Amazon se Paise Kaise Kamaye | 2023 के 10 Best तरीके जानें?

Rate this post

दोस्तो आपने कभी ना कभी Amazon से ऑनलाइन खरीदार जरूर की होगी मगर आप मे से बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हें अभी यह बात का पता नही होगा की Amazon se paise kaise kamaye तो जैसा कि आप सभी जानते हैं Amazon शॉपिंग के लिए एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है और यहाँ से बहुत से लोग महीने के लाखों रुपये भी कमा रहे है।

अगर आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हो तो आप भी अपने घर बैठे Amazon से पैसे कमा सकते है क्योंकि यहाँ हमने आपको उन सभी तरीको के बारे में बताया है जिनसे आज के समय मे Amazon से पैसा कमाना बहुत आसान है और बहुत से लोग कमा भी रहे है तो आप भी उन तरीको में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके हर महीने घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते है।

इस पोस्ट में हमने आपको step by step पूरी जानकारी बतायी है जिससे अगर आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते है तो आपको भी पता लग जायेगा amazon se paise kaise kamaye तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहें।

Read More: Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2023 के (10 तरीके) जानिए?

Amazon se paise kaise kamaye 2023 में?

दोस्तो आपके मन मे यह सवाल जरूर होगा कि amazon se online paisa kaise kamaye तो आपको बता दे amazon दुनिया का बहुत बड़ा ऑनलाइन shopping store है और यह अपने प्रोडक्ट 11 देशों में online बेचता है जहाँ पर करोड़ो की तादात में लोग यहाँ अपनी जरूरत का सामान ख़रीते है और यह सभी काम अकेले अमेज़न नही कर सकता है।

तो उन्ही में से हम 10 ऐसे तरीके के बारे में नीचे बताया है जिनकी मदद से आप भी घर बैठे Amazon से पैसे कमा सकते है क्योकि Amazon अपना बुसिनेस बढ़ाने के लिए राइटर, ब्लॉगर, यूटूबर, फ्रीलेंसर, और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक जैसे अन्य सोशल साइट पर निर्भर रहता है तो नीचे बताये गए सभी तरीको की जानकारी मिलने वाली है।

Amazon se paise kamane ke 10 Tareeke jane

क्र संAmazon से पैसे कमाने के तरीके?
1.Amazon Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है
2.Amazon Influencers बनकर पैसे कमाए
3.Amazon Seller बनकर पैसे कमाए
4.Amazon Kindle पर किताब बेचकर पैसे कमाए
5.Amazon Dealer बनकर पैसे कमाए
6.Amazon Mechanical Turk (MTurk) से पैसे कमाए?
7.Amazon Handmade Work से पैसे कमाए?
8Amazon Merch से पैसे कमाए?
9.Make A Brand बनाकर पैसे कमाए?
10.Amazon Data Entry se पैसे कमाए?

Amazon Affiliate Marketing करें?

Amazon से Affiliate Marketing करके बहुत से लोग महीने के लाखों रुपये कमा रहे है इसके लिए आपको Affiliate Program को जॉइन करना होता है
और अगर आप भी अपनी वेबसाइट, यूट्यूब चैंनल और किसी भी सोशल मीडिया के अकाउंट पर किसी भी प्रोडक्ट का लिंक डालते है।

और उसे कोई भी आपके अकाउंट से ऑनलाइन खरीदता है तो Amazon आपको उस प्रोडक्ट का कुछ कमीशन देता है यह प्रोडक्ट के हिसाब से 2% से लेकर 20% तक कमीशन होती है और यह तो आप सभी जानते है अमेज़न एक बहुत ही बड़ा ऑनलाइन स्टोर है जिसे अमेज़न 11 देशों में अपने प्रोडक्ट को बेचता है।

इसके लिए आपको एक ब्लॉग या वेबसाइट की मदद से भी आप इसे किसी भी देश के लिए प्रोडक्ट को प्रमोट करके बेच सकते है Affiliate Program को जॉइन करने के लिए आपको नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको एक अच्छी कैटेगिरी (Nich) को चुनना है जिस कैटेगरी के आपको प्रोडक्ट प्रमोट करने है।
  • इसके बाद आपको ब्लॉग, यूटयूब या पापुलर सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाना है।
  • अब आपको अमेज़न के Affiliate Program को जॉइन करना है।
  • इसके बाद आपको अमेज़न से उस प्रोडक्ट के लिंक को अपने ब्लॉग, यूट्यूब, या किसी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है जिस प्रोडक्ट को आप बेचना चाहते है।
  • अब आपके लिंक से कोई भी ग्राहक (Customer) Amazon से कुछ भी खरीदता है तो आपको इसका कमीशन मिल जाता है जितना ज्यादा आपके लिंक के द्वारा प्रोडक्ट बिकता है उतना ही अधिक आपकी कमाई होती है

Read More: 25+ Manufacturing Business Idea In Hindi/2023 में अधिक कमाई?

Amazon Influencers बनकर पैसे कमाए?

Amazon Influencers बनकर भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है जैसा कि अभी आपको ऊपर बताया कि आप Affiliate Marketing में आपने जो लिंक शेयर किया है अगर उस लिंक के माध्यम से कोई भी खरीदारी मरता है तो आपको उस प्रोडक्ट का कुछ परसेंट कमीशन मिल जाता है ऐसे ही Amazon Influences काम करता है लेकिन इसमें आपको Affiliate Marketing से ज्यादा कमाई होती है।

लेकिन इसके लिए आपके पास एक अधिक फॉलोवर्स वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होना चाहिए जिस पर आप जब भी किसी प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करते है और उस लिंक के द्वारा कोई भी खरीदता है तो आपको इसका अच्छा खासा कमीशन दिया जाता है इसके अलावा आप इसके लिंक को फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, ब्लॉग वेबसाइट, के अलावा यूट्यूब पर भी इसके लिंक को शेयर कर सकते है।

अगर आप भी Amazon Influences करके पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास अधिक फॉलोवर्स वाला प्लेटफ़ॉर्म होना चाहिए जिससे आपको बहुत ज्यादा कमाई होगी।

Read More: 100K Instagram Par Followers Badhane Wala App पूरी जानकारी?

Amazon Seller बनें और पैसे कमाए?

आप मे से बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो अपने किसी प्रोडक्ट को अपने आप बनाते है और उसे बचते है लेकिन अगर आप अपने किसी भी प्रोडक्ट को और अधिक लोगो को बेचना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन लाना चाहिए जिससे Amazon के जरिये वह प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुँचे सकें क्योकि amazon बहुत बड़ा ऑनलाइन स्टोर है यहाँ रोज़ाना करोड़ो लोग ऑनलाइन अपनी जरूरत की चीजो को खरीद रहे है।

अगर आपका प्रोडक्ट कोई भी ऑनलाइन खरीदता है तो Amazon कुछ परसेंट कमीशन ले लेता है और आपके प्रोडक्ट का पैसा आपके बैंक अकाउंट में दे देता है जिससे आपको अपने किसी भी प्रोडक्ट को बहुत ही आसानी से अधिक से अधिक लोगो के पास बेच सकते है इसके लिए आपको किसी भी तरह पैसे लगाने (Investment) की जरूरत नही होती है बस आपको अपना Amazon Seller Account बनाने की आवश्यकता होती है।

इसके अलावा जब आप Amazon Seller Account बनाते है तो आपको जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, और GST नंबर की जरूरत होती है इसके बाद आप अपने अकाउंट पर सभी प्रोडक्ट को लिस्ट कर दे अब जब भी आपके प्रोडक्ट को कोई खरीदने आता है तो Amazon आपके प्रोडक्ट को दिखाता है जिससे आपका प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचे और ज्यादा से ज्यादा बिक सके

Amazon Kindle पर अपनी पुस्तक बेचकर पैसे कमाए?

अगर आप किसी भी तरह के कवि या कोई लेखक है और आप अपनी किताबें लिखते है और उनको लोगो को बेचते है तो ऐसे में अगर आप अपने किसी भी किताब को ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास बेचना चाहते है तो आपके लिए Amazon Kindle बहुत अच्छा तरीका है यहाँ आप अपनी किसी भी किताब को लोगो के पास Publish कर सकते है जिससे आपकी किताब कुछ ही मिनट में पूरी दुनिया में बिकने के लिए चली जाती है।

अगर आप किसी भी तरह की पुस्तक को बेचकर पैसा कमाना चाहते है तो आप किसी भी तरह की किताब को अपने तय करी कीमत में बेच सकते है तो अगर आप भी अपनी किसी भी किताब को ऑनलाइन बेचना चाहते है तो आपको Amazon के Amazon Kindle Direct Publishing प्रोग्राम (Project) को जॉइन करना है और अपनी किसी भी किताब को पब्लिश कर देना है।

इसके बाद Amazon आपकी किताब को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक प्रमोट करता है और जब भी कोई ऑनलाइन आपकी किताब खरीदता है तो Amazon अपना कुछ कमीशन लेने के बाद आपके पैसे आपके बैंक अकॉउंट में भेज देता है।

Amazon Delevery करके पैसे कमाए?

दोस्तो भारत देश मे पहले से अधिक आज के समय मे 60% लोगो की तादात ऑनलाइन शॉपिंग में बढ़ गयी है जिसके क्योई आप एक डीलर बनकर भी पैसे कमा सकते है वैसे तो Amazon के पास अपना खुद का डिलेवरी ट्रांसपोर्ट है लेकिन आज भी भारत मे कुछ ऐसे क्षेत्र है जहाँ Amazon को अपने किसी भी प्रोडक्ट को डिलीवर करने के लिए कोरियर का सहारा लेना होता है।

जिससे उसका समान थोड़ा देर से डिलीवर होता है और Amazon कंपनी कम से कम समय मे अपने सभी प्रोडक्ट को सभी क्षेत्रों में भेजा जा सके इसलिए Amazon भी ऐसे ही लोगो की तलाश में रहता है जो अपने ही क्षेत्र में डीलर करे इसकी मदद से भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है अगर आपको कंप्यूटर का ज्यादा ज्ञान नही है तो आप अपने ही क्षेत्र में डिलीवरी Boy/Girl बनकर भी काम कर सकते है।

इसके लिए आपके पास अपनी खुद की बाइक होनी चाहिए अगर आप डिलीवर का काम करना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी Amazon Office से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Read More: KYC Full Form In Hindi: KYC से जुड़ी पूरी जानकारी? (2023)

Amazon Mechanical Turk से पैसे कमाए?

Amazon Mechanical Turk को कुछ लोग MTurk के नाम से भी जानते है यह अमेज़न का ही एक Freelancer प्लेटफॉर्म है जहाँ Amazon आपको छोटे और बड़े बिज़नेस के कुछ छोटे-छोटे काम को पूरा करके पैसे कमा सकते है इसमें आपको Amazon के लिए ही काम करना होता है जिसमे आपको किसी डुप्लीकेट प्रोडक्ट सेलिंग की जानकारी को देखना होता है।

और आपको सोशल मीडिया पर इसके प्रोडक्ट को प्रमोट या शेयर करना या प्रोडक्ट से रेलेटेड वीडियो अपलोड करना या छोटे-छोटे टास्क को कंप्लीट करना, Online Survey करना, बिल निकालना, इसके अलावा आपको पुरानी पोस्ट को अपडेट करना होता है और भी ऐसे बहुत से काम होते है अगर आपको इंटरेस्ट है तो आप भी Amazon MTurk प्रोग्राम को जॉइन करके आप यहाँ से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Amazon Handmade करके पैसे कमाए?

Amazon Handmade केवल उन्हीं लोगों वे लिए है जो अपने ही हाथ से किसी भी प्रोडक्ट को तैयार करते है जैसे ज्वेलरी, कला, कपड़े, सामान के अलावा और भी अन्य तरह की कारीगरी को बेच सकते है और आप अपने सभी प्रोडक्ट को Handmade में लिस्ट करवा सकते है इसके लिए Amazon Handmade आपको एक कस्टम URL देता है जिससे आपकी दुकान किसी भी ग्राहक को ढूढ़ने में आसानी हो जाती है।

इस प्रोग्राम को Amazon ने खास हाथों से बने प्रोडक्ट को बेचने के लिए बनाया है अगर आप इससे और भी अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते तो इसके लिए आपको अपना व्यापारिक खाता बनाना होता है जिसमे आपको जितने भी ग्राहक रेफरल की मदद से जाते है तो आपको उसका 15% की शुल्क देना होती है।

Amazon Merch से पैसे कमाए?

Amazon Merch प्लेटफॉर्म पर आप अपनी खुद की कोई भी डिज़ाइन की गई Shirt, T- Shirt, Shoes, Hoodies और भी कई तरह के प्रोडक्ट को डिजाइन बना कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है क्योकि Amazon Merch पर अपजो किसी भी तरह का कोई भी पैसा लगाने की जरूरत नही होती है यहाँ Amazon आपको पैकिंग, शिपिंग, प्रिंटिंग के अलावा आपको कस्टमर स्पोर्ट भी दिया जाता है।

Amazon Merch में आपको एक Account बनाना होता है इसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट को अपने हिसाब से डिजाइन, और रंग देना है और आपको इसके प्राइस (Price) को चुनना है अगर आपका प्रोडक्ट अधिक बिकता है तो आपको रॉयलटी मिलती है यह इस बात पर निर्भर कार्य है कि आपका जो भी प्रोडक्ट बिक उसमे कितना खर्चा आया और फिर उसी के हिसाब से Amazon आपकी कमीशन तय करता है तो आप Amazon Merch से भी अच्छा पैसा कमा सकते है

Read More: UPI Full Form In Hindi: यूपीआई क्या है, इसका यूज़ कैसे करें? UPI के फायदे

Make A Brand से पैसे कमाए?

अगर आप अपने किसी ऐसे ब्रांड को अधिक से अधिक ऑनलाइन बेचना चाहते है और आप एल लंबे समय तक काम करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको प्रोडक्ट को चुनना है और उस प्रोडक्ट पर अपना नाम और Logo को डालकर आप अपने हिसाब से इसके पैसे डाल सकते है और आप इसे Amazon पर बेच सकते है जिसका पूरा नियंत्रण आपके ऊपर होता है क्योंकि यह आपका खुद का ब्रांड है।

अगर आप अपने इस प्रोडक्ट को नकली ब्रांड को हटाकर एक असली ब्रांड बनाने चाहते है तो इसके लिए आपको Amazon से ब्रांड रजिस्ट्री का फॉर्म भी भर सकते है लेकिन ऐसा करना थोड़ा मुश्कील होता है मगर आपके द्वारा जो भी प्रोडक्ट रजिस्टर किया है अगर आपके अलावा उसका कोई अन्य विक्रेता नही होता है तो आपके प्रोडक्ट से आपको अच्छी रकम मिल जाती है।

अगर आप भी एक यूनिक प्रोडक्ट को Amazon के साथ ब्रांड बनाते है तो आप भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Amazon Data Entry करके पैसे कमाए?

Amazon जैसी बड़ी कंपनी में आप डेटा एंट्री करने का काम कर सकते है और इसके लिए आपको कही भी जाने की आवश्यकता नही Amazon डेटा एंट्री करने के लिए लोगो की तलाश में रहता है Amazon से जो भी प्रोडक्ट खरीदा जाता है उस व्यक्ति की सभी निजी जानकारी लिखी जाती है जिससे उसे प्रोडक्ट को उसके एड्रेस पर भेज जा सके इसलिए अमेज़न में आपको डेटा एंट्री का काम भी मिल जाता है।

अगर आप अपनी लोकेशन के हिसाब से लिखने का अच्छा ज्ञान रखते है तो आप डेटा एंट्री करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको Amazon के प्लेटफॉर्म पर जाकर इसके लिए apply करना होता है जिससे आपको काम मिल जाता है।

इन्हे भी पढ़ें?
App Ko Hide Kaise Kare- मोबाइल में किसी भी App को कैसे छुपाए
Phone Ko Reset Kaise Kare 2023- Phone Reset करने के 5 तरीके।
Makeup Ka Saman Ki List – मेकअप का सामान की लिस्ट क्या है?
किचन के सामान की लिस्ट – Kitchen Saman List In Hindi (2023)
Student Ka Full Form- स्टूडेंट का फुल फॉर्म क्या हैं? (2023)
Goa Me Kitne Jile Hai 2023 गोवा में कितने जिले है?
Landmark Ka Matlab Kya Hota Hai | लैंडमार्क किसे कहते हैं?
अंजीर खाने के फायदे – 15 फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप भी?

Amazon se paise kaise kamye से जुड़े FAQ

Q.1- अमेज़न 1 सेकंड में कितना कमाता है?

Ans. Amazon एक सेकेण्ड में कितना पैसा कमा पता है तो साल 2020 में एक रिसर्च के दौरान amazon एक सेकेण्ड में 1.81 रुपये कमाए थे तो आप इसे बात से अंदाजा लगा सकते है

Q.2- अमेज़न पर कितने लोग बेचते है?

Ans. क्या आप अमेज़न के प्रोडक्ट के कितने विक्रेता है तो मार्केट प्लस के अनुसार अमेज़न दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन बिक्री के लिए प्लेटफ़ॉर्म है जिसका साल 2021 में रिसर्च के दौरान Active 1.5 मिलियन लोग इसके लिए प्रोडक्ट बेच रहे है।

Q.3- अमेज़न भारत मे कब आया था?

Ans. वैसे तो अमेज़न अपने ऑनलाइन सामान और देशों के लिए बेचता था लेकिन उसके बाद साल 2012 में अमेज़न ने अपने ऑनलाइन सामान को भारत मे बेचना शुरू किया और आज के समय मे amazon भारत के हर एक स्थान पर अपना सामान पहुँचता है।

Q.4- अमेज़न की कंपनी कौन चलाता है?

Ans. दोस्तो वैसे तो अमेज़न कंपनी को उनके मालिक जेफ बेज़ोस (Jeff Benzos) ही संभालते थे जो इस कंपनी के प्रसिडेंट और SEO को देखते थे लेकिन इन्होंने साल 2021 में अपने इस पद से रिजाइन कर दिया जिसे अब इसके साथ साल 1997 से काम कर रहे Andy Jassy को अमेज़न का नया CEO बना दिया गया है

निष्कर्ष-

दोस्तो आशा करते है आपको Amazon Se Paise Kaise Kamaye यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा क्योंकि यहाँ हमनें आपको Amazon से पैसे कमाने के 10 सबसे अच्छे और आसान तरीके के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप भी घर बैठे Amazon से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है अगर आप मेरी राय माने तो आपको Amazon से पैसे कमाने के लिए Amazon Affiliate Marketing या Amazon Influencers की मदद से बहुत पैसे कमा सकते है

लेकिन इसके लेकिन आपके पास अधिक फॉलोवर्स वाला प्लेटफॉर्म होना जरूरी है इसके अलावा आप पैसे कमाने के लिए ऊपर दिए गए किसी भी तरीके को अपना कर महीने के अच्छे पैसे कमा सकते है अपने विचार कमेंट बॉक्स में अवश्य दे। धन्यवाद

Leave a Comment