हेल्लो दोस्तो क्या आप भी अनवांटेड किट खाने के बाद कितने दिन बाद पीरियड आता है यही सर्च करते हुए यहाँ तक आये है तो आपको अनवांटेड किट से जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेगी इसलिए इसे अंत तक जरूर पढ़ें अनचाहे गर्ववस्था को रोकने के लिए अनवांटेड का इस्तेमाल अधिक होता है।
कई बार ऐसा होता है जब प्रेमी जोड़े (Couple) नवविवाहित जोड़े बिना किसी सुरक्षा के यौन संबंध बनाते है जिसकी बाद उन्हें प्रेग्नेंट होने का खतरा बढ़ जाता है आज के युग मे डरने की बात नही है अनचाहे बेबी (गर्भ) को रोकने के लिए आपको अनवांटेड किट का इस्तेमाल करना चाहिए अनवांटेड किट की सहायता से अनचाही प्रेग्नेंसी को रोका जाने का काम किया जाता है।
प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए अनवांटेड किट का भारत मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली दवाई है लकिन अभी भी अधिकतर लोगों को इसको इस्तेमाल करने की सही जानकारी नही है ज्यादातर लोग एक दूसरे की सलाह लेने पर इसका इस्तेमाल करना शुरू कर देते है और बाद में उन्हें कई तरह के साइड इफ़ेक्ट देखने को मिलते है।
कुछ महिलाएं ऐसी भी होती है जिन्हें मालूम नही होता कि अनवांटेड किट खाने के बाद कितने दिन बाद पीरियड आता है या अनवांटेड किट खाने के बाद कितने दिन बाद ब्लीडिंग आती है ऐसे अनवांटेड किट खाने की सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल की मदद से मिलेगी इस लिये इसे पूरा जरूर पढ़ें जिस से आप भी अच्छे से समझ पाए अनवांटेड किट खाने के बाद कितने दिन बाद पीरियड आता है।
अनवांटेड किट क्या है?
अनवांटेड किट मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड कम्पनी द्वारा महिलाओं के गर्ववस्था को रोकने के लिए बनाया गया प्रोडक्ट है इसके इस्तेमाल से महिला अनचाहे गर्व को समाप्त करती है यह आपको मार्केट में किसी भी फार्मेसी स्टोर पर बहुत आसानी से मिल जाएगा इसमे दो दवाइयों का मिश्रण मिफ्रेप्ररिस्टोंन (Mifepristone) और मिसोप्रोस्टल (Misoprostol) होता है।
मिफ्रेप्ररिस्टोंन टैबलेट बच्चेदानी में गर्व को बनाये रखने वाले फीमेल प्रोजेस्ट्रोन (progesterone) नामक हार्मोन्स को रोकने का काम करती है इसे खाने के 48 घंटे बाद मिसोप्रोस्टल टैबलेट का इस्तेमाल करना होता है यह बच्चेदानी में मौजूद गर्भाशय को सिकोड़ कर गर्ववस्था को बाहर निकलती है।
अनवांटेड किट खाने का तरीका?
अनवांटेड किट का इस्तेमाल करने से पहले आपको भोजन अवश्य कर लेना इसके बाद मिफेप्रिस्टोन (Mifepristone) टैबलेट से शुरुआत करनी चाहिए इसे आपको मुँह के द्वारा एक गिलास पानी के साथ निगल लेना है अगर आपको मिफ्रेप्ररिस्टोंन टैबलेट के सेवन से 30 मिनट के अन्दर उल्टी आती है तो तुरंत डॉक्टर से समपर्क करे।
इसके बाद आपको 36 से 48 घंटे के बाद आपको मिसोप्रोस्टल (Misoprostol) टैबलेट को मुँह के द्वार या योनी के अन्दर लेना होता है इस दवाई को खाने के बाद आपको उचित आराम करना चाहिए इसके सेवन के बाद आपको पेट दर्द या योनि से अधिक ब्लीडिंग होने की संभावना अधिक होती हैं।
अनवांटेड किट खाने के बाद कितने दिन बाद पीरियड आता है
दोस्तो जैसा कि अभी अपने ऊपर पढ़ा होगा अनवांटेड किट दो दवाइयों से मिलकर बनाई जाती है जिसका उपयोग महिला गर्ववस्था को रोकने के लिए करती है इसका असर आपको 4 से 6 हफ्ते के अन्दर आना शुरू हो जाता है कभी कभी ऐसा भी होता है अगले महावारी के सामान्य से थोड़े दिन पहले या थोड़े दिन बाद भी शुरू हो सकती है।
दोस्तो इसके बाद आपको अगली महावारी भी अवधि अधिक समय के बाद आती है तो ऐसे में आपको अपने चिकित्सक मदद से गर्ववस्था टेस्ट करवाएं अनवांटेड किट खाने से बच्चेदानी में बनने वाली प्रोजेस्टेरोन (Progesterone) चक्र को समाप्त करती है अनवांटेड किट का इस्तेमाल करने से बच्चेदानी के अंदर लेयर टूट जाती है अब इस लेयर को दोवारा बनने में 28 से 42 दिन का समय लगता है।
अनवांटेड किट खाने के कितने दिन बाद ब्लीडिंग होती है?
जब भी किसी महिला के द्वारा अनवांटेड किट से मिफ्रेप्ररिस्टोंन की टैबलेट खाने से हमारे शरीर पर किसी भी तरह का असर देखने को नही मिलता है मिफ्रेप्ररिस्टोंन टैबलेट को खाने के बाद आपके पेट मे हल्का दर्द होने की संभावना होती है इसके बाद किसी महिला के द्वारा मिसोप्रोस्टल की 2 टैबलेट योनि के अन्दर या मुँह के द्वारा खाने के 30 मिनट से 4 घंटे के भीतर ब्लीडिंग होना शुरू हो जाती है।
और यह ब्लीडिंग ज्यादातर 24 घण्टे तक होती है ब्लीडिंग के साथ आपको पेट मे दर्द भी होता है इसके बाद आपको 24 घण्टे के बाद आपकी ब्लीडिंग हल्के-हल्के कम होती है और इसके बाद आपकी ब्लीडिंग 10 दिन के बाद नॉर्मल होने के बाद सही हो जाती है।
अनवांटेड किट खाने के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए?
दोस्तो कोई भी अबॉर्शन या अनवांटेड किट खाने के 19 दिन बाद डॉक्टर किसी भी महिला को अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह देते है डॉक्टरों के द्वारा बताया गया कि अनवांटेड किट खाने के 19 दिन बाद अल्ट्रासाउंड करना चाहिए क्योंकि अनवांटेड किट को खाने के 19 दिन बाद अल्ट्रासाउंड करवाने का सही समय माना जाता है।
अनवांटेड 72 खाने के कितने दिन बाद पीरियड आता है?
अनवांटेड 72 भी महिला की अनचाहे गर्ववस्था को रोकने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाई है जैसे अनवांटेड किट की ही तरह होती है यह भी अनचाही प्रेग्नेंसी को समाप्त करने का काम करती है अगर आप किसी भी महिला के साथ बिना किसी सुरक्षा के सेक्स करते है और आपको डर है तो ऐसे में आपको Unwanted 72 आपके लिए सही विकल्प है।
इसका इस्तेमाल आपको 72 घण्टे के अंदर करना होता है तभी यह अपना असर दिखाती है अगर आप 72 घण्टे के बाद इस टैबलेट का इस्तेमाल करते है तो यह आपको कोई असर नही दिखाती है 72 घंटे होने के बाद आपको हमेशा अनवांटेड किट का ही इस्तेमाल करना ज्यादा ठीक रहता है।
अनवांटेड 72 खाने के बाद आपको 5 से 6 दिन के अन्दर ही ब्लीडिंग होना शुरू हो जाती है और आपको पीरियड आना शुरू हो जाता है।
अनवांटेड किट खाने से क्या नुकसान होते है?
कुछ महिलाएं एक ही गलती को बार बार करती है बच्चे पैदा करने की जगह को खिलबाड़ समझती है अनवांटेड किट या इसके जैसी अन्य दवाओं का ज्यादा इस्तेमाल करने से अनचाहे गर्ववस्था को तो रोक सकती है पर उन्हें नही मालूम इससे भयानक साइड इफ़ेक्ट भी होते है जिन्हें नीचे बताया गया है।
- पेट मे ऐंठन या तेज दर्द होना।
- मतली आना और बार बार उल्टी होना।
- बच्चेदानी का सिकुड़ जाना।
- अनवांटेड किट का ज्यादा इस्तेमाल करने से बांझपन हों जाना।
- दर्द और बेचैनी होना।
अनवांटेड किट मूल्य (Price)
वैसे तो मार्केट में आपको गर्ववस्था को रोकने के लिए बहुत सी ऐसी दवाई मिल जाएगी जो प्रेग्नेंसी रोकने के लिए अलग अलग नामो से आती है जिनका प्राइस भी अलग अलग होता है लेकिन इण्डिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली अनवांटेड किट है और यहाँ मैं आपको अनवांटेड किट और अनवांटेड 72 के प्राइस ही बताने वाला हूं।
अनवांटेड किट खाने के बाद ब्लीडिंग नही हो तो क्या करें?
दोस्तो अगर आप अनवांटेड किट का सही ढंग से इस्तेमाल करते है तो 4 से 6 घण्टे के अंदर ब्लीडिंग होना स्टार्ट हो जाती है अगर आपको ब्लीडिंग नही होती है तो इसका मतलब है दवाई का आपके ऊपर कोई असर नही हुआ है वैसे तो खासकर ऐसी समस्या देखने को नही मिलती है अगर आपकी प्रेग्नेंसी अधिक समय से है तो ऐसे में यह अपना असर नही दिखाती है।
दोस्तो बहुत से डॉक्टर और एक्सपर्ट का कहना है अगर 7 हफ्ते यानी 49 दिन की प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए अनवांटेड किट अपना काम सही से करती है अगर कोई महिला 63 दिन से अधिक की प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए अनवांटेड किट का इस्तेमाल करते है तो यह अपना कोई असर नही दिखाती है।
दोस्तो अगर लोकल किट का इस्तेमाल करते है तो वह अपना असर नही दिखती है तो इसका एक कारण यह भी हो सकता है जो किट अपने खरीदी है तो वह एक्सपायर हो जिसके कारण अनवांटेड किट अपना असर नही दिखाती हो इसलिए इसे खरीदने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट ध्यानपूर्वक देख ले।
एक्सपायरी होने की वजह से आपको कई तरह के साइड इफ़ेक्ट भी झेलने पड़ सकते है अगर आपके द्वारा खरीदी गई अनवांटेड किट एक्सपायर नही है और आप 49 दिन से कम में इस टैबलेट का इस्तेमाल करती है और आपको ब्लीडिंग नही होती है तो ऐसे में आपको तुरन्त डॉक्टर से मिलना चाहिए।
अनवांटेड किट काम नही करने के क्या कारण हो सकते है?
तो वह कौन से कारण हो सकते है जिनकी वजह से अनवांटेड किट अपना काम नही करती है तो इसके कई कारण हो सकते है जिनकी वजह से अनवांटेड किट आपके शरीर पर काम नही करती है उनमे से कुछ यह भी सकते है।
एक्सपायरी किट का खाने से :- के बार ऐसा होता है द्वारा ली गयी किट की एक्सपायरी डेट निकल जाती है तो वह काम नही करती है।
लोकल ब्रांड के इस्तेमाल से :- अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए किसी लोकल ब्राण्ड का इस्तेमाल करने से भी किट काम नही करती है।
अनवांटेड किट का गलत इस्तेमाल करने से :- अगर किसी महिला के द्वारा अनवांटेड किट का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है तो वह ऐसी परिस्थिति में काम नही करती है।
समय निकलने के बाद इस्तेमाल करने से :- के महिलाये ऐसी होती है जो 63 दिन से अधिक की प्रेग्नेंसी के लिए इस्तेमाल करती है तो यह आपके शरीर मे काम नही करेंगी यह केवल 49 दिन से कम की प्रेग्नेंसी को रोकने का काम करती है।
Conclusion
अगर आप भी ऊपर दी हुई जानकरी के माध्यम से अनवांटेड किट खाने के बाद पीरियड कितने दिन बाद आता है या अनवांटेड 72 खाने के कितने दिन बाद पीरियड आता है यह आपको अच्छे से समझ मे आ गया होगा अगर आप भी ऊपर बताए गए तरीके की मदद से इस्तेमाल करते है तो आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नही करना होगा।
तो दोस्तो आज की अनवांटेड किट खाने के बाद कितने दिन बाद पीरियड आता है Unwanted kit khane ke baad kitne din baad period aata hai यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और यह जानकारी आपके लिए यूज़फूल रही हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे