astaghfirullah meaning in hindi, अस्तक फिरुल्लाह meaning, अस्तग़फ़ार की दुआ इन हिंदी, Astaghfirullah Meaning In Urdu, astaghfirullah meaning, meaning of astaghfirullah-
हैलो दोस्तों आज के इस लेख में आप सभी का सवागत है। आज के इस लेख में आप जानेंगे astaghfirullah meaning in hindi में। Astaghfirullah एक अरबी शब्द है। आप चाहे हिन्दु ही क्यो ना हो आपने इस शब्द के बारे में ज़रूर सुना होगा।
आपको बता दे कि Astaghfirullah शब्द इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान का है। कुरान में इस शब्द का ज़िक्र अपने बुरे कामों से माफ़ी मांगने के लिए हुआ है। मुसलमानों का ऐसा मानना है कि अगर यह शब्द कोई बार बार बोलता है तो उसके जो बुरे कर्म होते हैं वो ऊपर वाले के द्वारा माफ कर दिए जाते हैं और यह शब्द आपको ऊपर वाले यानि अल्लाह से जोड़ता है।
अगर आप Astaghfirullah meaning in hindi में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अन्त तक ज़रूर पढ़े। इस लेख में आप सभी जानेंगे कि Astaghfirullah का मतलब क्या होता है, Astaghfirullah का इस्तेमाल कब किया जाता है, Astaghfirullah का तरजुमा क्या है आदि।
Astaghfirullah क्या है- astaghfirullah in hindi?
Astaghfirullah एक इस्लामिक और अरबी शब्द है। इस शब्द का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा मुसलमान लोग करते हैं। हम सभी इन्सानो से हर रोज़ कोई ना कोई गलती हो ही जाती है। फिर उसके बाद हमें उस गलती पे शर्मिंदीगी भी होती है। तो ऊपर वाले से अपनी गलतियों की माफी मांगने के लिए Astaghfirullah शब्द बनाया गया है। यह बोल के इन्सान अल्लाह से अपनी गलतियों की माफी मांगता है।
अगर किसी मुसलमान से गलती या गुनाह हो जाता है और वह इन्सान उस गुनाह के लिए शर्मिंदा है और अल्लाह सुभानाल्लाह ता’अला से माफ़ी की तलब मांगता है तो उसे Astaghfirullah कहते है।
Astaghfirullah का मतलब “मैं खुदा से अपने किए गए सभी गुनाहों की माफी मांगता हूं” होता है। मगर आपको यह बता दे कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि जब कोई इन्सान गलती करता है तभी Astaghfirullah कहता है। जब आपको अल्लाह को याद करना हो,जब आप को अपना ताललुक अल्लाह से बहतर करना हो और या फिर जब कोई बुरी चीज़ सुनी या देखी जाए तब भी इस शब्द का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसलाम में मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम की एक हदिस है। उन्होंने फरमाया कि “जो इंसान Astaghfirullah (तौबा) को अपने ऊपर लाजिम कर ले तो अल्लाह सुबान व ता’अला उसको हर तंगी से निकलने का एक रास्ता अता फरमाएगा और हर गम से निजात देगा और उसे ऐसी जगह से रोज़ी अता करेंगे जहाँ से उसको गुमान भी नहीं होगा।”
Astaghfirullah का मतलब क्या है – Astaghfirullah meaning in hindi?
Astaghfirullah एक अरबी शब्द है। जिसका हिंदी में मतलब होता है “माफी माँगना”, “अपनी गलतियों की माफी मांगना”, “अपने गुनाहों की माफी मांगना” या फिर “गुनाहों की बख्शीश माँगना।”
हम ग़लती करना ना भी चाहे तब भी हमसे गलतियाँ हो ही जाती है। लेकिन अल्लाह ने मुसलमानों व तमाम लोगों से यह वादा किया है कि जब हम अपनी की गई गलतियों की माफ़ी मागेंगे तो अल्लाह हमें ज़रूर माफ करेंगे। चाहे हमारे गुनाह (पाप) पहाड़ जितने बराबर ही क्यों न हो।
जैसे कि हिंदी भाषा में हम अपनी गलतियों की माफी मांगने के लिए कुछ शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि- क्षमा, माफी आदि। और अंग्रेज़ी भाषा में भी हम अपनी गलतियों की माफी मांगने के लिए कुछ शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि सॉरी। ठीक इसी तरह अरबी में भी हम अपनी गलतियों की माफी मांगने के लिए Astaghfirullah जैसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
Astaghfirullah को दुआ भी कहा जाता है। जो इन्सान अल्लाह से करता है। जिस दुआ के ज़रिए इन्सान अल्लाह से माफ़ी मांगता है, अल्लाह से अपने ताल्लुक बेहतर करता है और अल्लाह से करीब होता है।
इसे भी पढ़े- Alhamdulillah Meaning In Hindi | अल्हम्दुलिल्लाह का मतलब क्या होता है?
Astaghfirullah meaning in different languages-
Astaghfirullah का मतलब हिंदी में माफ़ी मांगना होता है। अब अन्य भाषा में इसका मतलब देखते हैं-
- Astaghfirullah meaning in Urdu
اے اللہ میں تجھ سے معافی مانگتا ہوں۔ - Astaghfirullah meaning in English
I seek forgiveness in God - Astaghfirullah meaning in Tamil
யா அல்லாஹ் உன்னிடம் மன்னிப்பு கேட்கிறேன். - Astaghfirullah meaning in Telugu
ఓ అల్లాహ్, నేను నిన్ను క్షమాపణ కోరుతున్నాను. - Astaghfirullah meaning in Bengali
হে আল্লাহ, আমি তোমার কাছে ক্ষমা চাই। - Astaghfirullah meaning in Marathi
हे अल्लाह, मी तुला क्षमा मागतो.
Astaghfirullah क्यों जरुरी है?
अगर हमारे साथ कुछ भी गलत होता है तो हम अक्सर यही कहते हैं कि ऊपर वाला हमें किस चीज़ की सज़ा दे रहा है। अगर हम दुनिया ही में अपनी गलतियों का खामियाज़ा अदा नही करते हैं तो हमे अपनी मौत के बाद उन्हीं की गई गलतियों की सज़ा मिलती है।
इस्लाम में ऐसा कहा जाता है कि हम जो भी गुनाह (पाप) करते हैं। वो क़यामत के दिन हमारे सामने आएंगे। इसलिए हमें हमेशा अपने गुनाहों की माफ़ी मांगते रहना चाहिए। ताकि अल्लाह हमारे गुनाहों को माफ़ कर दे और हमें जन्नत में आसरा दे।
Astaghfirullah कब बोलना चाहिए?
Astaghfirullah शब्द का इस्तेमाल मुसलमानों द्वारा किया जाता है और इस शब्द का प्रयोग मुस्लिम धर्म की पवित्र किताब कुरान में किया गया है।
जब तक इन्सान को खुद अपनी गलतियों का एहसास ना हो जाए तब तक ऊपर वाला भी इन्सान को माफ़ नही करता। Astaghfirullah शब्द का इस्तेमाल हमेशा अपने सच्चे दिल से ही करना चाहिए। अगर आप ऐसे ही इस शब्द का इस्तेमाल कर लेंगे बिना दिल के तो आपकी माफ़ी अल्लाह द्वारा कबूल नहीं की जाएगी।
Astaghfirullah शब्द का इस्तेमाल उस जगह पर भी किया जाता है। जहां आपसे अनजाने में कोई भूल या गलती हो जाती है। किसी बुरी चीज़ को सुनने के बाद या किसी बुरी चीज़ को देखने व बोलने के बाद भी Astaghfirullah शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।
Astaghfirullah शब्द का इस्तेमाल आप एक बार दो बार या फिर हज़ार बार भी कर सकते हैं। यह आप पे निर्भर करता है कि आप कितनी बार इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं।
एक हदिस में मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने यह फरमाया कि “जब कोई बंदा अपने पांच वक्त की नमाज़ सच्चे दिल से अदा करता है तो उसके गुनाह की माफी उसे ऐसे ही मिल जाती है।” लेकिन हमें हमेशा अपने गुनाहो की माफी मांगते रहना चाहिए।
Astaghfirullah का तरजुमा क्या है?
Astaghfirullah का तरजुमा है-माफी माँगना”, “अपनी गलतियों की माफी मांगना”, “अपने गुनाहों की माफी मांगना” या फिर “गुनाहों की बख्शीश तलब करना।”
Astaghfirullah के विपरीत कौन कौन से अन्य शब्द है- कुछ ऐसे शब्द है जिन्हे हम Astaghfirullah की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
- अस्ताघफिरुल्ला अल अज़ीम (Astaghfirullah Al Azeem)
- अस्तागफिरुल्ला वा अतुबु इलैह (Astaghfirullah Wa Atuboo Ilaih)
- अस्तगफिरुल्ला रब्बी मिन कुल्ली ज़ाम्बियों वा अतुबु इलैहि (Astagfirullah rabbi min kulli zambiyon wa atubu ilaih)
Astaghfirullah शब्द की एहमियत क्या है?
एक हदीस में रसूल अल्लाह सल्ललाहोअलैहिवस्सलम ने फ़रमाया “मैं अल्लाह की बारगाह में अस्तग़फ़ार करता हूँ और उसकी तरफ रुजू करता हु दिन में 70 बार से भी ज़्यादा.” [Bukhari,Hadith no. 319]
हम सब जानते हैं कि अम्बिया गुनाहो से पाक होते थे। और अल्लाह के नबी सल्ललाहोअलैहिवस्सलम तो बक्श ही दिए गए थे। लेकिन वे सब Astaghfirullah कसरत से पढ़ा करते थे।
Astaghfirullah dua in different language-
नीचे Astaghfirullah की दुआ अरबी, हिन्दी और इंगलिश में दी गई है।
- Astaghfirullah dua in arbi-
اَللّٰهُمَّ اَنْتَ رَبِّىْ لَآ اِلٰهَ اِلَّآ اَنْتَ خَلَقْتَنِىْ وَاَنَا عَبْدُكَ
وَاَنَا عَلٰى عَهْدِكَ
وَوَعْدِكَ مَا اسْتَطَعْتُ اَعُوْذُ بِكَ
مِنْ شَرِّ مَا صَنَعْتُ
اَبُوْءُ لَكَ بِنِعْمَتِكَ عَلَىَّ وَاَبُوْءُ بِذَمْبِىْ
فَاغْفِرْ لِىْ فَاِنَّهُ لَا يَغْفِرُ الذُّنُوْبَ اِلَّآ اَنْتَ
- Astaghfirullah dua in hindi-
अल्लाहुममा अन्ता रब्बी ला इलाहा अन्त खलकतनी व-अना अबदुका
व-अना अला अह-दिका व-वादिका मस् ता-तातु अ-अऊज़ु बिका
मिन शर्रि मा सनातु
अबू-उ लका बि-निमति का अलयया व-अबू-उ बि-ज़म्बी
फग़ फिर ली फ-इननहू ला यग फिरुजजुनूबा इलला अन्ता
- Astaghfirullah dua in English-
Astaghftrullaahal-lazee laa ilaaha illaa
Huwal-Hayyul-Qayyooinu wa atoobn ilayhi
Astaghfirullah अरबी में कैसे लिखे?
आप Astaghfirullah अरबी में ऐसे लिख सकते हैं-
استغفراللہ
नमाज़ में Astaghfirullah का इस्तेमाक कैसे करे?
आपको हर फ़र्ज़ नमाज़ के बाद तीन बार Astaghfirullah कहना चाहिए। यह रसूल मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम की सुन्नत है। जब भी रसूल मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम अपनी नमाज़ पूरी कर लिया करते थे, तो वह कहते थे, “Astaghfirullah” (ऐ अल्लाह, मैं आपसे माफ़ी तलब करता हूँ)। और यह वो तीन बार माफी मांगते हुए कहते थे “Astaghfirullah, Astaghfirullah, Astaghfirullah”।
फिर, वह कहते थे, ‘अल्लाहम्मा अंत अस-सलाम वा मिंका अस-सलाम तबारकता या ढाल-जलाल वल-इकराम’। तरजुमा- Oh Allah, you are peace and from you comes peace. Blessed are you, O owner of majesty and honour.
Astaghfirullah कहने के फायदे?
- Astaghfirullah कहने से हमारे गुनाह (पाप) कम होते हैं।
- Astaghfirullah कहने से हम पर अल्लाह की रहमत होती हैं।
- Astaghfirullah को बार बार बोलने से सूकून मिलता है।
- Astaghfirullah हमारे दिल को पाक और साफ करता है।
- Astaghfirullah हमारी बुराई को अच्छाई में बदल देता है।
- अल्लाह उन लोगों के गुनाहो को माफ़ कर देता है जो लोग सच्चे दिल से तौबा करते हैं।
- बार बार Astaghfirullah कहने से अल्लाह हमारी मुसीबतों को आसान करता है। और साथ ही साथ वह ऐसे रास्ते बना देता है कि जिन रास्तों का हम सोच भी नही सकते।
- Astaghfirullah कहने से हमारे दिलों में नर्मी पैदा होती है। और साथ ही साथ हमारे इल्म में इज़ाफा भी होता है।
- अल्लाह ने और रसूल ने हमें अपने गुनाहो के लिए Astaghfirullah कहने का हुक्म दिया है। जिससे हमे बहुत सारे फायदे होते हैं।
- हर रोज़ 100 बार Astaghfirullah पढ़ना रसूल मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम की सुननत थी।
सुननत का मतलब वो काम होते हैं जो रसूल मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम किया करते थे। - Astaghfirullah हमारी चिंता को दूर करता है।
- Astaghfirullah हमारी उदासी को दूर करता है।
Astaghfirullah पर हदीस –
रसूल मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम (ﷺ) ने फरमाया-
“मैं अल्लाह की बारगाह में Astaghfar (माफी मांगना) करता हूँ और उसकी तरफ रूजू करता हूँ दिन में 70 बार से भी ज़्यादा।” [Bukhari, Hadith 319]
Astaghfirullah की उत्पत्ति (मूल) कहाँ से हुयी?
जब भी रसूल मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम (ﷺ) से पूछा जाता था कि “माफी कैसे मांगी जानी चाहिए, तो वह कहते थे कि “अल्लाहुम्मा अंतस्सलाम व मिनकस्लासम तबारकत या ज़लज़लाली वल इकराम” इसका मतलब है – ए अल्लाह तू सलामती वाला है, और तेरी तरफ ही सलामती है, तू बा-बरकत है, ए बुजुर्गी और इज्ज़त वाले।
Astaghfirullah की दुआएँ?
नीचे Astaghfirullah की कुछ दुआएं बताई गई है-
Astaghfirullah रब्बी मीन कुलली ज़मबीयूं व अतूबु इलाइह।
तरजुमा- या अल्लाह मगफिरत चाहता हूँ, हर किस्म के गुनाह से और में तेरी बारगाह में तौबा करता हूँ।
रब्बिग फिर लि वतुब अलैय्या इन्नका अंतत तव्वाबुर रहीम।
तर्जुमा – ए अल्लाह मेरी मगफिरत फरमा मेरी तौबा क़ुबूल फरमा बेशक तू ही तौबा कबूल करने वाला और रहम करने वाला।
असताग्फिरुल लाहल लज़ी ला इलाहा इल्ला हुवल हय्युल क़य्यूमु व अतूबू इलैहही
तर्जुमा – मैं अल्लाह से बखशिश चाहता हूँ जिसके सिवा कोई सच्चा माबूद नहीं, वो हमेशा जिंदा रहने वाला है और कायम रहने वाला है और मैं उसी की तरफ़ रुजू करता हूँ।
अल्लाहुम्मा अंता रब्बी, ला इलाहा इल्ला अंता, खलकतनी व अना अब्दुक, व अना अला अह्दिका व वअदिका मस त तअतु, अऊजु बिका मिन शररि मा सनअतु अबूउ लका बिनिअ मतिका अलैया व अबूऊ बिज़म्बी, फग्फिर ली फ़ इन्नहू ला यग्फिरुज़ ज़ुनूबा इल्ला अंता ।
तर्जुमा – ए अल्लाह तू मेरा रब है, तेरे सिवा कोई माबूद नहीं, तूने ही मुझे पैदा किया और मैं तेरा ही बंदा हूँ, मैं अपनी ताक़त के मुताबिक़ तुझ से किये हुए अहद और वादे पर क़ायम हूँ।
इसे भी पढ़े- Cutie Pie Meaning In Hindi | Cutie Pie का मतलब क्या होता है?
astaghfirullah meaning in hindi video?
यदि आप astaghfirullah meaning in hindi के इस पोस्ट में आपको अस्तगफिरुल्लाह सु जुडी सभी जानकारी दी लेकिन अगर आप अस्तगफिरुल्लाह के बारे में और भी जानकारी जानना चाहते है तो आप नीचे दिए हुए वीडियो को देख सकते है
लोगो ने यह भी पूछा- (FAQ)
Q. अस्तगफिरुल्लाह का मतलब क्या होता है हिंदी में?
अस्तगफिरुल्लाह एक इस्लामिक शब्द है जिसका इस्तेमाल किसी गलती या गुनाह करने के बाद बोला जाता है जिसका अर्थ होता है मई खुद से अपने गुनाह की माफ़ी मांगता हूँ
इन्हे भी पढ़े?
गॉड ब्लेस यू का मतलब क्या | God Bless You Meaning In Hindi?
हबीबी का क्या मतलब (अर्थ) होता है | Habibi Meaning In Hindi?
Crush Meaning In Hindi | Crush का हिंदी में मतलब क्या है?
Divorce Meaning In Hindi | तलाक का मतलब क्या है?
Corn Flour Meaning In Hindi | Corn Flour क्या होता है?
निष्कर्ष-
तो दोस्तों ये था लेख astaghfirullah meaning in hindi में। जिसमें आप सभी ने Astaghfirullah के बारें में जाना, Astaghfirullah से जुड़ी हदीसो को जाना व रसूल मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम की सुननातो को भी जाना।आप सबको यह बता दे कि Astaghfirullah को Istaghfar और Astaghfar भी कहा जाता है।
आशा करते हैं कि आप को यह लेख पसंद आया होगा और Astaghfirullah के बारे में आपको ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर आप अपने दोस्तों को भी Astaghfirullah के बारे में जानकारी देना चाहते हैं तो उनके साथ इस लेख को ज़रूर शेयर करें।