प्रोमो कोड क्या होता है? Promo Code Kya Hota hai, Example of promo code, Promo code meaning in hindi-
हेलो दोस्तो Productvisits.com में आपका स्वागत है आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है आज हम बात करेंगे प्रोमो कोड क्या होता है? Promo Code Kya Hota hai अगर आपको नही पता प्रोमो कोड क्या है और प्रोमो कोड से किस तरह से डिस्काउंट मिलता है तो इस जानकारी को पूरा जरूर पढ़ें।
आज के समय मे ज्यादातर सभी काम ऑनलाइन हो गए है चाहे वह रिचार्ज हो या ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन बिल पेमेंट जैसे अन्य कामो के लिए प्रोमो कोड डालने का ऑप्शन मिलता है जिसकी सहायता से हमारे द्वारा की गई शॉपिंग या और कोई पेमेंट में हमे प्रोमो कोड की माध्यम से डिस्काउंट या कैशबैक मिल जाता है।
तो इसी के चलते आज के इस आर्टिकल में प्रोमो कोड क्या है, प्रोमो कोड कैसे इस्तेमाल करे, प्रोमो कोड कहाँ मिलेगा, प्रोमो कोड के फायदे क्या है इन्हें के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है चलिये शुरू करते है प्रोमो कोड क्या होता है? Promo Code Kya Hota Hai।
इसे भी पढ़े- KYC Full Form In Hindi: KYC से जुड़ी पूरी जानकारी? (2023)
What is promo code in hindi – Promo code Kya Hota hai?
दोस्तो अभी भी बहुत से लोग ऐसे है जिन्हें नही मालूम प्रोमो कोड क्या होता है? Promo code Kya Hota hai तो उन्हें बताना चाहते है प्रोमो कोड एक तरह का स्पेशल कोड होता है जिसे प्रोमो कोड कूपन कोड डिस्काउंट कोड या वाउचर कोड जैसे अन्य नामो से भी जाना जाता है।
आज के समय में ज्यादातर कंपनियाँ अपने प्रोडक्ट या समान को बेचने के लिए ग्राहकों के लिए ऑफर देती है और प्रोमो कोड ऑनलाइन कोड होता है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अगर ग्राहक इसका इस्तेमाल करता है तो उसे सामान पर कुछ छूट (Discount) मिल जाती है।
प्रोमो कोड को किसी भी कपंनी द्वारा बनाने का एक मुख्य उद्देश्य यह होता है कि वह अपने कस्टमर को अपने व्यवसाय से जोड़े रखना ज्यादातर मॉल या ऑनलाइन शॉपिंग में आपने देखा होगा सभी कंपनियां प्रोमो कोड देती (provide) है।
किसी भी प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन पेमेंट या ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद पेमेंट करने से पहले प्रोमो कोड को डालने का ऑप्शन होता है अगर हम इसमे कोई भी प्रोमो कोड डालकर इस्तेमाल करते है तो हमारे द्वारा दी हुई पेमेंट में कुछ परसेंट डिस्काउंट या कैशबैक मिल जाता हैं।
प्रोमो कोड को बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, TV रिचार्ज, होटल बुकिंग, टिकट बुकिंग, आदि जैसे कामो में इस्तेमाल कर सकते है प्रोमो कोड को कस्टमर तक पहुंचाने के लिए सभी कंपनी ब्लॉगर, Affiliate सर्विस, या गूगल ads की मदद लेती है।
जिससे उनके ग्राहकों तक प्रोमो कोड पहुंच सके प्रोमो कोड क्या होता है? Promo Code kya hota hai यह आपको अच्छे से समझ आ गया होगा।
प्रोमो कोड क्या है? Promo Code Kya Hai
यह भी जानना जरूरी है कि प्रोमो कोड क्या है? Promo Code Kya Hai तो किसी भी कंपनी के द्वारा प्रोमो कोड देने का यह मतलब होता है जिससे ग्राहक को आकर्षित करने के लिए किया जाता है अगर मार्केट में कोई सामान ₹100 का है और अगर आप प्रोमो कोड का इस्तेमाल करते है तो वह सामान ₹90 में मिल जाता है तो दोस्तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा प्रोमो कोड क्या है।
कुछ लोग ऐसे होते है जो प्रोमो कोड और कूपन कोड को अलग अलग समझते है तो दोस्तो कूपन कोड और प्रोमो कोड दोनों का मतलब एक ही है और दोनों को डिस्काउंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है बस इन्हें लिखने और बोलने का तरीका अलग अलग है कुछ लोग इसे प्रोमो कोड तो कुछ लोग इसे कूपन कोड के नाम से जानते है।
किसी भी कंपनी के द्वारा बनाया गया प्रोमो कोड एक जैसे नही होते है और वह उस कंपनी के ऊपर ही आधारित होता है उस कंपनी के ऊपर ही निर्भर करता है की वह कितना डिस्काउंट और किसके नाम से और वह कितने समय तक सीमित रहता है
प्रोमो कोड का उदाहरण? Example of promo code
प्रोमो कोड का उदाहरण? Example of promo code समझे तो यह एक तरह का online कोड होता है जो आपको अल्फाबेट या नम्बर दोनों के मिश्रण में देखने को मिल जाता है जिसके इस्तेमाल से आपके द्वारा की गई ऑनलाइन शॉपिंग या बिल पेमेंट करते समय प्रोमो कोड की मदद से डिस्काउंट मिलता है उदाहरण के लिए आप नीचे दिए हुए प्रोमो कोड को देख सकते है।
इसे भी पढ़े- UPI Full Form In Hindi: यूपीआई क्या है, इसका यूज़ कैसे करें? UPI के फायदे
प्रोमो कोड कैसे काम करता है? Promo Code Kaise Kaam Karta Hai
अभी हमने जाना प्रोमो क्या है अब बात करते है प्रोमो कोड कैसे काम करता है? Promo Code Kaise Kaam Karta Hai प्रोमो कोड के काम करने का तरीका अलग अलग होता है क्योकि प्रोमो कोड को अलग अलग तरीके से इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है जैसे अगर आपके पास कोई इलेक्ट्रॉनिक का प्रोमो कोड गई तो वह इलेक्ट्रॉनिक के प्रोडक्ट खरीदते समय इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आपके पास क्लॉथ का प्रोमो कोड है तो उसे आप क्लॉथ (कपड़े) खरीदते समय यूज़ कर सकते हैं प्रोमो कोड पर मिलने वाला डिस्काउंट अलग अलग होता है और कुछ प्रोमो कोड ऐसे होते है जिनका इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज, TV रिचार्ज, बिल भुगतान करने से आपको पूरा कैशबैक मिल जाता है प्रोमो कोड पर कुछ शर्तें होती है जो कि आपको प्रोमो कोड के साथ ही मिलती है।
प्रोमो कोड कहाँ इस्तेमाल करे? Promo Code Kaha Istemal Kare
दोस्तो अब आपके मन मे यह सवाल होगा कि प्रोमो कोड कहाँ इस्तेमाल करे? Promo Code Kaha Istemal Kare तो आज समय मे सभी कंपनी और ब्रांड प्रोमो कोड का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर रही है और कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिनकी मदद से आप शॉपिंग करते समय प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके बचत कर सकते है जिनमे से कुछ बड़े ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली वेबसाइट नीचे दी हैं।
Amazon
Flipkart
Myntra
Paytm
Tata Cliq
प्रोमो कोड कितने प्रकार के होते है? Promo Code Kitne Prakar Ke Hote Hai
दोस्तो आपको लिए यह भी जानना चाहिए कि प्रोमो कोड कितने प्रकार के होते है? Promo Code Kitne Prakar Ke Hote Hai तो आपको बता दे प्रोमो कोड मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है जिन्हें नीचे विस्तार से बताया है।
Public code- यह एक ऐसा प्रोमो कोड है जिसका इस्तेमाल कोई भी ग्राहक कर सकता है यह लोगो तक सोशल मीडिया या अन्य किसी भी तरीके से लोगो तक आता है जिसे नए ग्राहकों को आकर्षित करना और पुराने ग्राहकों को बुलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Private Code- यह एक तरह का प्राइवेट कोड होता है यह प्रोमो कोड सीमित लोगो द्वारा ही accces किया जाता है जिससे कंपनी के पुराने कस्टमर को और भी आकर्षित किया जा सके और वह लंबे समय तक खरीदारी करते रहे।
Secret Code- सीक्रेट कोड का इस्तेमाल केवल एक बार किया जा सकता है जोकि एक या दो व्यक्तियों के लिए ही होता है इसे कंपनी द्वारा टैब दिया जाता जब कंपनी अपने समय के अनुसार सामान नही पहुंचाती है या कंपनी द्वारा दिए हुए आफर को पूरा करता है।
इसे भी पढ़े- My Pleasure Meaning In Hindi | My Pleasure का मतलब क्या है?
प्रोमो कोड कैसे मिलेगा? Promo Code kaise milega
दोस्तो अभी ऊपर जाना प्रोमो कोड कितने प्रकार के होते है अब कुछ लोगो के मन मे यह सवाल होगा कि प्रोमो कोड कैसे मिलेगा? Promo Code kaise milega तो यह आपको बहुत ही आसानी से मिल जाते है आप जिस वेबसाइट या App से ऑनलाइन शॉपिंग या ऑनलाइन रिचार्ज कर रहे है तो यह इसके ही Home Page पर प्रोमो कोड मिल जाते है।
लेकिन कई बार ऐसा होता है हमे प्रोमो कोड को ढूढना होता है जिसके लिए हमे Google की मदद लेनी होती है जहाँ हमे वेबसाइट के नाम के साथ लिखकर सर्च करने होता है जैसे Amazon Promo code today, Flipcart Promo code today यह सर्च करने के बाद आपको प्रोमो कोड की पूरी जानकारी और साथ मे प्रोमो कोड भी मिल जाता है।
यह जरूरी बात आपको याद रखनी है किसी भी प्रोमो कोड की समाप्त तारीख (expiry date) कंपनी के ऊपर ही निर्भर होती है कंपनी चाहे तो उसे कभी भी समाप्त कर सकती है या उसे बढ़ा कर एक वर्ष के लिए भी वैलिड (valid) कर सकती है और किसी भी प्रोमो कोड पर कितना डिस्काउंट देना है यह भी कंपनी के ऊपर निर्भर करता है चाहे तो 1% या 90% का भी डिस्काउंट दे सकती है।
अर्थात अगर एक बार प्रोमो कोड expire हो जाता है तो उसे इस्तेमाल कभी नही कर सकते है और ज्यादातर कंपनी कैशबैक या डिस्काउंट किसी भी त्यौर के अवसर पर अधिक देती है तो दोस्तो आशा करते है प्रोमो कोड कैसे मिलेगा? Promo Code kaise milega आपको अच्छे से समझ आ गया होगा।
प्रोमो कोड कितने अंक का होता है? Promo Code Kitne Ank Ka Hota Hai
दोस्तो कुछ लोग यह सोचते है कि प्रोमो कोड कितने अंक का होता है तो इसका सही जवाब देना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि यह कंपनी के द्वारा अलग अलग तरह से बनाया जाता है और कंपनी कितने अंक का प्रोमो कोड दे रही है यह कंपनी या ब्रांड के उपर निर्भर करता है अर्थात एक अनुमान के हिसाब से प्रोमो कोड कम से कम 6 अंक का होता है और अधिक से अधिक 12 अंक का होता है।
प्रोमो कोड कैसे यूज़ करे? Promo Code Kaise Use Kare
अभी आने ऊपर जाना प्रोमो कोड कैसे मिलेगा यह जानने के बाद आपके मन मे यह सवाल जरूर होगा प्रोमो कोड कैसे यूज़ करे? Promo Code Kaise Use Kare प्रोमो कोड का यूज़ करना बहुत ही आसान होता है यहाँ हम आपको paytm के बारे में बात करेंगे क्योंकि वहाँ इस्तेमाल करने के लिए बहुत से प्रोमो कोड मिलते रहते है या आप इन्हें ढूढ़ कर भी इस्तेमाल कर सकते है।
मान लेते है अब आप paytm से मोबाइल रिचार्ज करते है और इस समय उस पर एक प्रोमो कोड ऑफर चल रहा है जिसपर 100% कैशबैक और iphone जितने का मौका होता है तो इसका यह मतलब नही होता है कि आप iphone जीत ही जायेंगे इसका मतलब होता है 100% कैशबैक के साथ आपके iphone जीतने के चांस होते है।
और इसके साथ आपको वहाँ और भी अन्य तरह के प्रोमो कोड देखने को मिल जाते है जिनका इस्तेमाल करके आप पैसे बचा सकते है तो दोस्तो अब आपको समझ आ गया होगा प्रोमो कोड कैसे यूज़ करे? Promo Code Kaise Use Kare।
प्रोमो कोड के फायदे क्या है? Promo Code Ke Fayde Kya Hai
शायद आपको नही पता हो कि प्रोमो कोड के फायदे क्या है? Promo Code Ke Fayde Kya Hai तो आज के समय मे बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए सभी कंपनी ग्राहकों के लिए अलग अलग तरह के प्रोमो कोड इस्तेमाल करने के विकल्प देती है जिससे ग्राहक और कंपनी दोनों का फायदा होता है चलिये जानते है क्या क्या फटडे होते है।
- मोबाइल रिचार्ज करते समय प्रोमो कोड की मदद से डिस्काउंट मिल जाता है।
- किसी भी बिल का भुगतान करते समय या TV रिचार्ज करते समय आपको कैशबैक या डिस्काउंट मि जाता है।
लोगो ने यह भी पूछा (FAQ)
Q. प्रोमो कोड में क्या डालें?
प्रोमो कोड में आपको शब्द या अक्षर का कोड मिलता है जिसे गूगल एड्स के दवारा अपने खास ग्राहकों तक पहुँचाया जाता है यदि आप अधिक जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इसके बारे में ऊपर पूरी जानकारी दी गयी है
Q. प्रोमो कोड कहाँ से मिलेगा?
प्रोमो कोड आपको e-commers साइट्स और online store सभी प्लेटफॉर्म से मिल जाते है या आप इसे गूगल से भी प्राप्त आकर सकते है
Q. प्रोमो कोड कितने अक्षर का होता है?
प्रोमो कोड में काम से काम 5 और 8 अक्षरों का बना हुआ एक कोड होता है
Q. प्रोमो कोड का मतलब क्या होता है?
प्रोमो कोड का मतलब होता है शब्द या अक्षर की संख्या जिसका इस्तेमाल कसी भी चीज को ख़रीदते समय किया जाता है जिससे आपको कुछ पैसो की छूट मिल जाती है जिसे ग्राहक को खुश करने के लिए यह बड़ी बड़ी कम्पनी देती है
निष्कर्ष
तो दोस्तो आज की Promo Code Kya Hota Hai यह जानकारिया आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बटेर प्रोमो कोड या कूपन कोड से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन मे हो तो आप कंमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है जिसका सुझाव आपको दिया जायेगा ऐसी ही नई नई जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
इन्हे भी पढ़े?
- Bharat Me Kitne Jile Hai | भारत के सभी जिलों और राज्य के नाम
- Duniya Ke Saat Ajoobe | 7 अजूबे के नाम फोटो सहित 2023
- मेकअप का सामान की लिस्ट क्या है | Makeup Ka Saman Ki List
- किचन के सामान की लिस्ट – Kitchen Saman List In Hindi (2023)
- Student Ka Full Form- स्टूडेंट का फुल फॉर्म क्या हैं? (2023)
- Goa Me Kitne Jile Hai 2023 गोवा में कितने जिले है?
- Landmark Ka Matlab Kya Hota Hai | लैंडमार्क किसे कहते हैं?
- Thanks Ka Reply Kya De जाने Best 15+ Thank You रिप्लाई Tips
- KYC Full Form In Hindi: KYC से जुड़ी पूरी जानकारी? (2023)