UPI Ka Full Form क्या होता है | UPI Full Form in Hindi

Rate this post

हेलो दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है आज का आर्टिकल का विषय है UPI Full Form in Hindi के बारे में हैं आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्हें UPI क्या है और कैसे काम करता है इसके बारे में जानकारी होगी।

क्योंकि जब भारत सरकार द्वारा नोटबंदी किया गया था तब से ऑनलाइन पैसे लेनदेन की प्रक्रिया में बदलाव होता गया पहले लोग ऑनलाइन पेमेंट करने से डरते थे कि उनका पैसा कहीं मारा ना जाए या उनका खाता खाली ना हो जाए लेकिन नोटबंदी के दौरान लोगों द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करने की प्रक्रिया बढ़ती गई।

और अगर आज से 5 या 6 साल पहले की बात करें तो ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए या पैसे ट्रांसफर करने के लिए या अन्य किसी भी शॉपिंग करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट की जाती थी जिन्हें करना थोड़ा मुश्किल होता था क्योंकि इसमें कुछ डिटेल sumbit करनी होती थी जैसे नाम, IFSC कोड, बैंक होल्डर नाम आदि।

लेकिन आज के समय में बदलती टेक्नोलॉजी के साथ ऑनलाइन पेमेंट करने के तरीके भी अन्य तरह से हो गए उन्हीं में से एक आता है UPI इसके माध्यम से आपको पैसे भेजने या माँगने के लिए सिर्फ मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है।

तो आज आपके मन मे UPI से जुड़े सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से मिलने वाले है जैसे UPI क्या है, UPI का फूल फॉर्म क्या है, UPI कैसे बनाये, UPI कैसे इस्तेमाल करे, UPI बैंक कौन से है, UPI App कौन से है आदि जैसी अन्य जानकारी मिलने वाली है इसलिए UPI Full Form in Hindi इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

UPI फुल फॉर्म इन हिंदी? UPI Full Form in Hindi

UPI full form in hindi, UPI का इंग्लिश में फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (Unified Payments Interface) होता है अगर हम UPI की फुल फॉर्म हिंदी जाने तो इसे एकीकृत भुगतान इंटरफेस होता है तो दोस्तो अब आपको UPI Full Form in Hindi और अंग्रेजी के बारे में समझ आ गया होगा

UPI का जो अंग्रेजी फुल फॉर्म है मैंने उसी को ट्रांसलेट किया है जिसका हिंदी मीनिंग भी आपको पता चल गया अगर अभी भी आपके मन मे किसी तरह का कोई डबॉट हो तो एक बार नीचे दिए हुए स्ट्रक्चर को देख ले।

शॉर्टकटअंग्रेजी मेंहिंदी में
UUnifiedएकीकृत
PPaymentsभुगतान
IInterfaceइंटरफेस
UPI Full Form in Hindi

UPI क्या है?

इतना जानने के बाद दोस्तों आपके मन में यह सवाल जरूर होगा UPI क्या है तो आपको बता दे UPI एक ऑनलाइन डिजिटल पैसे लेने देने का जरिया है UPI को ऑनलाइन ट्रांसक्शन के लिए RBI और NPCI द्वारा लागू किया गया था

इसके माध्यम से आप किसी भी दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको UPI या बैंक अकाउंट नंबर की मदद से एक सेकंड में पैसे भेज सकते हैं ।

या किसी दूसरे से अपने अकाउंट में पैसे मांगा भी सकते हैं UPI के माध्यम से आप शॉपिंग और मूवी टिकट, मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान आदि जैसे अन्य काम भी कर सकते हैं और किसी भी सामान को खरीदने के बाद UPI की मदद से पेमेंट भी कर सकते हैं UPI क्या होता है आपको अच्छे से समझ आ गया होगा।

UPI की शुरुआत कब हुई?

UPI की शुरुआत भारतीय रिजर्व बैंक National Payment Corporation of India (NPCI) द्वारा की गई थी आज से 7 साल पहले यानि कि साल 2015 में हुई थी लेकिन भारत में इसकी शुरुआत अधिक साल 2016 से हुई थी

उस दौरान नोटबंदी के कारण UPI के द्वारा लेनदेन शुरू हुआ था देश के सभी UPI, ATM और Bank के द्वारा जितना भी लेनदेन होता है वह सारे National Payment Corporation of India (NPCI) के अंतर्गत ही होते हैं।

UPI आईडी क्या होता है?

जैसा कि ऊपर आपने जाना UPI की शुरुआत कब हुई थी अब हम जानेंगे UPI आईडी क्या होता है तो जैसे हमें किसी दूसरे व्यक्ति के खाते (Account) में पैसे भेजने के लिए उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर अकाउंट होल्डर नेम (Account Number, Account Holder Name) और आईएफएससी कोड (IFSC Code) की आवश्यकता होती थी ठीक उसी तरह UPI के द्वारा पैसे भेजने पर आपको UPI ID की आवश्यकता होती है।

अगर आप भी डिजिटल तरीके से पेमेंट करने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक UPI आईडी होना बहुत ही जरूरी है यदि आप पेमेंट एप जैसे Paytm, Phonepe, Googlepe आदि के माध्यम से अकाउंट बनाने के बाद आपको UPI ID आसानी से मिल जाती है UPI ID 8 या 10 अंक या Letter का होता है।

जैसे कि बैंक का खाता सबका अलग अलग होता है ठीक उसी तरह UPI ID सभी व्यक्तियों की अलग-अलग होती हैं अगर आप अपनी UPI ID बदलना चाहते हैं तो आप इसे 1 मिनट में बदल सकते हैं इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होती है आपके द्वारा बनाया गया अकाउंट जिस ऐप से है बस आपको उसमें जाने की आवश्यकता होती है।

UPI आईडी कैसी होती है उदाहरण के लिए UPI ID Ex. Asimkhan@SBI
9756****55@PBN 9756****55@Phonepe

UPI full form in hindi
UPI full form in hindi

तो दोस्तो UPI ID क्या होता है यह आपको उदाहरण के साथ और फ़ोटो के माध्यम से समझाने की कोशिस की तो आपको समझ आ गया होगा।

UPI आईडी कैसे बनाये?

दोस्तों बात आती है UPI ID कैसे बनाएं तो यह बनाना आपके लिए बहुत ही आसान है क्योंकि जब से UPI ID का इस्तेमाल बढ़ता गया उसी तरह से मार्केट में अलग-अलग एप्लीकेशन आते गए जिसके माध्यम से आप अकाउंट को जोड़कर एक UPI ID बना सकते हैं।

इंटरनेट पर बहुत से ऐसे एप्लीकेशन मौजूद है जिनके माध्यम से आप UPI ID बना सकते हैं अब आपके मन में सवाल होगा UPI ID बनाने के लिए सभी एप का प्रोसेस अलग अलग होता है तो ऐसा नहीं है सभी ऐप में UPI ID क्रिएट करने का तरीका एक समान होता है।

लेकिन हम आपको UPI ID क्रिएट करने के लिए भीम एप के बारे में बताएंगे जो कि बहुत ही ज्यादा पॉपुलर ऐप है और इसके माध्यम से आप UPI ID बहुत आसानी से बना सकते हैं BHIM ऐप में UPI ID बनाने के लिए आपको कोई दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) की आवश्यकता होती है जिन्हें नीचे बताया गया है।

  • पैनकार्ड
  • आधारकार्ड
  • ATM कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में लिंक हो

1- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में प्लेस्टोर से BHIM या अन्य Digital App को इनस्टॉल करना है।
2- उसके बाद आपको BHIM App में भाषा सेलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा अपनी भाषा सेलेक्ट करें।
3- उसके बाद आपको अपनी UPI की प्रोफाइल बनाना है।
4- अब आपको वहाँ Add Bank Account का ऑप्शन दिखाई देगा और आपको अपनी बैंक सेलेक्ट करना होता है।
5- इसके बाद आपको बैंक से जुड़ी सभी जानकारी को भर देना है।
6- फिर आपको मोबाइल नंबर डालना होता है जो आपका बैंक अकाउंट से लिंक है जिसके माध्यम से वेरीफाई होता होगा।
7- बैंक account add करने के बाद आपको UPI पिन बनाना होता है यह पिन केवल 4 अंक का होता है आपको ऐसा पिन बनाना है जिसे आप याद रखे क्योकि आपके द्वारा जितनी भी ट्रांसक्शन की जाएगी वह इसी पिन के माध्यम से की जाएगी।
8- अब आपका UPI बनकर तैयार हो गया है अब आप इसकी मदद से ट्रांसक्शन का लाभ उठा सकते है।

UPI पिन क्या होता है? UPI PIN full form

आपके लिए यह भी जानना बेहद जरूरी है UPI पिन क्या होता है UPI पिन का फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंटस इंटरफेस पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर (Unified Pements Interface Prasnal Identification Number) होता है किसी भी app के माध्यम से अकाउंट सेट करते समय उपयोगकर्ता के द्वारा सेट की गई 4 से 6 अंक की संख्या होती है।

जब भी उपयोगकर्ता किसी को ऑनलाइन पेमेंट करता है तब उसे यही UPI पिन डालने की आवश्यकता होती है यही पिन डालने के बाद ट्रांजेक्शन पूर्ण रूप से कंप्लीट होती है उपयोगकर्ता द्वारा पेमेंट लेन-देन में UPI पिन ही अनुमति देता है इसलिए आपको अपना UPI पिन किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए जिससे आपके साथ धोखाधड़ी नही होती हैं।

अगर आप समझ गए हैं कि UPI पिन क्या होता है UPI Pin Kya Hota Hai अर्थात इसका इस्तेमाल क्या है तो अब आपको यह भी जानना चाहिए UPI ID का इस्तेमाल कैसे करें।

UPI आईडी कैसे इस्तेमाल करें?

तो दोस्तों ऊपर हमने UPI आईडी बनाने का पूरा प्रोसेस जाना अब बात आती है UPI आईडी कैसे इस्तेमाल करें तो इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है चलिए जानते हैं UPI आईडी कैसे इस्तेमाल करते हैं तो हम यहां बात करने वाले हैं BHIM ऐप के बारे में वैसे तो सभी ऐप में पैसे भेजने का प्रोसेस एक जैसा ही होता है तो सबसे पहले आपको भीम एप को ओपन करना है।

भीम ऐप को ओपन करते समय आपके द्वारा बनाया गया UPI पिन की आवश्यकता होती है अगर आपके द्वारा डाला गया UPI पिन गलत है तो यह ओपन नहीं होगा और आपके द्वारा डाला गया UPI पिन सही है तो आपका ऐप ओपन हो जाएगा इसके बाद हम भीम ऐप के होम पेज पर आ जाते हैं जहां हमें Send और Scan के दो ऑप्शन दिखाई देते हैं जैसा आप नीचे दिए हुए फोटो में देख सकते हैं।

UPI full form in hindi
UPI full form in hindi

अगर आप किसी व्यक्ति के पास UPI आईडी के माध्यम से पैसा भेजना चाहते हैं तो आपको सेंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपको उस व्यक्ति की UPI आईडी डालनी है और जितना अमाउंट भेजना चाहते हैं उतना अमाउंट लिख कर सेंड कर देना है फिर आपके द्वारा बनाया गया 4 या 6 अंक का UPI पिन डालना होता है।

अगर आप QR कोड के जरिये किसी भी व्यक्ति के पास पैसे भेज रहे है तो यह ऑप्शन भी बहुत आसान और अच्छा है जब हम मार्केट में किसी भी दुकान पर सामान खरीदने जाते हैं तो आपने वहां QR कोड जरूर देखा होगा तो आपको अगर किसी दुकानदार को पेमेंट करनी है तो ऊपर दिए फोटो मैं आपने देखा होगा Scan के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

और आपको उस दुकानदार के QR कोड को स्कैन करना है और जितने पैसे भेजने है उतने डाल कर सेंड कर देना है इसके बाद यहाँ आपको पैसे भेजने के लिए दो और ऑप्शन मिल जाते है Contect और Bank Account तो contect वाले ऑप्शन में आपको जिसके पास पैसे भेजने है उस व्यक्ति है नंबर डालना होता है जिससे बहुत आसानी से पैसे भेज सकते है।

इसके बाद अगर आप किसी के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट पैसा भेजना चाहते हैं तो आपको आईएफएससी (IFSC) कोड बैंक होल्डर नेम बैंक का नाम को सिलेक्ट करना है और उसके बाद जितना अमाउंट आपको भेजना है उतना डालना है और आप उस व्यक्ति के खाते में बहुत ही आसानी से पैसे भेज सकते हैं।

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं UPI आईडी कैसे इस्तेमाल करें यह आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा तो अब इसके बाद हम जानेगे UPI आईडी की विशेषताएं क्या है।

UPI ID की विशेषताएँ?

दोस्तों अगर बात करें UPI आईडी की विशेषताएं तो UPI के माध्यम से ट्रांजैक्शन की बहुत सी विशेषताएं होती हैं जिन्हें नीचे विस्तार से बताया है।

  • UPI के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने से पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति देता है।
  • UPI देने के बाद हमें अपनी किसी भी तरह की और कोई डिटेल देने की जरूरत नहीं होती है पैसे लेनदेन के लिए समय की बचत होती है।
  • अन्य तरह के मनी ट्रांसफर ऐप के मुकाबले UPI में एक लाख पर महीने कर सकते है।
  • UPI अगर आपके फ़ोन में है तो इससे आपके पैसे उधार होने की संभना कम रहती है।
  • इसमे आपको किसी भी समस्या का सुझाव पाने के लिए Customer Care की सुविधा भी उपलब्ध होती है।
  • UPI की मदद से आप किसी भी व्यक्ति के पास पैसे पहुँचा सकते है।

UPI ID कैसे पता करें?

UPI आईडी पता होना बहुत ही जरूरी होता है अगर आपको किसी से पैसे मंगाने की आवश्यकता पड़ी तो वह आपकी UPI आईडी पूछता है इसलिए सभी को अपनी UPI आईडी पता होना बहुत जरूरी है

वैसे तो सभी ऐप में UPI आईडी देखना का प्रोसेस एक जैसा ही होता है मगर हम Phonepe में UPI आईडी कहां होती है यह देखने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है।

  1. सबसे पहले आपको अपना फ़ोनपे ऐप को ओपन करना है और फिर आपके सामने फोन पर का होमपेज आ जाएगा आप को लेफ्ट साइड में प्रोफाइल icon पर क्लिक करना है।
  2. उसके बाद आपको पहले ही नंबर पर UPI IDs के नाम ऑप्शन मिल जाता है इस पर क्लिक करके इसे खोले।
  3. आपके द्वारा बनायी गयी UPI ID दिख जाएगी।

UPI आईडी के फायदे क्या है?

दोस्तों जैसा कि ऊपर बताएं सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप यहां तक आ गए हैं तो आपके मन में एक सवाल जरूर होगा कि UPI आईडी के क्या फायदे होते हैं तो दोस्तों UPI आईडी के बहुत से फायदे होते हैं जिनमें से कुछ जरूरी पॉइंट को नीचे बताया है।

  • अगर आप UPI का इस्तेमाल करते हैं तो बैंक से जुड़े बहुत से काम क कंट्रोल आपके हाथ रहता है।
  • अगर आप UPI चलाते हैं तो इसके माध्यम से हम अपने स्टीमेट चेक कर सकते हैं।
  • यूपीआई से आपके द्वारा की गई सभी ट्रांजैक्शन का डाटा सेव रहता है जिसे आप कभी भी चेक कर सकते हैं।
  • इसमें आप 24 घंटों में कभी भी पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।
  • UPI को चलाना बहुत ही आसान होता है।
  • UPI के द्वारा अब बहुत से बिल जैसे बिल भुगतान मोबाइल रिचार्ज डिश रिचार्ज आदि जैसे घर बैठे कर सकते हैं।
  • UPI चलाने का सबसे अच्छा फायदा यह भी है बैंक खुले ना खुले इससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ता आप जहां भी पेमेंट भेजना चाहते हैं भेज सकते हैं।

UPI ID स्पोर्ट करने वाले बैंक कौन से है?

दोस्तों आपके मन में यही सवाल होगा कि UPI आईडी सपोर्ट करने वाली कौन-कौन सी बैंक है तो यह बताने से पहले दोस्तों आपको बता दें आज के समय में UPI आईडी के माध्यम से पेमेंट लेना बाद देना बहुत ही आसान होता है इसलिए ज्यादातर बैंक अपने ग्राहक को UPI आईडी इस्तेमाल करने की अनुमति देती हैं जिनमें से कुछ बैंक को नीचे बताया गया है।

बैंक का नाम बैंक का App नाम
State Bank of IndiaSBI Pay
HDFC Bank HDFC Bank Mobile Banking
Canara Bank BHIM Canara – eMPower
Bank of Maharashtra BHIM Maha UPI
Andhra Bank BHIM Andhra Bank ONE
Axis Bank BHIM Axis Pay
Central Bank of India BHIM Cent UPI
Bank of Baroda BHIM BOI UPI
Punjab National Bank BHIM PNB
Union Bank of India BHIM Union Bank UPI
ICICI Bank iMobile
United Bank of India BHIM United UPI Pay
Oriental Bank of Commerce BHIM Oriental Pay
Yes Bank BHIM Yes Pay
IDBI Bank BHIM PAyWIZ by IDBI Bank
Jammu and Kashmir Bank BHIM JK Bank UPI
HSBC HSBC Simple Pay
Karur Vysya Bank BHIM KVB Pay
Kotak Mahindra Bank BHIM Kotak Pay

Best UPI App कौन से है?

दोस्तों जैसा कि अभी हमने ऊपर UPI सपोर्ट करने वाले बैंक के बारे में जाना अब हम बात करते हैं UPI के द्वारा नेट बैंकिंग हम किन के द्वारा कर सकते हैं तो यहां आपको कुछ बेहतरीन ऐप के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है जिन्हें नीचे लिस्ट किया गया है।

  • Google Pay
  • Phonepe
  • Paytm
  • Amazon Pay
  • BHIM UPI App
  • Mobikwik
  • Truecaller
  • Airtel Payment Bank

UPI ID और Net Banking कैसे काम करता है?

दोस्तो आप में से बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके मन में यह सवाल होगा जब हमारे पास नेट बैंकिंग की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है तो UPI आईडी लॉन्च करने की क्या आवश्यकता थी तो दोस्तों इसके लिए मैं आपको एक उदाहरण देना चाहता हूं जिसके माध्यम से आप को समझाना बहुत आसान होगा उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं।

आपको दिल्ली जाना है तो आपको वहां पहुंचने में समय लगता है नेट बैंकिंग भी ऐसे ही काम करता है और अगर हम वही UPI की बात करें तो UPI से आपके द्वारा की गई ट्रांजैक्शन तुरंत दूसरे व्यक्ति के पास पहुंच जाती है जबकि नेट बैंकिंग से की ही ट्रांजैक्शन को पहुंचने में समय लगता है यह जानने के बाद अब बात आती है UPI ID और Net Banking में क्या अन्तर है।

UPI ID और Net Banking में क्या अंतर है?

ऊपर आपने जाना यूपीआई आईडी और नेट बैंकिंग कैसे काम करता है अब बात आती है UPI आईडी और नेट बैंकिंग में क्या अंतर है तो इनमें तो सबसे अंतर होते हैं जिन्हें स्पष्ट नीचे किया गया है।

UPI IDNet Banking
यूपीआई के माध्यम से आप 1 महीने में एक लाख रुपए ही ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसमें आप 1 महीने में कितना भी पैसा कर सकते हैं कोई लिमिट नहीं होती है
यूपीआई के माध्यम से पेमेंट करने पर आपको कोई डिटेल भरने की आवश्यकता नहीं होती है।नेट बैंकिंग के द्वारा पैसे भेजने के लिए आपको बैंक की डिटेल भरनी पड़ती है।
यूपीआई एप पैसे ट्रांसफर करना बहुत आसान होता है।नेट बैंकिंग से पैसे भेजने के लिए आपको नेट बैंकिंग की थोड़ी बहुत जानकारी होना जरूरी है।
यूपीआई द्वारा भेजी गई पेमेंट तुरंत पहुंच जाती है।नेट बैंकिंग के माध्यम से भेजे गए पैसे में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।
इसमें आपको एक लाख की लिमिट के बाद चार्ज लगना शुरू हो जाता है।इसमें आप कितना भी पैसा डाल दो इसकी कोई लिमिट नहीं होती है।
यूपीआई का इस्तेमाल और इसका इंटरफेस बहुत आसान होता है।नेट बैंकिंग को आप समझने की आवश्यकता होती है
आपको किसी व्यक्ति के पास पैसे भेजने हैं तो आपको बस उसका यूपीआई आईडी पता होना चाहिए नेट बैंकिंग में ऐसा नहीं होता है
UPI full form in hindi

VPA क्या होता है?

दोस्तों जैसा कि अभी आपने ऊपर UPI full form in hindi तो जान ही लिया है लेकिन आपको VPA क्या होता है यह भी जरूर जानना चाहिए दोस्तों सबसे पहले आपको बताना चाहते हैं यूपीआई आईडी को ही VPA कहते है और VPA का फुल फॉर्म वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (Virtual Payment Address) होता है।

जिसे सभी बैंकों द्वारा अपने यूजर को दिया जाता है जैसे अगर हम बात करे फोनेपे कि तो फ़ोनपे में आपका VPA Asim@Phonepe होगा जहाँ Asim लिखा है वह आपका यूनिक कोड होता है और Phonepe के स्थान पर आपके द्वारा इस्तेमाल की गई बैंक का नाम लग जाता है।

video Credit:- Super Technical Sir ji

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?

Q. UPI किसकी एक पहल है?

Ans. UPI की पहल की बात करे तो यह भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation Of India) की ही एक पहल है NPCI के अंतर्गत बैंक और एटीएम के सभी ट्रांसक्शन होते है और NPCI देश के सभी ट्रांसक्शन को मैनेज करने का कार्य करती है।

Q. भारत मे UPI की शुरुआत कब हुई थी?

Ans. दोस्तो भारत मे UPI की शुरुआत वर्ष 2015 में हुई थी लेकिन भारत मे इसका इस्तेमाल वर्ष 2016 से अधिक किया गया था।

Q. UPI पिन फुल फॉर्म क्या है?

Ans. दोस्तो UPI Pin की फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंटस इंटरफेस पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर (Unified Pements Interface Prasnal Identification Number) होती है।

Q. UPI फुल फॉर्म इन हिंदी?

Ans. UPI की फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (Unified Payments Interface) होती है।

इन्हें भी पढ़ें?

निष्कर्ष:-

तो दोस्तो आज के UPI Full Form in Hindi इस आर्टिकल में आपको UPI से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की तो हम आशा करते है यह आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा।

तो इसे अपने दोस्तो और अन्य सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे जिससे हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अन्य लोग भी पढ़ सकें अगर अभी तक आपने हमारा इससे पहले वाला आर्टिकल प्रोमो कोड की पूरी जानकारी नही पढ़ा तो इसे जरूर पढ़ें।

Leave a Comment