कोई आपसे Thank You बोलता है तो आप उसे Wel Come जबाव दे सकते है तो दोस्तो यह बात उस समय जिस परिस्थिति में आपसे थैंक यू बोला गया है यह उस पर निर्भर करती है क्योकि इसके अलग अलग परिस्थिति में अलग अलग रिप्लाई हो सकते है और क्या रिप्लाई दे जिससे सामने वाले को अच्छा लगा।

तो दोस्तो इसके लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए जिससे हम आपको अच्छे से समझा सके तो दोस्तो यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको किसी थैंक यू का रिप्लाई क्या दे ,इसके बाद किसी और आर्टिकल को पढ़ने की आवश्यकता नही होगी,। और अगर आप देश दुनिया से अवगत रहना चाहते है तो TheTazanews24 से जुड़ सकते है ।  Thank You ka Reply kya de English main, Thank You So Much Ka Reply Kya De, Thanks Ka Reply Kya De इससे जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से जानते है।

Thank You Ka Reply Kya De in hindi 2023?

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते है Thank You एक इंग्लिश शब्द होता है जिसका रिप्लाई भी आपको इंग्लिश में wel come या सामने वाले के द्वारा बोला गया Thank You कार्य पर निर्भर करता है Thanks You का हिंदी मतलब धन्यवाद होता है अब आपको किस समय थैंक यू का क्या रिप्लाई देना है इसे नीचे विस्तार से बताया है।

Thanks ka Reply Kya De?

दोस्तो जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया था थैंक्स या थैंक यू यह सभी का रिप्लाई आपको क्या देना है तो इसके लिए आप अलग अलग रिप्लाई का भी प्रयोग कर सकते है इसके लिए आपको नीचे 15 से भी अधिक रिप्लाई देने के तरीके के बारे में विस्तार से बताया है।

Thank You so Much ka Reply kya De लिस्ट इन हिंदी

दोस्तो इस आर्टिकल में Thanks Ka Reply Kya De इससे जुड़े 15 से भी अधिक Reply देने के तरीके के बारे में बताया है आपको किस कैसी स्थिति में क्या रिप्लाई देना चाहिए यह भी विस्तार से समझाया है।

  • Your Very Welcome
  • Your Welcome
  • Welcome
  • Don’t Mention It
  • No Problem
  • Anytime
  • No Worries
  • Glad To Help
  • My Pleasure
  • Its My Pleasure
  • That’s All Right
  • Not At All
  • Mation Not
  • I am Happy to Help
  • It was Nothing
  • Anything for You
  • It Was The Least I Could Do
  • I Know You’d Do The Same for Me

इसे भी पढ़े- Landmark Ka Matlab Kya Hota Hai | लैंडमार्क किसे कहते हैं?

#Welcome?

Thanks ka reply kya de
Thanks ka reply kya de

दोस्तो वेलकम का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है क्योंकि यह शब्द ऐसा होता है जिसका उपयोग छोटी से छोटी बात के लिए किया जाता है अगर आप किसी की छोटी मदद करते है उदाहरण के लिए अगर आप दो दोस्त और अगर आपका दोस्तो आपसे कॉल करने के लिए मोबाइल माँगता है और वह आपको थैंक्स, या थैंक यू कहता है तो ऐसे में आप अपने दोस्त को welcome बोल सकते है।

वेलकम का मतलब होता है स्वागत है जिससे सामने वाले में मन मे आपके लिए अधिक प्रेम बढ़ जाता है क्योंकि इसके माध्यम से आप सामने वाले व्यक्ति के द्वारा परेशान नही हुए और उसकी मदद करके आपको अच्छा लगा।

#Your Welcome?

दोस्तो जब भी आप किसी की सहायता करते है और सामने वाला व्यक्ति आपसे थैंक्स या थैंक यू कहता है तो आपको उसके Thanks Ka Reply देते हुए उस व्यक्ति को your welcome कहना चाहिए या अगर कोई आपसे Thank You So Much कहता है तो ऐसे में भी आपको your welcome ही कहना चाहिए your welcome का मतलब होता है आपका स्वागत है।

दोस्तो उदाहरण के लिए समझ लेते है अगर आप ट्रैन में सफर कर रहे है और कोई और आपसे आपकी सीट पर बैठने को बोले और आप उसे अपने पास बैठा लेते है जिसके बाद वह व्यक्ति आपसे Thank You So Much कहता है तो आपको उसे your welcome कहना चाहिए जिससे सामने वाले कि नजरो में आपके लिए इज्जत और भी अधिक बढ़ जाती है।

#Your Very Very Welcome?

दोस्तो अगर आप किसी भी व्यक्ति के कार्य को करने के लिए मदद करते है और वह आपको थैंक्स, थैंक यू, या थैंक यू सो मच कहता है तो आपको उसके thanks ka reply kya de तो आपको your very very welcome कहना चाहिय इसका मतलब समझे तो आप सामने वाले व्यक्ति की मदद करके बहुत अच्छा लगा।

उदाहरण के लिए समझे तो अगर आप बाइक से कही जा रहे है और आपको कोई रोकर लिफ्ट मांगता है और आप उसे उसकी मंजिल तक छोड़ते है तो सामने वाला आपको थैंक यू सो मच कहता है तो आपको इसका जबाव हमेशा your very very welcome देना चाहिए या आप किसी की ज्यादा बड़ी मदद करते है और वह आपको थैंक्स बोले तो आपको यही जवाब देना चाहिय।

अगर आप ऐसा बोलते है तो इसका मतलब है सामने वाले के मन मे आपके लिए प्रेम की भावना जगी जिससे आपके और सामने वाले से आपकी मित्रता होने के चाँस अधिक होते है।

#Don’t Mention It

दोस्तो जब आप अपने करीबी या घर वाले कि कोई भी मदद करते है जिसके बदले में आपसे वह Thank You बोलते है तो दोस्तो ऐसे में आपको सामने वाले से Don’t Mention It कहना चाहिय इसका मतलब होता है थैंक यू मत कहो इसकी कोई जरूरत नही है।

उदाहरण समझे तो अगर आपका कोई करीबी दोस्त और उसे आपकी सहायता की अवश्य जरूरत है और आप अपने दोस्त की मदद करते है तो वह आपसे Thank You कहता है तो आपको उसे Don’t Mention It कहना चाहिए जिससे आप दोनों की दोस्ती के प्रति अधिक प्यार बढ़ता है।

#No Problem

दोस्तो अगर आप किसी अनजान व्यक्ति की मदद करते है जिससे वह आपको Thank You कहता है तो ऐसे में आप उसे रिप्लाई में No Problem शब्द का उपयोग कर सकते है जिसका अर्थ होता है कोई दिक्कत या कोई बात नही है।

उदाहरण के लिए समझे तो अगर आप ATM पर पैसे निकालने गए है और कोई दूसरा व्यक्ति आपसे आकर बोले पहले मुझे निकलने दो और आपको उसे पैसे निकालने देते है तो अगर वह व्यक्ति आपसे थैंक्स या थैंक यू कहता है तो आपको रिप्लाई में उसे No Problem कहना चाहिए जिससे आपके सामने वाले व्यक्ति के मन मे आपके लिए अच्छाई की भावना उत्पन्न होगी।

इसे भी पढ़े- Free Fire Ka Baap Kaun Hai | फ्री फायर का बाप कौन है?

#Anytime

दोस्तो अगर कोई व्यक्ति आपसे कोई काम करवाता है और आप उस व्यक्ति का काम उसके दिए हुए समय पर करते है तो वह आपको Thank You बोलता है तो ऐसी परिस्थिति में आप उसे Anytime भी बोल सकते है क्योकि Anytime का मतलब होता है मैं आपकी सहायता के लिए हमेशा तैयार हूँ।

उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर आपकी मोबाइल की शॉप है और कोई व्यक्ति आपसे मोबाइल ठीक कराने आया और उसके दिए हुए समय पर उसका मोबाइल ठीक कर दिया तो वह आपको थैंक्स कहता है तो आप उसे Anytime कह सकते है।

#No Worries

दोस्तो अगर आप किसी व्यक्ति की मदद करते है जिसमे आपको अपनी मेहमत के साथ उसकी मदद करना होती है तो वह आपको Thanks या Thank You बोलता है तो आप उसे बदले में No Worries रिप्लाई दे सकते है No Worries का मतलब होता है कोई बात नही या कोई फिक्र की बात नही होता है।

उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर आपका कोई दोस्त है और वह जो किसी वहज से मुसीबत में पड़ गया है और आप अपने दोस्त की मदद करते है तो वह आपको Thanks या Thank You कहता है तो ऐसी परिस्थिति में आपको No Worries यूज़ करना चाहिए।

#Glad To Help

दोस्तो अगर आपका कोई बुसिनेस या किसी शॉप को चलाते है और आपका ग्राहक आपको Thank You बोलता है तो आपको Glad To Help शब्द कहना चाहिए इसका मतलब होता है सहायता करके खुशी मिली ।


उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर आपका किसी तरह का कोई बुसिनेस है और आपके द्वारा दी जाने वाली सर्विस से आपके ग्राहक को खुशी मिलती है तो वह आपको Thank You कहता है तो आपको Thanks Ka Reply Kya De यह सोचने की आवश्यकता नही है आपको रिप्लाई में Glad To Help बोलना चाहिए।

जिससे ग्राहक और बुसिनेसमैन दोनों के अच्छे रिलेशन बनते है और आगे तक दोनों एक दूसरे के साथ बुसिनेस करना चाहते है।

#My Pleasure

दोस्तो जब आपके द्वारा किसी अपने के लिए घर वाले या मेहमान के लिए आप मेहमान नवाजी करते है जिससे वह खुश होकर आपसे Thanks या Thank You बोलते है तो आपको ऐसे में My Pleasure कहना चाहिए इसका मतलब होता है मेरी खुश किस्मती या मेरा सौभाग्य है की मैं आपके किसी काम आया।

उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर आपके घर पर कोई मेहमान आया और आपने उनकी बहुत खातिर तवाज़ा की और वह मेहमान आपसे खुश होकर Thanks कहते है तो आपको ऐसी परिस्थिति में My Pleasure कहना चाहिए इससे आपके मेहमान के प्रति आपका सम्मान अधिक हो जाता है जिससे वह आपको लंबे समय तक याद रखते है।

#That’s All Right

दोस्तो अगर आपसे कोई व्यक्ति कुछ माँगता है और कुछ समय के बाद वह आपको लौटा देता है और साथ मे आपसे Thank You कहता है तो आपको रिप्लाई मे That’s All Right कहना चाहिए और इसका मतलब “सब ठीक है” होता है।

उदाहरण के तौर पर समझे तो मान लो आपका कोई दोस्त है और उसे कही जाने के लिए बाइक की आवश्यकता पड़ी तो वह आपकी बाइक ले जाता है और जब वह वापस आता है और आपको बाइक देते समय Thanks या Thank You बोलता है तो आपको उसे रिप्लाई मे That’s All Right कहना चाहिए जिससे आपके दोस्त के प्रति आपकी और भी इज्जत होगी।

#Not At All

दोस्तो कोई व्यक्ति ऐसा है जो अपना काम कर रहा है और वह करने में असफल रहता है और आप उसका काम बहुत आसानी से कर देते है जिसके बदले वह आपसे Thank You बोलता है तो आपको रिप्लाई में Not At All कहना चाहिए इसका मतलब होता है “कोई बात नही या कोई परेशानी नही”

उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जो अपने सामान को किसी गाड़ी में चढ़ा रहा है और वह उसे नही चढ़ा पा रहा है और अगर आप उसकी मदद करके उसे चढ़ा देते है तो वह आपको Thanks कहता है तो आपको उसे Not Al All कहना चाहिए इससे सामने वाले व्यक्ति में मन मे आपके प्रति और भी सम्मान बढ़ जाता है।

#Mation Not

दोस्तो अगर आपसे कोई Thanks या Thank You कहता है तो रिप्लाई में आप उसे Mantion Not कह सकते है इसका मतलब होता है जिक्र या उल्लेख नही करना।

उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर आपके परिवार में कोई बड़ा भाई या बहन का कोई भी छोटा मोटा काम करते है तो वह आपको Thanks कहते है इसका रिप्लाई आपको Mention Not कहकर देना चाहिए।

#I am Happy to Help

दोस्तो अगर आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार की कोई मदद करते है जिससे आपको खुशी मिलती है तो ऐसे में अगर सामने वाला व्यक्ति आपसे Thank You बोलता है तो आपको उसे रिप्लाई में I am Happy to Help कहना चाहिए इसका मतलब होता है “मुझे आपकी मदद करके खुशी मिली

उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर कोई मेहमान आपके घर आता है और आप उनकी किसी तरह की कोई मदद करते है और वह आपको थैंक्स कहते है तो आपको रिप्लाई में I am Happy to Help कहना चाहिए इससे सामने वाले व्यक्ति के मन मे आपके प्रति अधिक प्रेम बढ़ जाता है।

#It was Nothing

दोस्तो किसी की आपने मदद की और वह ऐसा काम था जिसे आपने बहुत कम समय मे कर दिया तो ऐसे में अगर सामने वाला व्यक्ति आपको Thank You कहता है तो सामने वाले को आपको It was Nothing कहना चाहिए इसका मतलब होता है “यह कुछ भी नहीं था”

उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर कोई व्यक्ति आपका मोबाइल केवल किसी से बात करने के लिए माँगता है और वह आपको तुरन्त वापस कर देता है और वह आपको थैंक्स बोलता है तो आपको उसे रिप्लाई में It was Nothing कहना चाहिए जिससे सामने वाले कि प्रति आप और भी अच्छे हो जाते है।

इसे भी पढ़े- Sacha Dharm Konsa Hai | सबसे सच्चा धर्म कौन सा है क्या है?

#Anything for You

दोस्तो कोई ऐसा इंसान जिसे आप अपने बहुत करीब मानते है और उसकी आप किसी तरह की कोई मदद करते है और वह आपको Thanks बोलता तो आपको उसे Anything for You बोलना चाहिए इसका मतलब होता है “तुम्हारे लिए कुछ भी”।

उदाहरण के तौर पर समझे आपकी कोई गर्लफ्रैंड है और उसे आपकी मदद की जरूरत होती है और आप उसकी मदद करते है और वह आपको Thanks कहती है तो रिप्लाई में आपको उसे Anything for You कहना चाहिए इससे आपके और आपकी गर्लफ्रैंड के बीच और भी प्यार बढ़ेगा।

#It Was The Least I Could Do

दोस्तो कोई ऐसा व्यक्ति जिसे आप कोई गिफ्ट देते है और वह आपको Thanks कहता है तो उस व्यक्ति को आपको It Was The Least I Could Do कहना चाहिय इसका मतलब होता है “यह कम से कम मैं कर सकता था”

उदाहरण के तौर पर मान लेते है आपका कोई दोस्तो है और वह आपके लिए बहुत मायने रखता है और आप उसे उसके जन्मदिन पर कोई बड़ा गिफ्ट देते है और वह आपको बदले में Thank You या Thanks कहता है तो उसे आपको It Was The Least I Could Do कहना चाहिए इससे आपके दोस्त को खुशी मिलेगी और आपकी दोस्ती और भी गहरी होगी।

#I Know You’d Do The Same for Me

दोस्तो आप किसी ऐसे व्यक्ति की मदद करते है जिससे आपको लगे कि आपकी जरूरत पड़ने पर सामने वाला व्यक्ति भी आपके साथ ऐसा ही करता और वह आपको Thank You कहता है तो आपको उसे I Know You’d Do The Same for Me कहना चाहिय इसका मतलब होता है “मुझे पता है कि आप मेरे लिए भी ऐसा ही करेंगे”

उदाहरण के तौर पर समझे तो कोई बच्चा आपका Classmate है और वह एक दिन किसी कारण स्कूल नही आया और वह उस दिन के बारे में आपसे जानकारी लेता है और आप उसे जानकारी देते है उसके बाद अगर वह आपसे Thanks कहता है तो उसे रिप्लाई में आपको I Know You’d Do The Same for Me बोलना चाहिए।

Thanks ka reply kya de in english?

अगर आपको कोई भी व्यक्ति Thanks या Thank You कहता है और आप सोच रहे है की इसका इंग्लिश में क्या जवाब दे तो जब भी कोई व्यक्ति आपको Thanks या Thank You बोलता है तो आप इसका रिप्लाई इंग्लिश में दे सकते है जिनमे से कुछ उचित जवाबो को नीचे लीस्ट किया गया है

  • Welcome
  • Your Welcome
  • Your Very Welcome
  • Don’t Mention It
  • That’s All Right
  • I am Happy to Help
https://www.youtube.com/watch?v=aRtjBxbB9N0
video credit by:- Yellow Words

इसे भी पढ़े- Duniya Ke Saat Ajoobe | 7 अजूबे के नाम फोटो सहित 2023

लोगो ने यह भी पूछा (FAQ)

Q. वेलकम के बाद क्या बोलते हैं?

इसका इंग्लिश में रिप्लाई I really appreciate it दे सकते है

Q. किसी को धन्यवाद कैसे बोले in English?

किसी की इंग्लिश में धनयबाद बोलने के लिए आप I appreciate it का इस्तेमाल कर सकते है?

Q. थैंक यू का रिप्लाई क्या देना चाहिए?

थैंक यू का रिप्लाई हमेशा Wel Come या You Are Wel Come कहकर करना चाहिए इसका मतलब होता है आपका स्वागत है।

Q. थैंक्स और थैंक यू में क्या फर्क है?

थैंक्स और थैंक यू में जायदा फर्क नहीं होता है मगर आप किसी एक व्यक्ति को धन्यबाद बोलते है तो आपको थैंक यू बोलना चाहिए और एक से जायदा व्यक्तियों को धनबाद बोन के लिए आपको थैंक्स बोलना चाहिए

Q. धन्यवाद कितने प्रकार का होता है?

धन्यबाद दो प्रकार के होते है पहला formal और दूसरा informal तरीका होते है अगर आप formal तरीके से धन्यबाद बोलना चाहते है तो आप Thanks, Thank you, Thank you very much आदि जैसे शब्दों का उपयोग कर सकते है

इन्हे भी पढ़े?

Andhbhakt Kise Kahte Hai | जानें अंधभक्त के 5 प्रकार
Affiliate Marketing Kya Hai | एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?
UP Ki Jansankhya Kitni Hai | उत्तर प्रदेश की जनसंख्या कितनी है
Duniya Ke Saat Ajoobe | 7 अजूबे के नाम फोटो सहित?

निष्कर्ष:-

तो दोस्तो आज की Thanks Ka Reply Kya De या Thanks Ka Reply Kya De English Main ऊपर यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके मन मे चल रहे सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे और दोस्तो हमने आपको यह भी समझाने की कोशिस की है आपको किस परिस्थिति में क्या रिप्लाई देना चाहिए तो दोस्तो आप भी हमारे द्वारा दी हुई जानकारी के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को Thanks का रिप्लाई दे सकते है।

और दोस्तो आज के हमारे इस आर्टिकल से आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो अपने दोस्तों और फैमिली को जरूर शेयर करें और हमारी वेबसाइट आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, आदि पर जरूर शेयर करें। Thank You दोस्तो

Leave a Comment