bina otp ke call details kaise nikale, bina otp ke call details kaise nikale airtel, kisi dusre ki call details kaise nikale, 1 साल पुरानी कॉल डिटेल कैसे निकाले-
क्या आप भी इस समस्या का समाधान ढूंढ रहे है? Bina otp ke call details kaise nikale यदि हां, तो इसमें कोई चिंता वाली बात नहीं है। आपका इस समस्या का समाधान हो जाएगा यदि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े तब। जी हां, इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाली हूं की कैसे आप कॉल डिटेल्स निकाल सकते है वो भी बिना OTP के।
चूंकि अभी के समय में सारे नेटवर्क प्रोवाइडर (jio, vi, bsnl and airtel) के द्वारा कॉल डिटेल्स निकालना और भी बहुत सरल कर दिया गया है। लेकिन बिना OTP के कॉल डिटेल्स निकालना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है। ऐसे मैं आपको बता दूं कि आप किसी की कॉल डिटेल्स आसानी से तो नहीं निकाल सकते है।
Bina otp ke call details kaise nikale
लेकिन अभी भी कई सारे तरीके मौजूद है जिससे हम अपना खुद का कॉल डिटेल्स निकाल सकते है। आप किसी भी नेटवर्क प्रोवाइडर के बारे में बात करे सब में आप कॉल हिस्ट्री बिना किसी परेशानी के देख सकते है। कॉल डिटेल्स बिना OTP के निकलना कोई आसान काम नहीं है I
क्यूंकि ये एक सेंसिटिव इनफार्मेशन होती है, यदि किसी की भी कॉल डिटेल्स लीक हो जाये या किसी अनजान व्यक्ति को पता चल जाए तो उसे बहुत परेशानी हो सकती है इसलिए कॉल डिटेल्स या कॉल डिटेल सिर्फ उसके यूजर और सर्विस प्रोवाइडर के पास ही सुरक्षित रहती है I
Bina otp ke call details kaise nikale 2023 के तरीके?
तो मैं आपको दो साधारण और आसान तरीका बताने वाली हूँ जिससे आप आसानी से अपना कॉल डिटेल्स या कॉल लोग निकाल पाएंगे I तो चलिए अब आपका बिना ज्यादा कीमती समय की बचत करते हुए जानते है की बिना OTP के कॉल डिटेल्स कैसे निकाले।
इसके लिए आपको नीचे दिए गए दोनो तरीको में आपको जो सरल लगे वो इस्तेमाल कर सकते है।
#1. मैसेज भेज कर बिना OTP के अपना कॉल डिटेल कैसे निकले?
कॉल डिटेल्स निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और फॉलो करें :-
- तो, सबसे पहले आप जिस भी नंबर का Call Details या कॉल लॉग निकलना चाहते है वो मोबाइल आपके हाथ में होना चाहिए I
- फिर आपको फोन में मेसेज वाले ऐप को ओपन करना है।
- फिर आपको कुछ इस तरह से टाइप कर देना है – “EPREBILL” और इसके आगे आपको जिस भी महीने की कॉल डिटेल्स चाहिए वह लिखना है जैसे JAN ,FEB, MARCH Etc.
- “EPREBILL MAY” इस तरीके से आपको लिख देना है और इन दोनो के आगे आपको अपना ईमेल अकाउंट लिख देना है जिस पर आपको कॉल डिटेल चाहिए।
- कुछ इस तरीके से – EPREBILL OCT [email protected] (Your Email)
- फिर आपको इस मेसेज को 121 पे सेंड कर देना है I
- जैसा आप इमेज में देख सकते है। नीचे
- अब आपको मैसेज चले जाने के बाद आपको कस्टमर केयर की तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमें आपको एक पासवर्ड दिया होगाI जो आपको PDF खोलने के समय इस पासवर्ड को टाइप कर देना है।
अब फिर से आपको जीमेल खोलना है, उस पर आपको एक मेल आया होगा, जिसमे आपके नंबर के सारे कॉल डिटेल्स (कौन, कब कॉल किया, किस्से, कब, कितनी देर बात हुई) की PDF फाइल दी होगी I
- आपको बता दें आप उस PDF फाइल को आप कस्टमर केयर के भेजे हुए पस्स्वोर्ड द्वारा ही खोल सकते है I दिए गए पासवर्ड को उसमे टाइप करें और आसानी से अपना कॉल डिटेल्स डाउनलोड करें।
तो दोस्तो यह हैं मेरा पहला तरीका है जिससे आप अपने कॉल डिटेल बिना OTP के निकाल सकते है I यदि आपके पास JIO की सिम हो या , AIRTEL, BSNL, IDEA, VI किसी भी कंपनी का सिम हैं। आप इन सभी के कॉल डिटेल्स निकलने के तरीका सेम ही तरीका को अपनाएंगे लेकिन आपको ये – “EPREBILL (month) (your email)” मैसेज ध्यान में रखते हुए अपने सिम कस्टमर केयर के नंबर पर ही भेजना है I
Read more- App Ko Hide Kaise Kare- मोबाइल में किसी भी App को कैसे छुपाए
#2. E2PDF APP से खुद के कॉल डिटेल्स निकाले बिना OTP के:
इस ऐप से आप किसी भी सिम का कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है जो ये PDF के फॉर्म में देता है। और इसकी खास बात ये है कि आप इसको आसानी से इस्तेमाल कर सकते है और ये easily available है प्ले स्टोर पर। इसमें पासवर्ड का भी कोई झंझट नहीं है।
- सबसे पहले अपने फोन में बिना OTP के कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आप इस ऐप को डाउनलोड करे।
- इस ऐप को इंस्टॉल करें और उसके बाद इसको open करे।
- इसे Open करने के बाद आपको कुछ Terms & Conditions दिखेंगे अगर आप चाहे तो उसे पढ सकते है या फिर I Have Read वाले ऑप्शन पर टिक मार्क करे। कुछ इस प्रकार
- इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे ऊपर XML का और नीचे PDF का । आपको दूसरे ऑप्शन पे continue कर देना है।
- अब आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, आप General Call Log वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको ऊपर डेट का ऑप्शन दिखे रहा होगा जिससे आप जितने समय का कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है उतना डेट सेट करले।
- अब सबसे आखरी काम जो की PDF का नाम डाले और export to pdf पर क्लिक करे।
अब आपको दिख रहा होगा की आपके कॉल डिटेल्स PDF फॉर्मेट में आ चुका है और अपने जिस नेम से सेव किया था उसी नेम से आपके फाइल मैनेजर में ये PDF save हो गया हैं। उम्मीद करता हूं की आप इस तरीके से कॉल डिटेल्स निकालने में कामयाब हो गए होंगे।
ये रहा App का डाउनलोड लिंक :- E2PDF Download
Read More- Phone Ko Reset Kaise Kare | Phone Reset करने के 5 तरीके।
नेटवर्क ऑपरेटर और उनके कस्टमर केयर नंबर?
अगर आप अपने सिम के कस्टमर केयर का नंबर नहीं जानते तो आपके लिए नीचे आपको सारे सिम के कस्टमर केयर के नंबर दिए है ताकि आपको नंबर ढूंढने की जरूरत न पड़े।
Network Operator | Customer Care No. |
JIO | 121 |
AIRTEL | 121 |
VI | 199 |
BSNL | 1500 |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQS)
Q. क्या हम किसी भी सिम का कॉल डिटेल्स निकाल सकते है?
जी हां! आप किसी भी सिम का कॉल डिटेल्स आसानी से निकल सकते है। जी हां आप कस्टमर केयर को करके निकाल सकते है बस sms कस्टमर केयर का नंबर पर ही जाना चाहिए।
Q. कॉल डिटेल कितने दिन का निकलता है?
अलग-अलग कंपनी के कॉल डिटेल्स अलग-अलग तरीके से निकाले जाते है। जिसमे आप जितने दिन का चाहे उतने दिन का कॉल डिटेल निकल सकते है।
Q. सबसे ज्यादा चलने वाली सिम का नाम?
ऐसे तो सभी कंपनी अपना सर्विस अच्छा ही देते हैं पर अक्सर लोग कहा करते हैं की जियो का सिम सबसे ज्यादा बिकने वाले सिम में से एक है।
इन्हे भी पढ़े?
Delete Photo Wapas Kaise Laye | Delete Photo Recover कैसे करे?
Instagram Ka Password Kaise Change Kare आसानी से?
WhatsApp Hack Kaise Kare | WhatsApp हैक करने के 6 नए तरीके?
निष्कर्ष:-
अगर आपने Bina otp ke call details kaise nikale इस आर्टिकल को लास्ट तक तो जरुर पढ़ा तो उसके लिए धन्यवाद्! क्योंकि हमारे दिए गए इन तरीके से अगर आप बिना OTP के कॉल डिटेल्स बिना निकालना चाहे तो बिल्कुल निकाल सकते हैं। और वो भी काफी आसानी से वो भी बिना किसी दिक्कत के काफी आसानी से निकाल लिया तो आप हमें फीडबैक के तौर पे ज़रूर बताये I उम्मीद करती हूँ की हमने आपकी इस समस्या का समाधान हमारे तरीके से हो गया होगा