हेलो दोस्तो क्या आप भी WhatsApp se paise kaise kamaye इसके बारे में सर्च (Search) कर रहे हैं। तो मैं आपको बता दूं। आपने बिल्कुल सही आर्टिकल पर क्लिक किया है। क्योंकि आज हम आपको WhatsApp से पैसे कैसे कमाए और साथ ही WhatsApp se paise kamane ka Tarika के बारे में पूरा विस्तार से बताने वाले हैं। की कैसे आप बिना अपना 1 रु बिना खर्च किए। और एक पार्ट टाइम income zenerate कर सकते हैं।
दोस्तो आपको बता दे की आज हम आपको एक नही दो नही बल्कि कुल 9 तरीको के बारे में पूरा विस्तार से बताने वाले हैं। तो दोस्तो आर्टिकल काफी उपयोगी होने वाला है। इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।तो चलिए अब आपका बिना ज्यादा समय लेते हुए सीधे चलते हैं,अपने आर्टिकल पर
WhatsApp se paise kaise kamaye in hindi?
ऐसा तो हम सभी को पता है। की WhatsApp एक ऐसा Messenger App में से एक है। जिसका Use पहले तो केवल बात करने के लिए किया जाता था। पर जैसे जैसे नई नई Technology आती गई वैसे वैसे WhatsApp के user’s की संख्या बढ़ती गई और वैसे वैसे WhatsApp ने भी अपनी Marketing place को और बढ़ाने के लिए और भी कई तरह के नए-नए Features को add किया।
दोस्तों आपको बता दें व्हाट्सएप की सबसे खास बात यह है कि आप WhatsApp के जरिए Text Message Document, Audio Call,Video Call और साथ ही किसी भी Photo या फिर किसी भी PDF को आप बिल्कुल Free में भेज सकते है।
इतना ही नही यदि आपके फोन का Reacharge खत्म है, तो आप WhatsApp में WiFi के Network के मदद से भी Whatsapp के जरिए Audio Call और Video Call और वह सारा काम का लुफ्त उठा सकते हैं। जो मैने आपको उपर बताया है।
पर अभी तक आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा की Whatsapp से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। तो मैं आपको एक बात बता दूं की आप Whatsapp की मदद से Direct पैसे तो नहीं कमा सकते है। पर इसके लिए मैं आपको यहां जो भी तरीका बताऊंगी आपको केवल उन सभी बातो तो ध्यान से पढ़ना और समझना हैं। ताकि आपसे कोई भी जानकारी छूट ना जाए।
Read More: Flipkart Se Paise Kaise Kamaye | 2023 मे (9 आसान तरीके)
WhatsApp se paise कमाने के 9 तरीके?
तो चलिए दोस्तों सबसे पहले आपको बताते हैं। WhatsApp se paise kamane ka Tarika कितने तरह का होता हैं। जो की निम्न हैं।
- Referral Program के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाये?
- Whatsapp Par Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?
- Whatsapp Status Se Paise Kaise Kamaye?
- Whatsapp group se paise kaise kamaye?
- Paid Promotion se Whatsapp paise kaise kamaye?
- Jio phone se paise kaise kamaye online
- PPD Network द्वारा WhatsApp से पैसे कमाये?
- Whatsapp Se Kaise Paise Kamaye pakistan?
- Whatsapp से Event Blogging से पैसे कमाए?
#1- Referral Program के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाये?
जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता चल पा रहा है Referral Program तो आपको बता दूं कि इसका सीधा सा मतलब यह होता हैं। इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको अपने फैमिली या फ्रेंड्स के साथ किसी ऐसे app का लिंक भेजना जिसमे यदि कोई भी आपके द्वारा भेजे गए लिंक से उस ऐप पर Sign in करता हैं।
और अपना Account Successful बनाता है। तो इसके बदले आपको उस ऐप के owner द्वारा जो पैसा दिया जाता हैं। वही आपका actually Income कहलाता है। Refer And Earn के द्वारा और साथ ही आपको बता दें कि आपके द्वारा जितने भी लोग आपके नीचे जुड़ेंगे उसे Refer Program कहते हैं।
#2- Whatsapp Par Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?
दोस्तों यदि Whatsapp Par Affiliate Marketing से पैसा कामना चाहते हैं। तो मैं आपको बता दूं इसके लिए सबसे पहले आपको ज्यादा कुछ नही करना होता हैं। बस एक अच्छे से कंपनी जैसे की:) Leadsguru या किसी भी Affiliate marketing के program को ज्वाइन करना है। और उस कंपनी के product को अपने WhatsApp status या WhatsApp group में उस product को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करना हैं।
यदि कोई भी आपके द्वारा भेजे गए product में खरीदने में interested है। और यदि वह product आपके लिंक से खरीदता है। तो कंपनी आपको इसके बदले आपको कुछ कमीशन देती हैं। यही आपका actually Income होता हैं।
वर्तमान समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। हम न केवल इन प्लेटफॉर्म्स को पसंद करते हैं बल्कि कई तरह से इन पर अत्यधिक निर्भर हो गए हैं।
Read More: Amazon Se Paise Kaise Kamaye | 2023 के 10 Best तरीके जानें?
#3- whatsapp group se paise kaise kamaye?
आज कल के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा platform बन चुका है। क्योंकि सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। आज कल हम ना केवल इन प्लेटफॉर्म्स को पसंद करते हैं बल्कि कई तरह से Social media platform पर अत्यधिक निर्भर भी हो गए हैं।
अब जैसे की देखिए ना यदि हमें Photo, Video या Chat करना होता हैं। तो हम WhatsApp पर निर्भर हैं। वही यदि हमे Reels video देखना है। तो हम सभी Instagram पर अपना मनोरंजन किया करते है।
लेकिन जब लोग whatsapp group जैसे इन प्लेटफॉर्म्स से कमाई की बात करते हैं तो आमतौर पर यह देखा जाता हैं। की व्हाट्सएप का नाम सबसे नीचे रखा जाता है। हालाकि आपको बता दें यह एक कही ना कही जागरूकता की कमी को ही दर्शा रहा हैं, जबकि कमाने वाले लोग आसानी से घर बैठे और केवल smartphone के जरिए केवल whatsapp group बना कर और अच्छा पैसा भी कमा रहे है।
आपको बता दें कि whatsapp group एक ऐसा जरिया हैं। पैसे कमाने का जिसमें आपको किसी को भी personal message नही करना होता हैं। बल्कि आपको केवल whatsapp group में ही अपनी Refferral link को सेंड करना है। या किसी भी app का लिंक जिससे यदि कोई आपके द्वारा भेजे गए लिंक से sign in करता हैं। और successfully अपना Account open करता है।
तो आपको भी इसका कमीसन मिलता रहेगा। अब आप ही सोचे आपके ग्रुप में 1000 एक्टिव सदस्य हैं, और यदि उसमें से केवल 500 लोग भी आपके रेफरल लिंक से किसी भी सामान को खरीदते हैं तो आप यहां से एक मोटा रकम कमा पा रहे हैं। और जिसने भी अपना अकाउंट successfully खोला है।
यदि उसके नीचे भी कोई यदि अपना account खोलता है। तो कंपनी आपको इसके बदले में 5-7 % तक कमीशन देती रहेगी। पर आपको यहां एक बात और बता दे आप उतना ज्यादा अपने ग्रुप में Active member को जोड़ेंगे आप उतना ज्यादा अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
#4- Paid Promotion se Whatsapp se paise kaise kamaye?
दोस्तों ,आज के इस बदलती दौर में blogging,YouTube और Affiliate Marketing एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आपका जितना ज्यादा ऑडियंस होगा।आप उतना ही ज्यादा अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आपको बता दें यदि आपके पास अच्छा खासा ऑडियंस है, YouTube पर तो आप दूसरों का प्रमोशन करके एक अच्छा पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर एक छोटा सा शॉर्ट्स videos डालना होगा और उसमें यह बताना होगा कि यदि आपको अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाना है
तो आप हमसे इस नंबर पर कांटेक्ट करें और जब उन लोगों का रिक्वेस्ट आएगा तो आपको उन सभी कांटेक्ट को सेव करना है और फिर आप काफी आसानी से उन सभी के लिए paid promotion कर सकते हैं। और इसके बदले आप कंपनी से अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं।
#5- jio phone se paise kaise kamaye online
दोस्तों यदि आप जियो फोन से पैसा कमाना का सोच रहे हैं। तो आपको बता दें यदि आप एक Jio Phone user’s हैं। तभी अपने Jio Phone से पैसा कैसे कमाए यह Search किया है। तो आपको बता दूं मैं आपको यहां 2 तरह के jio phone के बारे में जानकारी देने हैं।
पहला बटन वाला jio Phone जिसमे आप Link Shortner, Affiliate Marketing, Product Selling के जरिए ही केवल पैसा कमा सकते हैं क्योंकि यह एक बटन वाला फोन होता है जिसमें आप किसी भी ऐप को google playstore से इंस्टॉल नहीं कर सकते।
और दूसरा jio smartphone इससे आप ऊपर बताए गए सभी तरीकों के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं। और साथ ही PayTm, YouTube ,Blog ,Facebook ads ,Swagbucks,game खेलकर,Quora के द्वारा भी आप काफी आसानी से jio smartphone से पैसा कमा सकते हैं।
Read More: Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2023 के (10 तरीके) जानिए?
#6- PPD Network के द्वारा Whatsapp से पैसे कमाए?
सबसे पहले आपको बता दे PPD का फुल फॉर्म Full form Pay Per Download होता है. इस प्लेटफार्म से आप ऐसे नेटवर्क को join करके भी Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि PPD Network s में आपको सभी वेबसाइट को डाउनलोड करवाने के लिए पैसे दिए जाते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले PPD वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा। और फिर कुछ फाइल आपको वेबसाइट पर अपलोड करनी होती है. इसके बाद उस फाइल का लिंक को लेकर आपको इसे शेयर करना होता है और जब कोई भी यूजर आपके लिंक से फाइल को डाउनलोड करता है तो आप PPD के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
इतना ही नहीं आपको बता दे की जितने ज्यादा लोग आपके लिंक के द्वारा फाइल को डाउनलोड करेंगे आप इतना ज्यादा पैसा हैं आप कमा सकते हैं। यदि आप चाहे तो PPD network के लिंक को आप अपने social media के माध्यम से और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों नीचे हम आपको कुछ वेबसाइट का नाम बता रहे हैं जिसमें आप अपना PPD Network पर आप अपना Account open कर सकते है।
- 1 Usercloud
- 2 FileBucks
- 3 Daily Upload
- 4 Upload Cash
#7- Whatsapp से Event Blogging से पैसे कमाए?
दोस्तो जैसा की आप इसके नाम से ही समझ पा रहे हैं। की यह एक ऐसा Blogging हैं। जिसमे किसी खास त्यौहार या Event पर ही Blogging करके और व्हाट्सएप्प के जरिए बहुत से लोग अच्छा पैसा कमा रहे है। Event Blogging का सीधा सा अर्थ होता है, किसी त्यौहार पर Blogging करना।
पर इसके लिए सबसे पहले आपको बता दूं आपके पास एक अपना Blog होना अति आवश्यक है। दोस्तो यदि आपके पास अपना Blog या Website नहीं है, तो इसके लिए आप एक Domain लेकर उस और उस website या blog को Adsense Aprove करा कर उसे यदि आप चाहे तो उसे केवल Wishing Website में Convert कर सकते है।
या फिर अगर आपके पास पहले से कोई Adsense Aproved ब्लॉग है, तो आप उसका Subdomain बनाकर उस पर Wishing Website को shift कर सकते हैं। आपको जो सही लगे आप उन तरीको का इस्तेमाल कर सकते है।
ऐसे तो अपने कभी ना कभी जरूर देखा होगा। कितने लोग ऐसे हैं। जो किसी खास त्यौहार पर किसी Website का Link भेजते हैं। और जिस पर लिखा होगा, की आप दोस्त ने आपके लिए कुछ भेजा है” जब आप उसे खोलते है, तो वहां पर एक अच्छी सी Script बनी होती है।
जिसमे कुछ Shyari Picture और Animation लगे होते है। जो आपको देख कर खुश हो जाते हैं। तो आपको बता दें यह भी एक तरीका होता हैं। Whatsaap से पैसा कमाने का जिसे आप जितना ज्यादा लोगो तक भेजेंगे आप उतना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
Read More: Manufacturing Business Ideas In Hindi | कम वजट में शुरूं करे
#8- Whatsapp Se Kaise Paise Kamaye pakistan?
दोस्तो यदि आप पाकिस्तान से यह ब्लॉग पढ़ रहे हैं। तो जाहिर सी बात है कि आप भी व्व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में सर्च कर रहे हैं। तो मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं कि आप भी ऊपर बताए गए उन सभी तरीको के जरिए काफी आसानी से Whatsapp Se Kaise Paise कमा सकते हैं। पर इसके लिए आपको ऊपर बताए गए सभी तथ्य को ध्यान से पढ़ना और समझना होगा।
#9- Whatsapp Status Se Paise Kaise Kamaye?
दोस्तो आज मैं आपको एक ऐसे इंटरेस्टिंग App के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिसकी मदद से आप केवल Whatsapp
पर Status लगा कर पैसे कमा सकते हैं। उस ऐप ऐप का नाम है “status earn” दोस्तो आप इस एप्प माध्यम से यदि आप Advertisement को अपने Whatsapp Status, Whatsapp message, Facebook message, SMS या ईमेल के जरिए शेयर कर सकते हैं।
तो आपको बता दे यहां आपको पर clicks के अनुसार से पैसे मिलते है। जितना ज्यादा क्लिक्स होगा आप उतना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
WhatsApp se paise kaise kamaye video?
दोस्तो यदि आप और भी ज्यादा अच्छा से समझना चाहते हैं। Whatsapp Se Kaise Paise Kamaye तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर वीडियो भी देख सकते हैं।
लोगो ने यह भी पूछा (FAQ)
Q. Whatsapp 1 दिन में कितनी कमाई करता है?
Ans. आपको पता दे Whatsapp हर दिन लगभग केवल भारत से 2 कमाता है. Whatsapp को 180 देशों में इसे यूज़ किया जाता तो आप सोच सकते हैं।
Q. WhatsApp का मालिक कौन है?
Ans. यदि अभी बात किया जाए तो WhatsApp का मालिक इस समय में मालिक मार्क जुकरबर्ग है।
Q. WhatsApp पर लोग क्या क्या कर सकते हैं?
Ans. जैस की मैने आपको पहले ऊपर बताया है कि आमतौर पर लोग WhatsApp का इस्तेमाल एक-दूसरे से मैसेज के जरिए बात करने, voice Call, video Call और photo, video या PDF File भेजने के लिए किया करते है।
निस्कर्ष:-
दोस्तो आज हम आपको बताए WhatsApp se paise kaise kamaye तथा Whatsapp से Event Blogging से पैसे कैसे कमाए? और साथ ही इस टॉपिक से संबंधित जितने भी सवाल आपके मन में उठ सकते हैं। उन सभी तमाम सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश किए हैं। लेकिन यदि फिर भी आपके मन में इस टॉपिक से संबंधित कोई सवाल हैं, तो आप हमे कॉमेंट के जरिए पूछ सकते हैं।
दोस्तो यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप कुछ भी सिख पाए होंगे इस आर्टिकल के माध्यम से तो आप हमारा मनोबल बढ़ाने के लिए इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स, फैमिली ग्रुप में जरूर शेयर करें। हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया
धन्यवाद!
इन्हे भी पढ़ें?
मोबाइल के किसी भी आप को कैसे हाईड करे?
किसी भी Android मोबाइल को रिसेट कैसे करे?
अंजीर खाने के 15 फायदे जानिए आप भी?
चेहरे पर दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय-
Instagram पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के App कौन से है- 2023