हेलो दोस्तो क्या आप भी जानना चाहते हैं, whatsapp par delete message kaise dekhe दोस्तो यदि आपका भी यही सवाल हैं,तो आज मैं आपके बीच इसी धमाकेदार टॉपिक के साथ उपस्थित हूं। क्योंकि काफी बार ऐसा होता है। की हमे Delete message देखना जरूरी हो जाता है। ऐसे में हम काफी परेशान हो जाते हैं। की हम कैसे उस डिलीट की गई message को देख सकते हैं। तो मैं आपको बता दूं आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी Helpfull होने वाली हैं।
इसलिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा क्योंकि आज हम आपको 1 नही 2 नही कुल 11 तरीको के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिससे आपके जहन में उठ रहे सभी सभी सवालों का जवाब देने का पूरा कोशिश करेंगे। तो चलिए अब आपका बिना जायदा समय लेते हुए सीधे चलते हैं अपने आर्टिकल के तरफ whatsapp par delete message kaise dekhe:-
whatsapp par delete message kaise dekhe?
दोस्तो यदि आप व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक Third party websites का इस्तेमाल करना होगा। जिसे की WhatsRemoved+ या Notification History नाम से भी जाना जाता है। साथ ही आपको बता दें यह ऐप आपको सूचनाएँ देता है
और इससे आप काफी आसानी से डिलीट किए हुए मैसेज को रिकवर भी कर पाएंगे। WhatsRemoved plus दोस्तो यह ऐप आप playstote से डाउनलोड कर सकते हैं।
साथ ही आपको बता दें आप व्हाट्सएप पर किसी भी मैसेज को डिलीट करने के बाद, किसी Third party GSP का उपयोग कर सकते हैं। जैसे की व्हाट्सएप चैट बैकअप कहा जाता है।
इसे आप डिलीट किए गए मैसेज को रिस्टोर कर सकते हैं। पर हां याद रहे कि ये सिर्फ उन मैसेज को रिस्टोर करेगा जो आपने व्हाट्सएप से डिलीट कर दिया है, हालाकि फोन से नहीं।
साथ ही यदि आप व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज देखने के लिए यदि आप चाहे तो आपको एक तीसरी Third party GSP या Software का उपयोग कर सकते हैं। आपको बता दें GSP whatsapp Chat के हिस्ट्री को स्कैन करके और Delete किए गए Message को रिकवर करने में मदद कर सकते हैं।
या आप Google Play Store पर Application भी Download कर सकते हैं। और Whatsapp chat का backup में Application को Download भी कर सकते हैं।
Read More: Phone Ko Reset Kaise Kare 2023- Phone Reset करने के 5 तरीके।
व्हाट्सएप पर कॉपी मैसेज कैसे देखे?
दोस्तो यदि आप व्हाट्सएप पर किसी भी मैसेज को कॉपी करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको मैसेज पर long प्रेस करना होगा और “कॉपी” स्टेटमेंट पर टैप करना होगा।
जब आप टैप करेंगे तो ब्लॉग संदेश की प्रतिलिपि बनाई जाएगी। साथ ही यदि आप चाहे तो किसी भी कॉपी किए गए मैसेज को कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं। तो इस तरह से आप किसी भी मैसेज को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं।
how to delete qr code in whatsapp
whatsapp पर किसी भी qr code को Delete करना चाहते हैं, तो आपको मैं कुछ स्टेप्स बताती हूं जिसको आपको फॉलो करना होगा।
Step 1. whatsapp ओपन करें।
Step 2. अब आपको Satting पर टैप करना होगा।
Step 3. अब आपको Sites पर टैप करना होगा।
Step 4. फिर आपको QR कोड पर टैप करना होगा।
Step 5. फिर आप QR कोड को डिलीट कर सकते हैं।
नोट: आपको बता दें आपको यह सुविधा केवल WhatsApp Business ऐप में ही उपलब्ध होगा।
I delete my whatsapp account by mistake
दोस्तो यदि आप अपने whatsapp account को फिर से सक्रिय करने के लिए, आपको एक Google Play Store से ऐप को फिर से डाउनलोड करना होगा और अपने फ़ोन नंबर को Verify करवाना होगा।
इसके बाद ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करना होगा। और यदि आपको अपना फ़ोन नंबर Verify करवाने में समस्या हो रही है,तो कृपया आप WhatsApp सहायता से संपर्क कर सकते हैं।
whatsapp delete message only for me
सबसे पहले आपको बता दें whatsapp में ऐसी कोई सुविधा नहीं है जो आपको केवल अपने लिए एक संदेश को हटाने की अनुमति देती है, क्योंकि यदि एक बार संदेश भेजे जाने के बाद यदि Reaciver तक पहुंच जाएगा और वे इसे देख पाएंगे।
हालाँकि, आपको बता दें कि whatsapp ने “डिलीट फॉर एवरीवन” का एक फीचर भी दे रखा है। जो आपके द्वारा भेजे गए संदेश को हटाने की अनुमति देता है, लेकिन यह सुविधा message भेजे जाने के बाद थोड़े समय के लिए ही उपलब्ध है।
Read More: YouTube Se Mp3 Song Kaise Download Kare 2023 मे (11 तरीके)
jio phone me whatsapp par delete message kaise dekhe
Jio Phone में WhatsApp पर डिलीट मैसेज देखने के लिए, आपको किसी भी Third party App का इस्तेमाल करना होगा जैसे कि “नोटिफिकेशन हिस्ट्री” या WhatsRemoved+ ऐप्स। ये ऐप्स आपको डिलीट किए गए मैसेज को रिकवर करने में मदद तो करेंगे ही साथ ही आप प्लेस्टोर से ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं
और अपने जियो फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। ये ऐप आपके डिलीट किए गए व्हाट्सएप मैसेज को स्कैन करते हैं और आपको उन्हें रिकवर करने का Option देता है।
whatsapp one check delete message
व्हाट्सएप पर किसी मैसेज को डिलीट करने के लिए उस चैट को ओपन करें जिसमें मैसेज है और जिस मैसेज को आप डिलीट करना चाहते हैं उस पर लॉन्ग प्रेस करें। संदेश को हटाने के विकल्प के साथ आपको एक और मेनू दिखाई देगा।
साथ ही यदि आप एक साथ कई message को हटाना चाहते हैं, तो पहले संदेश को long press करके रखें, फिर अन्य message पर टैप करें जिन्हें आप हटाना चाहते हैं। एक बार जब आप उन सभी message का चयन कर लेते हैं जिन्हें आप हटाना चाहते हैं।
how to delete whatsapp message for both parties?
दोस्तो यदि आप दोनों पक्षों के व्हाट्सएप message को हटाना चाहते हैं तो आप “डिलीट फॉर एवरीवन” सुविधा का Option उपयोग कर सकते हैं। यह सुविधा आपको उस message संको हटाने की अनुमति देती है जिसे आपने किसी समूह या व्यक्तिगत चैट पर भेजा हो और यह आपके सहित चैट में सभी के लिए संदेश को भी हटा देगा।
क्योंकि इस सुविधा का उपयोग करने के लिए, उस संदेश पर देर तक press करना होगा। आप जिस भी चैट को हटाना चाहते हैं, ध्यान रखें कि यह फीचर केवल उन message के लिए काम करता है जो पिछले 7 मिनट में भेजे गए हैं।
Read More: घर बैठे मोबाइल से आधार कार्ड कैसे बनाएं| 2023 मे Best तरीका?
whatsapp delete chat vs archive
यहां मैं आपको व्हाट्सएप में, आपकी चैट सूची से चैट को हटाने के दो तरीके बताए हैं:
पहला जब आप किसी चैट को हटाते हैं, तो वह आपके फ़ोन से चैट को स्थायी रूप से हटा देगा. आपको बता दें इसका अर्थ यह हुआ कि है कि आप भविष्य में उस delect किए हुए चैट को फिर से पुनर्प्राप्त नहीं कर पाएंगे.
दूसरी वह हैं, जब आप किसी चैट को संग्रहीत करते हैं, तो यह तरीका से आपकी चैट सूची से चैट हट जाएगी लेकिन संदेश बने रहेंगे. संग्रहीत चैट को व्हाट्सएप में “संग्रहीत चैट” अनुभाग में पाया जा सकता है। साथ ही आपको बता दें आप Search bar में Contact या Group का नाम लिखकर भी संग्रहीत चैट खोज सकते हैं।
आपको बता दे किसी चैट को यदि आप हमेशा के लिए हटाना चाहते हैं तो चैट और उसके संदेश स्थायी रूप से हट जाएंगे, जबकि चैट को संग्रहीत करने से वह आपके चैट सूची से हट जाएगा लेकिन आपके सभी message को बनाए रखेगा।
I delete a message on whatsapp for me undo
साथ ही आपको बता दें कि यदि आपसे दुर्भाग्य से व्हाट्सएप पर एक संदेश हटा दिया गया और आप उसे चाहते हैं। इसे फिर से Recover करना हैं, तो आप ऐसा करने में विफल हो सकते हैं। क्योंकि ऐसा करना whatsapp के नियम के खिलाफ है।
Read More: KYC Full Form In Hindi: KYC से जुड़ी पूरी जानकारी? (2023)
delete messages after 7 days whatsappe
ऐसे तो काफी लोगो के मन में यह जरूर सवाल आता होगा कि कैसे किसी भी whatsapp user की message को भेजे जाने के बाद स्वचालित रूप से हटाए जाने की समय सीमा भी निर्धारित करने की अनुमति देता है।
साथ ही आपको बता दें इस प्रक्रिया को “message delete” कहा जाता है और यदि आप चाहे तो आप इसे WhatsApp के “सेटिंग” मेनू में जाकर कर सकते हैं। साथ ही आपको बता दें एक बार सक्षम होने पर, उपयोगकर्ता संदेशों को हटाए जाने के लिए 7 दिनों की समय सीमा का चयन कर सकते हैं। प
र ध्यान रखें कि यह सुविधा केवल personal chat के लिए उपलब्ध है, यह Group chat के लिए नहीं हैं। साथ ही, यह सुविधा केवल 2.21.30 से नए WhatsApp version में ही उपलब्ध है।
दोस्तों यदि आपको अभी भी समझ नही आया whatsapp par delete message kaise dekhe तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके और वीडियो देख सकते है।
लोगो ने यह भी पूछा? (FAQS)
Q. Delete message देखने वाले ऐप का नाम क्या है?
Ans. WAMR recover Deleted messages App की मदद से आप Delete करे हुए सभी messages को काफी आसानी से पढ़ सकते हैं।
Q. WhatsApp GB का खास गुण क्या है?
Ans. Gb whatsaap का Official whatsaap का एक mode version जो की मैसेज नहीं मिटने वाला whatsaap है।
Q. WhatsApp delete recovery app kon hai?
Ans. Recover Massage for WA Massages delete WhatsApp Messenge देखने का सबसे बेहतरीन App है।
निष्कर्ष:-
दोस्तो आज आपने जाना whatsapp par delete message kaise dekhe और साथ ही इसके विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दिया है। आसा है, आपको आज की यह पोस्ट आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। और आप काफी अच्छे से समझ पाए होंगे की whatsapp par delete message kaise dekhe पर यदि अभी भी आपका कोई सवाल हैं। तो आप हमे कॉमेंट में जरूर पूछे।
शुक्रिया!