यूपीआई नंबर कैसे बनाएं, यूपीआई नंबर क्या होता है, मेरा यूपीआई नंबर क्या है?, upi pin kaise pata kare, bhim upi pin, Upi Pin Kya Hota Hai In Hindi, Upi Pin Kya Hota Hai Phonepe-
हैलो दोस्तों आज के इस लेख में आप सभी का सवागत है। जो की आपके लिए बहुत ही ज़्यादा इनफोरमेटिव होने वाला है। आज के इस लेख में आप जानेंगे upi pin kya hota hai और साथ ही साथ यह भी जानेंगे कि upi क्या होता है, upi का full form क्या होता है ,upi id क्या होता है ,upi नम्बर क्या होता है upi address kya hota hai, आदि।
UPI का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक बैंक खाता, उससे जुड़ा मोबाइल नंबर और एक मोबाइल एप्प की ज़रूरत होती है। अगर आपके स्मार्टफ़ोन में आपका UPI App है तो आप बहुत ही आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। UPI की वजह से हमारे लिए Online Payment बहुत ही ज़्यादा आसान हो गया है।
और इसी के साथ UPI से payment करने की सुविधा अब लगभग हर जगह उपलब्ध होती है। अगर आप upi applications जैसे कि Phonepe, Paytm, Google Pay या Amazon Pay का बहुत ही ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इस लेख को आखरी तक ज़रूर पढ़े जिससे आप UPI से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त कर सके।
uPI का full form क्या होता है?
UPI का फुल फॉर्म Unified Payment Interface होता है। ये दो लोगों के बीच online payment transfer करने का काम करता है। इससे आप अपने स्मार्ट फ़ोन में बनाके कही भी और कभी भी आसानी से पेमेंट सेंड कर सकते है। UPI एक Unified Payment Interface है जिसमें आई एम पी एस की मदद से पैसों का लेनदेन किया जाता है।
upi की मदद से आप किसी भी इन्सान के बैंक अकाउंट में तुरंत पैसे transfer कर सकते हैं। upi की मदद से पैसों का लेनदेन करने के लिए आपको upi id के अलावा upi pin set करने की आवश्यकता पड़ती है। दोस्तों अगर आप जानना चाहते है UPI का फुल फॉर्म क्या होता है तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े- UPI Full Form In Hindi
uPI क्या होता है- UPI Pin Kya Hota Hai?
Upi एक ऐसी सुविधा है जो तत्काल ही आपको एक बैंक खाते से दूसरे में पैसे भेजने की service देती है। 2008 में रिज़र्व बैंक और अन्य बड़े बैंकों ने मिलकर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानि National Payments Corporation of India (NPCI) नामक संस्था की स्थापना की। इन सभी नॉन प्रॉफिट संस्था का मुख्य उदेश्य देश में पैसों के लेनदेन को आसान बनाना है। इसी में NPCI ने 2016 में UPI की शुरुआत की थी।
आप अपनी UPI ऐप्लिकेशन पर किसी की भी upi id डालकर उसे तुरंत पैसे दे सकते है। यह service आप के लिए 24 घंटे व 365 days काम करती हैं। किसी भी bank holiday, nationaol holiday आदि से इसके उपर कोई फर्क नही पड़ता है। upi के ज़रिए आप सुरक्षित पैसा दे और ले सकते हैं। upi के लिए आपको upi id और upi pin की ज़रूरत होती है।
upi id customers के लिए एक virtual payment address के रूप में काम करती है और upi account बनाते समय बनाई जाती है। और upi pin एक पासवर्ड की तरह होती है जिसे customers द्वारा किसी विशेष बैंक खाते से पैसे के लेनदेन को करने के लिए सेट किया जाता है।
UPI ID क्या होती है?
Upi id एक ऐसा कोड एड्रेस होता है। जिसकी मदद से आप पैसों का लेनदेन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। यह upi id आपके बैंक अकाउंट की id और आपके मोबाइल नंबर की तरह ही होती है। और इसी आईडी की मदद से आप पैसों का लेन देन करते हैं।
UPI id के ज़रिये आप ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली, पानी, गैस,बिल, ऑटो का भाडा, मूवी, रेलवे, बस, फ्लाइट टिकट, और डायरेक्ट बैंक अकाउंट में बहुत ही ज़्यादा आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है। Upi आपके Atm card के मुताबिक काम करता है।अगर आपके पास atm card है तभी आप अपनी upi id बनाने में सफल होंगे।
UPI नम्बर क्या होता है?
जैसे कि आपकी upi id होती है। वैसे ही यूपीआई नंबर भी होता है। आप अपनी upi id कुछ एप्स पे अल्फाबेटिक अंकों से और कुछ एप्स पे अंकों से बनाते हैं। तो जो upi id न्यूमैरिक अंको से बनी होती है वही upi नम्बर होता है।जिसके अंदर आपके मोबाइल नंबर या फिर कुछ और अन्य नंबर भी शामिल हो सकते हैं।
UPI Pin क्या होता है?
जब हम अपनी upi id बनाते हैं तो हमें अपनी upi id बैंक अकाउंट के साथ connect करनी होती है। तभी हमें एक कोड या पिन बनाना होता है। जिसके ज़रिये हम कोई भी transaction कर सकते हैं। यह आपके transaction की एक key होती है।
हर UPI यूज़र को 4 से 6 अंकों का upi pin अपनी upi application पर upi id बनाते समय बनाना होती है। यह pin बहुत ही ज़्यादा महत्वपूर्ण होता है और किसी के भी साथ share नही किया जाता है। आप अपनी upi pin के बग़ैर पैसा transfer नही कर सकते हैं।
बिना upi pin डाले आप कहीं भी पैसे नहीं भेज सकते हैं। यह नियम हर ऐप्लिकेशन पर लागू होता है चाहे आप Google Pay, Paytm, Phonepe, Bhim App कोई भी ऐप्लिकेशन इस्तेमाल कर रहे हो।
जब आप आपनी upi application को install करते है, तो आप उसमें upi pin set करने के साथ साथ ही अपना Bank account Add कर सकते है। और फिर तरह तरह के Online Transaction कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े- KYC Full Form In Hindi: KYC से जुड़ी पूरी जानकारी?
UPI Code क्या होता है?
आपको बता दे कि upi pin और upi code एक ही चीज़ होती है। कुछ लोग इसे upi pin के नाम से जानते हैं और कुछ लोग इसे upi code के नाम से जानते हैं। लेकिन इन दोनों की संखया में अन्तर हो सकता है। क्योंकि कुछ upi applications में 4 अंकों का upi pin या code होता है और कुछ upi applications में 6 अंकों का upi pin या code होता है।
UPI Adress क्या होता है?
आपके बैंक की upi application आपको एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (Virtual Payment Address VPA) रजिस्टर करने की सुविधा देती हैं। जिसके इस्तेमाल से आप पेमेंट का transaction करते हैं। Upi के अंदर इस्तेमाल होने वाला यह Virtual Payment Address एक ऐसा address होता है जिसकी मदद से आप पैसों को receive कर सकते हैं।
आप जब upi application में अपने बैंक अकाउंट को कनेक्ट करते हैं। तब ही upi application आपको एक VPA बना कर देती है। यह VPA नम्बर व अल्फाबेटिक दोने में हो सकता है। जिसे हम upi id कहते हैं। आपका upi address कुछ इस तरह दिखता है- username@bankig
UPI Account क्या होता है-
जब आप कोई भी upi application के अंदर अपने bank account को ऐड करते हैं और अपने mobile number या email id की मदद से एक अकाउंट बनाते हैं तो उसी अकाउंट को upi account कहते हैं। यह upi account आपकी upi id या upi address के माध्यम से होने वाले सभी transaction की जानकारी को रखता है।
UPI ID कैसे बनाए-
Upi id बनाने के लिए सबसे पहले आप को upi app download करना होगा। उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें।
- आप अपने उस मोबाइल नम्बर से अकाउंट बनाए जो नम्बर आपका बैंक में रजिस्टर है।
- फ़िर आप अपना bank account add करें। इसके बाद आपको Create UPI ID पर click करना है।
- फ़िर आपको UPI Pin बनाना होगी तो create upi pin पर क्लिक करें।
- अब आपकी upi id बन चुकी है।
UPI Pin कैसे सेट करे?
Upi pin सेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें-
- सबसे पहले आपको अपने सम्राट फोन में play store से कोई भी upi application download कर लेनी है।
- Application में फ़ोन की Permission मांगने पर Allow पर क्लिक करें।
- अब Mobile Number और Email ID डालें।
- फ़िर UPI App में अपना Bank Account जोड़े। (Upi application के अंदर मौजूद Add Bank Account ऑप्शन पर क्लिक करके भी आप बैंक सेलेक्ट कर सकते है।)
- आपके मोबाइल पर कन्फर्मेशन के लिए मैसेज जायेगा। उसमें आप Proceed या Continue पर क्लिक करके बैंक अकाउंट कन्फर्म करदे।
- इसके बाद set upi pin पर क्लिक करें।
- फिर आपको अपने debit card की जानकारी डालनी होगी। (कार्ड के ऊपर दिए अंको में से आखिरी 6 अंक और कार्ड पर दी गई expiry date डालनी होगी।)
- फिर आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा ।
- यह OTP डालने के साथ ही आपको नीचे 6 या 4 अंको का एक upi pin डालना होगा।
- फ़िर Continue पर क्लिक कर दिए। आपका upi pin set हो जाएगा । और आपका बैंक अकाउंट upi application में ऐड हो जाएगा। साथ ही साथ आपका एक VPA और QR Code भी बन जाता है ।
UPI Pin कैसे Change करें?
Upi pin को change करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करना होगा।
- सबसे पहले आप अपनी upi application खोले।
- उसके बाद bank account के आपॅशन पर क्लिक करें।
- Change upi pin पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने pin डालने का ऑप्शन आ जाएगा।
- Enter pin वाले आपॅशन में आप अपना पुराना वाला upi pin डालें। और set up pin वाले आपॅशन में अपना नया upi pin बनाके डाले। फिर नीचे दिए गए टिक वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- Confirm Upi Pin वाले आपॅशन में नया वाला upi pin दोबारा डालें और सही वाले आपॅशन पर क्लिक करदे।
- क्लिक करते ही आपका upi pin बदल जाएगा।
UPI Pin Reset कैसे करे?
upi pin reset करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें।
- अपनी upi application खोले।
- Bank account के आपॅशन पर क्लिक करें।
- Link bank account पर क्लिक करें।
- Reset UPI Pin पर क्लिक करें।
- अब ATM Debit Card की last 6 digit डालें।
- फिर Debit Card की एक्सपायरी डेट डाले।
- Proceed पर क्लिक कर दें।
- अब आपके रजिस्टर नम्बर पर एक otp आएगा उसे डाल दे।
- Set upi Pin में नया upi pin बनाएं और टिक के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- Confirm Upi Pin वाले आपॅशन में पिन दोबारा डालें और टिक पर क्लिक कर दें।
- अब आपका upi pin reset हो जाएगा।
इसे भी पढ़े- Promo Code Kya Hota Hai और प्रोमो कोड कैसे इस्तेमाल करते है?
UPI से Payment कैसे करें?
आप जिस भी इन्सान को पैसे transfer करना चाहते हैं उस इन्सान की upi id और upi address आपके पास होना चाहिए। upi id से पैसे transfer करना बहुत ही आसान होता है। आपको बस उस इन्सान की upi id डालनी होती है, उतना amount लिखना होता है जितना आपको transfer करना है फिर send money पर क्लिक करना होता है और आखिरी में अपनी upi pin डालनी होती है।
आप अपनी upi applications में QR Code की मदद से भी पैसे transfer कर सकते हैं। इसमे आपको किसी दुसरे इन्सान की upi id या upi address नही डालना होता है। आपको बस अपनी up application के अंदर जाना है और scan QR code वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
फिर आपको उस इन्सान के QR Code को scan करना है जिस इन्सान को आप पैसे भेजना चाहते हैं। खुद ही उसकी upi id आपके सामने आजएगी। आप को जातने पैसे उसे भेजने हो आप उसमें लिख कर भेज सकते हैं।
बिना Debit Card इस्तेमाल करें UPI Pin कैसे बनाए?
Upi pin set करने के लिए आपको अपने debit card / atm card की आवश्यकता पड़ती ही है। बिना debit card / atm card के upi pin नहीं बन सकती है।
UPI के लाभ?
- आप तुरंत पैसे transfer कर सकते है।
- Bill जमा कर सकते हैं।
- Paise receive कर सकते हैं।
- Virtual Address बनाना।
- Mobile Pin बदलना।
- Bank balance check कर सकते हैं।
- कहीं भी कभी भी payment कर सकते हैं।
UPI ID के हानि?
- कभी कभी server down होने की वजह से payment में देर सवेर हो सकती हैं।
- Upi pin में 4 या 6 अंक होते हैं। जो कि हमारे लिए सुरक्षित नही है।
- इसकी सीमा केवल 100,000 रुपये होती है।
- Upi id की limit कितनी होती है –
- वैसे तो आप 1 लाख तक के रूपय upi के द्वारा transfer कर सकते हैं। लेकिन सभी बैंकों की transfer limit अलग अलग होती है।
Best UPI applications?
नीचे दिए गए 5 best upi application है। आज के समय में यह बहुत famous भी है और साथ ही साथ सबके द्वारा इस्तेमाल भी किए जाते हैं।
1. Google Pay
2. Phone Pe
3. Paytm
4. Amazon Pay
5. Bhim UPI
लोगो ने यह भी पूछा- (FAQ)
Q. यूपीआई नंबर कैसे पता करें?
सबसे पहले आपको उस App को ओपन करना है जैसे फोनपे, गूगलपे इसके बाद आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है
इसके बाद बैंक अकाउंट पर क्लिक करे
इसके उस अकाउंट करना है जिसका आप UPI देखना चाहते है
इसके बाद आपको वहां UPI नंबर दिख जायेगा
Q. यूपीआई कितने नंबर का होता है?
यूपीआई 10 अंको का नंबर होता है
निष्कर्ष-
तो दोस्तों आज के इस लेख में आप सभी ने जाना कि upi pin kya hota hai। और साथ ही साथ upi क्या होता है, upi का full form क्या होता है, upi id क्या होता है, upi नम्बर क्या होता है upi address kya hota hai, आदि चीजें जानी।
Upi application आने से हमारे बहुत सारे काम आसान हो गए हैं। हम तुरंत किसी को भी कहीं भी पैसा transfer कर सकते हैं। और साथ ही साथ हमें अपने साथ cash रखने की ज़रूरत भी नही होती है क्योंकि अब हर जगह upi द्वारा पैसे लेने की सुविधा उपलब्ध हो गई है।
आशा करते हैं कि आप को यह लेख पसंद आया होगा और upi pin kya hota hai के बारें में बहुत कुछ जानने को मिला होगा। अगर आप अपने दोस्तों को भी upi और upi pin kya hota hai के बारे में जानकारी देना चाहते हैं तो उनके साथ इस लेख को ज़रूर शेयर करें।
इन्हे भी पढ़े?
Credit Meaning In Hindi | क्रेडिट का मतलब क्या होता है?
Spam Call Meaning In Hindi | स्पैम कॉल का क्या मतलब होता है?
Affiliate Marketing Kya Hai | एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?
Resume Kaise Banaye | मोबाइल और कंप्यूटर में रिज्यूम कैसे बनाए?