Instagram का पासवर्ड कैसे Change करे | आसानी से 100% working?

3.2/5 - (4 votes)

instagram ka password kaise pata kare | instagram password | instagram login | instagram ka password forgot | instagram ka password kaise change karte hain | instagram lite ka password kaise change kare-

हेल्लो दोस्तो, क्या आप भी यह जानना चाहते हैं कि Instagram Ka Password Kaise Change Kare बिल्कुल हा तभी तो आपने इस आर्टिकल पर क्लिक किया है तो मैं आपको बता दूं कि आज मै आपको Step By step बताऊंगा की कैसे आप अपने Instagram के Password को कैसे Change कर सकते हैं | और वो भी चंद मिनटों में

हालाकि की बहुत बार ऐसा होता है की हम अपने Instagram Account का Password भूल जाते है। हालाकि इसके कई कारण हो सकते है। यादि आप आपने Instagram Account को सुरक्षित रखने के लिए यदि कुछ ज्यादा ही Storng password set कर दिए हैं।

जो की आपको बिल्कुल भी याद नही है तो आप बिल्कुल भी नहीं घबराए क्योंकि आज जो तरीका हम आपको बताने वाले है। जिससे आप अपने पासवर्ड को Reset या Instagram Password Change Kaise Kare यह जान पाएँगे।

Instagram Ka Password Kaise Change Kare 2023?

यादि आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड को बदलना चाहते हैं, तो आपको मेरे द्वारा बताए गए सभी नीचे के सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step 1 सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करें।

Step 2 अब अपने प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें, जो कि स्क्रीन के बॉटम राइट कॉर्नर पर दिखाई देगा आपको

Step 3 अब आपको प्रोफाइल पेज पर जाना है, उसके बाद सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करें। ये आइकॉन आपके प्रोफाइल के ऊपर राइट कॉर्नर पर होता है और अक्सर यहां पर आपको 3 लाइन बना दिखेगा।

Step 4 अब “सुरक्षा” पर क्लिक करें, जिसके बाद “पासवर्ड” पर क्लिक करें।

Step 5 अब आपको अपना पुराना पासवर्ड एंटर करना होगा और फिर नया पासवर्ड डालना होगा।

Step 6 नया पासवर्ड डालते ही “सेव” पर क्लिक करें।

Note : अब आपका पासवर्ड सफलतापूर्वक बदल गया है। याद रखे कि पासवर्ड के लिए स्ट्रांग एंड यूनीक कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करें और किसी के भी साथ शेयर बिल्कुल भी ना करें। और हा यदि आप अपने अकाउंट की सिक्योरिटी और भी बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको 2-Step verification का इस्तेमाल करना चाहिए।

Instagram Ka Password Kaise Change Kare mobile me?

तो दोस्तो यादि आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड मोबाइल में बदलना चाहते हैं तो आप यह काफी आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। ताकि आप चुटकियों में अपने Instagram Ka Password Kaise Change kar सके मोबाइल में

Step 1 इसके लिए सबसे पहले, आपको अपने Instagram Account को Open करना है।

Step 2 अपना प्रोफाइल पेज ओपन करें, जिस आइकन पर आपका प्रोफाइल पिक्चर दिखता है।

Step 3 प्रोफाइल पेज के ऊपर-राइट कॉर्नर में, 3 हॉरिजॉन्टल लाइन्स (हैमबर्गर आइकॉन) होगा, उस पर क्लिक करें।

Step 4 अब, प्रोफाइल पेज के नीचे में ‘सेटिंग्स’ विकल्प होगा, हम पर क्लिक करें।

Step 5 ‘सुरक्षा’ विकल्प पर क्लिक करें।

Step 6 ‘पासवर्ड’ विकल्प पर क्लिक करें।

Step 7 अब आपको अपना पुराना पासवर्ड एंटर करना होगा, फिर नया पासवर्ड एंटर करें।

Step 6 नया पासवर्ड कन्फर्म करने के लिए, यूज फिर से एंटर करें।

Step 7 ‘सेव’ बटन पर क्लिक करके, अपना नया पासवर्ड सेव कर ले.

Note :- आपको बता दें अब आपको ऐसे तरह से अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड मोबाइल में बदल सकते हैं। पर हा याद रहे इंस्टाग्राम का पासवर्ड स्ट्रॉन्ग होना चाहिए, जिसमे अपरकेस, लोअरकेस, नंबर्स, और साथ ही स्पेशल कैरेक्टर भी शामिल हो ताकि आपके इंस्टाग्राम का पासवर्ड पूरा strong हो जिसे कोई चाह कर भी Access नही कर सके

Instagram Ka Password Kaise Change Kare laptop me?

वैसे तो इंस्टाग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। जहां पर किसी एक व्यक्ति का अनेकों account तो होता ही है। अब ऐसे होता यह है की किसी एक व्यक्ति के पास ही अनेकों आईडी हैं। और ऐसा इसलिए क्योंकि उसके पास 2 फोन और एक लैपटॉप हैं।

तो जाहिर सी बात है की उसके पास तीन तीन आईडी तो जरूर बना रखा होगा उस व्यक्ति ने अब ऐसे में होता यह हैं। की किसी कारण वस यदि उसके लैपटॉप का password याद नही रहता तो उसको काफी परेशानी का सामना करना होता तो ऐसे में आप बिल्कुल भी नही घबराए क्योंकि नीचे हम आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने का तरीका बताने वाले हैं।

जिससे आप काफी आसानी से Instagram Ka Password Change Kar payenge laptop me? तो चलिए जानते हैं।

Step 1 सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में इंस्टाग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट ” www.instagram.com ” को ओपन करें।

Step 2 अपना अकाउंट लॉगइन करें, जिसके पासवर्ड को बदलना है।

Step 3 प्रोफाइल पेज के ऊपर-राइट कॉर्नर में, आपका प्रोफाइल पिक्चर होगा, उस पर क्लिक करें।

Step 4 ड्रॉप-डाउन मेनू में, ‘सेटिंग’ विकल्प पर क्लिक करें।

Step 5 ‘सुरक्षा’ विकल्प पर क्लिक करें।

Step 6 ‘पासवर्ड’ विकल्प पर क्लिक करें।

Step 7 अब आपको अपना पुराना पासवर्ड एंटर करना होगा, फिर नया पासवर्ड एंटर करें।

Step 8 नया पासवर्ड कन्फर्म करने के लिए, यूज फिर से एंटर करें।

Step 9 ‘सेव’ बटन पर क्लिक करके, अपना नया पासवर्ड सेव कर ले।

यह भी पढ़े- Instagram Par Like Kaise Badhaye | इंस्टाग्राम पर लाइक बढाने क्र 24 आसान तरीके?

Instagram Ka Password Kaise Recover Kare?

ऐसे मैं आपको बता दूं। क्योंकि मैं आपको नीचे इंस्टाग्राम का पासवर्ड रिकवर कैसे करें इसके बारे में हम आपको काफी सिंपल से स्टेप्स में बताने वाले है। तो चलिए जानते है।

Step 1 इसके लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और लॉगइन स्क्रीन पर “गेट हेल्प साइनिंग इन” पर क्लिक करें।

Step 2 यादि आप इंस्टाग्राम वेबसाइट पर है और आप अपना “पासवर्ड भूल गए हैं तो आपको अपना रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस, फोन नंबर या यूजरनेम एंटर करें।

Step 3 इंस्टाग्राम आपसे आपकी प्रोफाइल वेरिफाई करने के लिए कुछ ऑप्शन देगा। आप अपना ईमेल पता या फोन नंबर पर सुरक्षा कोड प्राप्त कर सकते हैं।

Step 4 अगर आपने फेसबुक से अकाउंट लिंक किया है तो फेसबुक के थ्रू भी रीसेट कर सकते हैं।

Step 5 इसके लिए आपको अपना सुरक्षा कोड दर्ज करें और अपना नया पासवर्ड सेट करें।

Note:- यादि आपने अपना ईमेल एड्रेस, फोन नंबर या यूजरनेम भूल गए हैं तो “नीड मोर हेल्प” के ऑप्शन पर क्लिक करें और अब आपको अपनी प्रोफाइल की जानकारी को एंटर करना है। इतना करने के बाद आप अपने इंस्टाग्राम account को आसनी से रिकवर सकते हैं।

Email Se Instagram ka Password kaise Recover kare?

यदि आप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल गए हैं तो आप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड ईमेल के जरिए रिकवर कर सकते हैं। पर इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा।

Step 1 सबसे पहले, इंस्टाग्राम ऐप खोलें और “अपना पासवर्ड भूल गए?” विकल्प पर क्लिक करें।

Step 2 अब अपना वेरिफाईड ईमेल एड्रेस दर्ज करें जिसे आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जोड़ा हुआ है।

Step 3 अब, “दर्ज किए गए ईमेल के साथ जारी करें” बटन पर क्लिक करें। इंस्टाग्राम अब आपके ईमेल पते पर एक लिंक भेजेगा।

Step 4 अब अपने ईमेल खाते की जाँच करें और इंस्टाग्राम द्वारा भेजी गई ईमेल के साथ दिए गए निर्देशों का पालन करें।

Note :- अगर आपका ईमेल खाता बंद हो गया है या अन्य कोई समस्या है, तो आप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड रिकवर करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं।

फोन नंबर के द्वारा इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे रिकवर करें?

ऐसे काफी लोग हैं। जो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड को रिकवर करने के लिए जयदातर फोन नंबर का उपयोग कर सकते हैं। पर इसके लिए आपको नीचे बताए सभी Steps स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1 सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें और “Get help signing in” लिंक पर क्लिक करें।

Step 2 अब आपको अपना फोन नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करना होगा जो आपने अपने अकाउंट के साथ जोड़ा था।

Step 3 इंस्टाग्राम अब आपके द्वारा दिए गए फोन नंबर पर या आपके ईमेल पर एक सत्यापन कोड भेजेगा।

Step 4 उस सत्यापन कोड को एक सुरक्षित पते पर दर्ज करें जिसे आप जानते हैं और फिर “Submit” पर क्लिक करें।

Note:- एक नया पासवर्ड बनाने के लिए आपको एक पासवर्ड रीसेट लिंक भेजा जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करें और नया पासवर्ड दर्ज करें और सुरक्षित रखें।

Facebook Se Instagram Password Kaise Recover Kare?

तो दोस्तो यादि आप चाहे तो आप अपने फेसबुक के द्वारा भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको जायदा कुछ करना नही है। केवल निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है।

Step 1 सबसे पहले, आपको अपने Facebook account में Login करें।

Step 2 फेसबुक के सर्च बार में “Instagram” लिखें और इसे खोजें।

Step 3 इंस्टाग्राम के खाते पर क्लिक करें जिसके लिए आप पासवर्ड रिकवर करना चाहते हैं।

Step 4 अब “Edit Profile” पर क्लिक करें और फिर “Change Password” विकल्प का चयन करें।

Step 5 अब, आपको अपना पुराना पासवर्ड दर्ज करना होगा, और फिर एक नया पासवर्ड दर्ज करें।

Step 6 नया पासवर्ड दर्ज करने के बाद, “Save Changes” पर क्लिक करें।

यह भी पढ़े- Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai | Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है

Note:- lइस प्रकार, आप फेसबुक के द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं। यदि यह तरीका काम नहीं करता है, तो आप इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवरी प्रक्रिया का उपयोग कर सकते हैं जो मैं पहले बताया था।

इंस्टाग्राम पासवर्ड रिसेट कैसे करें?

यदि आप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप निम्न स्टेप्स का पालन करके अपना पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। काफी आसानी से

सबसे पहले, इंस्टाग्राम ऐप खोलें या instagram.com पर जाएं और “Get help signing in” या “Forgot password?” विकल्प पर क्लिक करें।

अब, अपने ईमेल, फोन नंबर या यूजरनेम को दर्ज करें जो आपने अपने अकाउंट के दौरान उपयोग किया था।

अगले पृष्ठ पर आपको सत्यापन के लिए एक संकेत-शब्द (captcha) दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। अगर आपको संकेत-शब्द से संबंधित कोई समस्या होती है तो आप “Audio” विकल्प का उपयोग कर सकते हैं जो एक ऑडियो संकेत-शब्द देता है।

अगले पृष्ठ पर आपको अपने ईमेल आईडी, फोन नंबर या यूजरनेम से संबंधित एक लिंक दिया जाएगा जिसे आपको अपने ईमेल आईडी या फोन नंबर पर प्राप्त करना होगा। यदि आप ईमेल आईडी का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको “Send Email” पर क्लिक करना होगा और यदि आप फोन नंबर का उपयोग कर रहे हैं तो आपको “Send SMS

Instagram Password Forgot Kaise Kare?

यादि आप अपने Instagram खाते का पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप नीचे दिए गए सभी स्टेप्स का पालन करके। और आप उसे रीसेट कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको Instagram ऐप को खोलना होगा या फिर आप instagram.com पर जाएं और “Get help signing in” या “Forgot password?” विकल्प पर भी क्लिक कर सकते हैं।

अब, आप अपने ईमेल, फोन नंबर या यूजर्स नाम को दर्ज करें जो अपने अकाउंट के दौरान उपयोग किया था।

अब आपको अगले पृष्ठ पर आपको सत्यापन के लिए एक (captcha) दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। यादि आपको (captcha) से संबंधित कोई समस्या होती है तो आप “Audio” विकल्प का उपयोग भी कर सकते हैं। जो की एक ऑडियो संकेत-शब्द देता है।

अब आपको अगले पृष्ठ पर आपको अपने ईमेल आईडी, फोन नंबर या यूजर्स नाम से संबंधित एक लिंक दिया जाएगा जिसे आपको अपने ईमेल आईडी या फोन नंबर पर प्राप्त करना होगा। यदि आप ईमेल आईडी का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको “Send Email” पर क्लिक करना होगा और यदि आप फोन नंबर का उपयोग कर रहे हैं। तो आपको send Number पर ही क्लिक करना होगा।

किसी दूसरे का Instagram Account ka Password Kaise Pta kare?

ऐसे तो मैं आपको यह सलाह देना चाहता हूं कि आप किसी दूसरों के Instagram अकाउंट के पासवर्ड को पता करने की कोशिश न करें क्योंकि यह गैरकानूनी और अवैध हो सकता है। और इसके कारण आपको किसी निजी और कानूनी परेशानियों का सामना कर सकते हैं।

हालाकि यदि आप अपने खाते के पासवर्ड को भूल गए हैं, तो आप ऊपर दिए गए स्टेप्स का पालन करके अपने खाते का पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।

यादि आप दूसरों के अकाउंट पर अनधिकृत रूप से पहुंचने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, तो ध्यान दें कि इस तरह के कार्यों को करना अवैध और अपराध माना जाता है। हालाकि इससे बचने के लिए, आपको कृपया अन्य लोगों के निजी खातों का आदेशपालन करें।

यह भी पढ़े- Instagram Hack Kaise Kare | इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे हैक करे?

लोगो ने यह भी पूछा FAQS

Q. नया पासवर्ड क्या होता है?

हालाकि पासवर्ड एक ऐसा सीक्रेट शब्द होता है। जो किसी भी System या Account में प्रवेश करने के लिए व्यक्ति की पहचान के लिए किया जाता है, हालाकि यह अंग्रेजी का एक शब्द है जो की हिन्दी में इसे ‘गुप्त शब्द कहा जाता हैं।

Q. एक अच्छे पासवर्ड में क्या होना चाहिए?

हालाकि एक ऐसा पासवर्ड होना चाहिए यादि आप स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखना चाहते हैं तो कम से कम 8 कैरेक्टर का रखें और इसमें बड़े और छोटे अक्षर, नंबर और सिंबल्स का ही यूज करें।

Q. हैकर किस पासवर्ड का उपयोग करेगा?

हालाकि जयदातत हमलावरों द्वारा उपयोग किए जाने वाले पासवर्ड सबसे अधिक लोकप्रिय हैं, पासवर्ड हैं।,जैसे की “123456”

Instagram Par Followers Badhane Wala App | 2023 का नया तरीका

Instagram का Password कैसे पता करे- 3 आसान तरीके 100%working?

Conclusion:-

तो दोस्तो आज इस Article में हमने आपको बताया “Instagram ka password kaise change kare” और किन किन तरीकों से आप Instagram ka password change कर सकते हैं। जिसमें हम आपको Mobile के द्वारा तथा Computer के द्वारा कैसे आप Instagram Password को किस प्रकार से चेंज करते हैं। तथा उन्हें Recover करने का भी तरीका बताया है जिससे की आपको काफी आसानी होगी

अपने Instagram की आईडी के Password को Change करने में भी काफी सुविधा हो तो दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा तो अपना फीडबैक हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए फिर से आपसे फिर किसी नहीं आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद शुक्रिया!

Leave a Comment