Makeup Ke Saman Ki List | मेकअप के सामान की लिस्ट क्या है

Rate this post

makeup ka saman, makeup saman, makeup saman list, makeup ka saman list, makeup ka saman with name, दुल्हन के मेकअप का सामान की लिस्ट, मेकअप का सामान की लिस्ट इन हिंदी-

हैलो दोस्तो एक बार फिर से आप सभी का Productvisits.com मैं स्वागत है। आज हम लोग जानेंगे की मेकअप का सामान की लिस्ट (Makeup Ke Saman Ki list) में क्या क्या होता है।जब बात मेकअप की होती है, तो सबसे पहले लड़कियों के मन में मेकअप के प्रोडक्ट को लेकर तरह-तरह के सवाल आते हैं। खासकर ऐसा उन लड़कियों के साथ होता है, जिन्हें मेकअप में बहुत ज़्यादा दिलचस्पी होती है लेकिन मेकअप के प्रोडक्ट के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं होती है।

ज़्यादातर लड़कियों को Makeup Saman List में ही परेशानी आती हैं। इसी कंफ्यूज़न को दूर करने के लिए, इस लेख में आप सभी को मेकअप का सामान की लिस्ट (Makeup Ke Saman Ki list) के बारे में विस्तार में जानने को मिलेगा। तो चलिए जानते है मेकअप के बारे में:-

Makeup Ke Saman Ki List in Hindi & english

अगर आप मेकअप के समान की लिस्ट की सभी जानकारी पढ़ने आये है तो इससे पहले आपको मेकअप के सभी सामानों को हिंदी और English में किस किस नाम से जाना जाता है यह जानने के आवश्यकता है और यहाँ हमे यह भी पता लगेगा कि मेकअप के सामान में कौन कौन सी चीजो का इस्तेमाल किया जाता है तो बिना समय गवाय सबसे पहले हम जान लेते है मेकअप के सामान की लिस्ट इन हिंदी और English में जिसे नीचे लिस्ट के माध्यम से बताया गया है।

क्र. संख्यामेकअप सामान हिंदी नाममेकअप सामान English नाम
1क्लींजरMoisturizer
2टोनरPrimer
3मॉश्चराइजरColor corrector
4प्राइमरConcealer
5कलर करेक्टरCleanser
6कंसीलरToner
7फाउंडेशनFoundation
8कंपैक्ट पाउडरCompact powder
9लूस पाउडरLouse powder
10हाइलाइटरHighlighter
11ब्लशरBlusher
12कंटूर पाउडर या कंटूर स्टिकContour powder or contour stick
13लिपस्टिकLipstick
14लिप लाइनरLip liner
15काजलKajal
16आई शैडो पालेटEye shadow palette
17मस्काराMascara
18आई लाइनरEye liner
19फॉल्स आईलैशेसFalse eyelashes
20आइब्रो पाउडर या आइब्रो पेंसिलEyebrow powder or eyebrow pencil
21मेकअप सेटिंग स्प्रे या मेकअप फिक्सरMakeup setting spray or makeup fixer
Makeup Ke Saman Ki List

मेकअप का सामान क्या होता है?

महिलाएं और पुरुष दोनों ही ज़्यादा खूबसूरत बनने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करते है। मेकअप मे इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स को मेकअप कॉस्मेटिक यानी मेकअप का सामान कहते हैं। इन्हें रासायनिक यौगिकों के मिश्रण से और कुछ मेकअप के सामानों को प्राकृतिक स्रोतों से बनाया जाता हैं। मेकअप का इस्तेमाल तो बहुत पहले से होता आ रहा है, लेकिन आज के समय में इनकी संख्या बहुत बढ़ गई है। और हर एक चीज़ का इस्तेमाल अलग अलग तरह से हो रहा है ।

Read More: भारत के 13 सबसे अमीर आदमी | Bharat Ke Sabse Amir Vyakti?

बिगनर्स के लिए मेकअप के समान की लिस्ट?

बिगनर्स को मेकअप की ज़यादा जानकारी नहीं होती है।वह बस बेसिक मेकअप करते हैं जिसके लिए उन्हें बस कुछ ही समान की ज़रूरत पड़ती है। अगर आप एक बिगनर है तो निचे दि गई लिस्ट का समान आप के पास ज़रूर होना चाहिए:-

1.मॉश्चराइजर
2.टोनर
3.सनस्क्रीन
4.बीबी या सीसी क्रीम
5.फेस पाउडर
6.आईलाइनर
7.काजल
8.मस्कारा
9.क्रीमी व ग्लॉसी लिपस्टिक
10.लिप बाम
11.नेलपेंट
Makeup Ke Saman Ki List

आँखों के लिए मेकअप के सामान की लिस्ट?

आँखों के लिए मेकअप के सामान की लिस्ट
Makeup Ke Saman Ki List

हम सबको मेकअप करने के दौरान खुद का एक खास अलग स्टाइल बनाना चाहिए, जिससे हम और ज़्यादा आकर्षित दिख सके। हमारे चेहरे, हमारी आंखें, हमारे होंठ,हमारे नाखून सबके लिए अलग – अलग मेकअप के समान मौजूद है।

हमारी आँखों के मेकअप के लिए भी तरह- तरह के कास्मेटिक उपलब्ध हैं। कयोंकि हमारी आँखें हमारे चेहरे की सुन्दरता की सबसे मुख्य निशानी होती हैं। तो उनकी कमियों को छिपा कर हमे उनहे और निखारना चाहिए।

जैसे कि कुछ लोगों को बहुत ही ज़्यादा डार्क सर्कल हो जाते हैं, तो वो डार्क सर्कल मेकअप के माध्यम से गायब हो सकते हैं। और यही नहीं बल्कि, आप अपनी भौहें, पलकें, कोरें और ऑखों के किनारे को कलात्मक तरीके से सजा भी सकते हैं।

निचे दि गई लिस्ट में आंखों के मेकअप के सामानों को बताया गया है।

Read More: हिन्दू धर्म कितना पुराना है | Sanatan Dharm Kitna Purana Hai?

काजल – यह एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल लोग काफी समय से कर रहे हैं। काजल आप की आँखों को बहुत सुंदर बना देता है और इससे अपकी आंखें बड़ी-बड़ी दिखने लगते हैं। काजल दो तरीकों के होता है, गीला और सुखा और इसमें भी दो तरह होते हैं। कुछ काजल डीबिया में आते हैं और कुछ स्टिक में आते हैं। काजल का इस्तेमाल आखों को उभारने के लिए किया जाता है।

आई ब्रो पेंसिल – इस पेन्सिल का इस्तेमाल हल्की भौंहों को घना बनाने के लिए और भौंहों को आकार देने के लिए किया जाता है। इसे आप आई लाइनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है।

आई लाइनर – यह गिला और सूखा दोनों तरह से मिलता है। इसे आई लिड के सिरों पर बहुत सावधानीपूर्वक से लगाना होता है। जो कि हर किसी के बस की बात नहीं होती है। आज के समय में आई लाइनर कई रंगों में आते हैं। अपनी इच्छा के अनुसार आप कोई भी आई लाइनर खरीद सकते हैं।

आई शैडो – यह आखों के उपर लगाया जाता है और नए – नए रंगो में मिलता है। यह आंखों के श्रृंगार को बढ़ाता है और गीला व सूखा दोनों तरह से मिलता है। इसे लगाने के लिए आप ब्रश या फिर अपनी उगंलियो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आई शैडो को आई लैशिज़ के पास से लगाना शुरू करते हैं और पलकों के बीच तक फैलाते हैं। इसको आप अपने कपड़ों की मेचिंग का लगा सकते हैं।

मस्कारा – आप इसे अपनी पलकों को घना और आकर्षक बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं । यह गीला व सूखा दोनों तरह से मिलता है। गीले मस्कारे को लोकेटर की मदद से और सूखे मस्कारा को ब्रश से लगाते हैं। मस्कारा भी कई अलग-अलग रंगों में मिलता है। लेकिन इसके कई कोट लगाने पड़ते हैं।

आई मेकअप रिमूवर – इस प्रोडक्ट का जो इस्तेमाल है वो इसके नाम से ही पता चल रहा है। आंखों पे लगाए जाने वाले मेकअप को हटाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता हैं। हमे हमेशा सोने से पहले अपना मेकअप रिमूव करके ही सोना चाहिए, वरना तो हमारी स्कीन खराब हो सकती हैं।

आई लेशेस – यह आर्टीफ़िशिअल पलकें होती हैं। जिन महिलाओं की पलकें हल्की होती हैं, वो इन्हें इस्तेमाल कर के आँखों को सुन्दर बना सकती है। इनमे बहुत सारे रंग व डिज़ाइन आते हैं।

आई लैश करलर – अपनी आंखों को चौड़ी और खुली हुई दिखाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। और इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है।

चेहरे और होंठो के लिए मेकअप के समान की लिस्ट?

चेहरे और होंठो के लिए मेकअप के समान की लिस्ट
Makeup Ke Saman Ki List

महिलाएं हर रोज़ सुन्दर दिखने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है, जिनके बारे में निचे दिए गइ लिस्ट में बताया गया है:-

Read More: मुस्लिम धर्म कितना पुराना है | Islam Dharm Kitna Purana Hai?

मॉइस्चराइज़र – यह एक प्रकार की क्रीम होती है, जिसे चेहरे को हाइड्रेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ड्राई स्किन वाले लोगो को इसका इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए।

प्राइमर – प्राइमर आपकी स्कीन और मेकअप के बीच में एक ब्रिज की तरह काम करता है। चेहरे को इवेन लुक देता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है। साथ ही साथ ओपन पोर्स को छुपाने में भी मदद करता है।

फाउंडेशन – फाउंडेशन चेहरे को आकर्षित बनाने के साथ-साथ मुंहासे और पिगमेंटेशन को छुपाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। डल त्वचा में फाउंडेशन जान डाल देता है।

कंसीलर – कंसीलर का इस्तेमाल आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स और दाग धब्बों को छिपाने के लिए किया जाता है।

कॉन्टूरिंग – कॉन्टूरिंग से आप अपने चेहरे के फीचर शार्प और हाईलाईट कर सकते हैं।

कॉम्पैक्ट पाउडर – मेकअप को अच्छे से सेट करने के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर लगाया जाता है।

ब्लश – गालों को गुलाबी व चमकदार लुक देने के लिए ब्लश का इस्तेमाल किया जाता है।

हाइलाइटर- इसे चेहरे के कुछ हिस्सों को हाइलाइट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। नाक के ऊपरी हिस्से को, गालों की हड्डियों को, होठों के ऊपर और आईब्रो के नीचे वाले हिस्से पर भी इसे लगाया जाता है।

लिप लाइनर – लिप लाइनर की मदद से आप अपने होठों को एक आकिर्षत आकार दे सकते हैं।

लिपस्टिक- लिपस्टिक सारी महिलाओं की पसंदीदा ब्यूटी प्रोडक्ट में से एक है। इसे होठों पर लगाया जाता है और यह हर रंग में मिलती है।

मेकअप ब्रश सेट- मेकअप के हर प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के लिए मेकअप ब्रश की ज़रूरत पड़ती है। अगर आप एक प्रोफेशनल मेकअप करना चाहते हैं तो, आपके पास बेसिक मेकअप ब्रश सेट ज़रूर होना चाहिए।

सेटिंग स्प्रे- मेकअप पूरा होने के बाद सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल किया जाता है, मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए और मेकअप को फटने से बचानेके लिए।

नाखूनों के लिए मेकअप के सामान की लिस्ट?

नाखूनों के लिए मेकअप के सामान की लिस्ट
Makeup Ke Saman Ki List

नेल पॉलिश – यह आपके नाखूनों को बहुत ही आकर्षित और चमकदार बना देती है। ये हर तरह के रंगों में आती है और इसे ब्रश की मदद से लगाना होता है। एक कोट के सूखने पर इसका दूसरा कोट लगाया जाता है।
नेल पालिश रिमूवर- इसका इस्तेमाल नाखूनों से पुरानी नेल पालिश को हटाने के लिए और नेल पालिश को पतला बनाने के लिए थिनर की तरह किया जाता है।
बनावटी नाखून – जिन महिलाओं के नाखून बढ़ते नही है या फिर खराब हो गए हैं, तो वो बनावटी नाखून का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये तरह तरह के आकार और लंबाई में मिलते हैं तथा नाखूनों पर फिट होकर उन्हे खुबसूरत बनाते हैं।

एमरिबोर्ड – इससे नाखूनों को घिसा जाता है और उन्हें सही आकार दिया जाता है।
आरेंज स्टिक – इससे आप बड़ी ही आसानी से अपने नाखूनों में भरा हुआ मैल निकल सकते है। बढ़े हुए नाखून आरेंज स्टिक से अच्छी तरह और बहुत जल्दी साफ हो जाते हैं ।

Read More: दुनिया का सबसे पुराना धर्म कौन सा है Sabse Purana Dharm?

बालों के लिए मेकअप के समान की लिस्ट?

बालों के लिए मेकअप के समान की लिस्ट
Makeup Ke Saman Ki List

महिलाओं के लिए उनके लंबे और घने बाल सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं। सबसे ज़्यादा महिलाएं अपने बालों से ही प्रेम करती हैं।और अपने बालों को वह नए नए तरीके से सजाती हैं। तरह-तरह के हेयर स्टाइल करती है, तरह-तरह के कलर लगाती है और तरह-तरह की चीज़े अपने बालों में लगाती हैं ताकि वह और उनके बाल बहुत ही सुंदर दिख सके।

नीचे दी गई लिस्ट से आप जान पाएंगे कि बालों को सजाने में क्या-क्या चीज़े काम आ सकती हैं।

ब्रश – आपको अपने बालों के लिए सबसे अच्छा ब्रश लेना चाहिए। नोकदार सिरेवाले ब्रश कभी भी न ले क्योंकि वो आपके सिर की त्वचा में चुभ सकते हैं।

कंघी – आपको दो कंघीयो का इस्तेमाल करना चाहिए, एक पतले दाँतों वाली और एक चौड़े दाँतों वाली।

हेयर ड्रायर – हेयर ड्रायर से आप अपने गिले बालों को बहुत ही जल्दी सुखा सकते हैं, लेकिन यह बालों को डैमेज भी करता है।

रोलर – रोलर को इस्तेमाल करने से आप अपने बालों को मिनटों में रोल कर सकते हैं, लेकिन यह देख ले कि वह रोलर फोम का हो।

शैम्पू – शैंपू हमेशा अपने बालों की स्थिति को देख कर लेना चाहिए। कई तरह के शैम्पू बाज़ार में मिलते हैं। उनमें से जो भी आप चुनें उसमे ये ज़रूर देखले कि वह ‘माइल्ड” (नरम) हो और उसमें तेज़ प्रक्षालक (डिटर्जेंट) न हों।

हेयर कंडिशनर – शैंपू के बाद कंडीशनर लगाना बहुत ही ज़रूरी होता है। कंडीशनर से आपके बाल स्मूथ और सिल्की हो जाते हैं।

हेयर पिन या क्लिप – बालों को सजाने के लिए बाज़ार में नए नए तरह के क्लिप्स और पिन मिलते हैं जिससे आप अपने बालों को बहुत ही आकर्षित बना सकते हैं।

हेयर स्प्रे – बालों को सैट करने के बाद इसे छिड़कने से बाल एक जगह रुक जाते हैं और हवा में भी खराब नहीं होते हैं । हेयर स्प्रे को हटाने के लिए आपको अपने बालों को धोना पड़ेगा। बहुत तेज़ खुशबू वाले स्प्रे न खरीदें, इनसे बाल खराब हो सकते हैं। ज़रूरत पड़ने पर ही इसका इस्तेमाल करें, हर रोज़ न करे।

Read More: Global Warming क्या है कारण, समाधान Global Warming In Hindi?

स्टेप बाय स्टेप मेकअप कैसे लगाएं ?

मेकअप के सामान का सही इस्तेमाल तभी हो सकता है, जब इसका इस्तेमाल सही तरीके से स्टेप बाय स्टेप किया जाए। नीचे मेकअप लगाने के स्टेप बाय स्टेप तरीके के बारे में बताया गया है।

  • सबसे पहले अपने चेहरे पर क्लींजिंग करे।
  • त्वचा में नमी को बरकरार रखने के लिए मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
  • ओपन पोर्स को भरने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें।
  • कंसीलर की मदद से आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों को छिपाए।
  • अपनी स्किन टोन का फाउडेंशन अपने चेहरे पे ब्लेंडिंग स्पंज की मदद से लगाए।
  • कंटूरिंग करके चेहरे को स्लिम दिखाए।
  • हाइलाइटर की मदद से नाक के टॉप पर, ठुड्डी व चीक बोनस को हाई लाइट करें।
  • अपने स्किन टोन वाले ब्लश से अपने गालों को गुलाबी रंग दे।
  • अब आई मेकअप करे जिसके लिए आप अपनी आंखों पर हल्का सा शिमरी शैड लगा सकते हैं। इसके बाद आई लाइनर और काजल लगा सकते हैं।
  • आखरी में लिपस्टिक लगाए। लिपस्टिक मेकअप स्टेप का सबसे आखिरी स्टेप होता है। जो की आपके लुक को पूरा कर देता है।

मेकअप के सामान की क़ीमत – Price?

अगर आप मेकअप का समान की लिस्ट इस आर्टिकल को पढ़ते हुए यहाँ तक आ आ गये है तो आपके मन में यह सवाल जरूर होगा की मेकअप का सामान कितने रूपए का आता है या मिलता है तो यहाँ हमने मेकअप से जुड़े कुछ जरुरी सामान की लिस्ट की क़ीमत के बारे में बताया है निचे बताई गयी क़ीमत अच्छा और बेस्ट क्वालिटी का सामान की लिस्ट है।

मेकअप का सामानक़ीमत
क्लींजर रूपए 250 – 350
टोनररूपए 100 – 200
मॉश्चराइजर रूपए 150 से 200
प्राइमर रूपए 150 से 500
कलर करेक्टर रूपए 150 से 350
कंसीलर रूपए 200 से 450
फाउंडेशन रूपए 200 से 800
कंटूर पाउडर या कंटूर स्टिक रूपए 200 से 800
ब्लशर रूपए 250 से 600
हाइलाइटर रूपए 200 से 350
लिपस्टिक रूपए 150 से 300
लिप लाइनर रूपए 100 से 250
काजल रूपए 100 से 400
लूस पाउडर रूपए 300 से 500
मस्कारा रूपए 150 से 300
आई लाइनर रूपए 100 से 200
फॉल्स आईलैशेस रूपए 150 से 200
कंपैक्ट पाउडर रूपए 200 से 300
आइब्रो पाउडर या आइब्रो पेंसिल रूपए 70 से 200
मेकअप सेटिंग स्प्रे या मेकअप फिक्सर रूपए 200 से 550
Makeup Ke Saman Ki List

मेकअप का सामान स्किन टोन के हिसाब से कैसे खरीदें ?

मेकअप खरीदते समय एक बात हर एक लड़की को अवश्य पता होना चाहिए जिसके बारे में सभी लड़कियों को पता नही होता है इसलिए आप जब भी मेकअप का सामान खरीदे तो आपको अपनी स्किन टोन के हिसाब से मेकअप का सामान खरीदना चाहिए जिससे आपकी स्किन में मेकअप के बाद और भी अच्छा लुक आ सकता है तो आप नीचे बताये टिप्स की मदद से भी आप मेकअप के सामान का चयन कर सकते है।

सभी लड़कियों में केवल तीन तरह की स्किन टोन होती है कुल स्किन, वॉर्म स्किन, और न्यूट्रल स्किन होती हैं मार्किट में आपको ज्यादतर प्रॉडक्ट पर W,C,N होता है जिसके लिए वॉर्म स्किन टोन के लिए W और कूल स्किन टोन के लिए C और न्यूट्रल स्किन टोन के लिए N लिखा हुआ होती है जिसके माध्यम से आप अपनी स्किन के हिसाब से प्रोडक्ट को चुन सकती है।

Read More: Web Browser क्या है ब्राउज़र के प्रकार- Web Browser In Hindi?

कभी कभी ऐसा भी होता है मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट पर W, C, N का मार्का लिखा हुआ नही होता है तो ऐसे में आप अपनी स्किन के हिसाब से प्रोडक्ट को चुन सकते है जो आपको अलग अलग कलर की कैटेगरी में मिल जाते है लाइट पिंक कलर, व लाइट यलो कलर याद रहे अगर आपकी वॉर्म स्किन टोन और न्यूट्रल स्किन टोन है तो आपको ना अधिक यलो कलर और ना ही अधिक पिंक कलर का चुनाव नही करना चाहिए।

मेकअप का सामान कहाँ से खरीदे?

अधिकतर लड़कियों के मन मे यही सवाल होता है कि एक अच्छा और बढ़िया क्वालिटी का मेकअप का सामान कहाँ से खरीदे तो उन्हें में बताना चाहता हूँ मेकअप का सामान आप किसी भी कॉस्मेटिक दुकान या ऑनलाइन भी खरीद सकती है

इसके लिए बस आपको एक अच्छे कंपनी के प्रोड्यूस (सामान) को ही चुनना चाहिए अगर आप घर बैठे ऑनलाइन सामान खरीदने की सोच रहे है तो आप नीचे बतायी गयी वेबसाइट के माध्यम से मेकअप का सामान खरीद सकते है।

Myntra.com
Flipkart.com
Amazon.com
Nykaa.com

लोगो ने यह भी पूछा (FAQ)

Q.1- मेकअप का पूरा सामान कितने का आता है?

Ans. अगर आप मेकअप का सामान कितने का आता है तो अगर आप एक नार्मल मेकअप की किट चुनते है जैसे लिपस्टिक, काजल, फेस पॉउडर, गुलाब जल, आई लाइनर, फाउंडेशन, मस्कारा तो यह किट आपको रुपये 500 की मिल जाती है या आप अपने हिसाब से किट को चुन सकते है जिसकी कीमत भी अलग होगी।

Q.2- मेकअप के लिए कौन सा प्रोडक्ट अच्छा है?

Ans. अगर आप एक अच्छे मेकअप की तलाश में है तो हमारे भारत मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले मेकअप है:-
मेबेलिन कोलोसल काजल-
रेवलॉन कलरस्टे आई शैडो-
कोलोर्बर ब्लश-
कोलोर्बर लिपस्टिक-
लैक्मे अबसोलुट वाइट इंटेस कंसीलर-

अन्य जानकारी के लिए हमारा पोस्ट पढ़ें।

Q.3- मेकअप में क्या क्या लगाते है?

Ans. मेकअप में इस्तेमाल होने वाली सभी चीजों का इस्तेमाल किसी न किसी कारण किया जाता है लेकिन अगर आप नार्मल मेकअप कर रही है तो आपको काजल, क्लीज़र, टोनिंग, सीरम, मॉइस्चराइज़र, सनस्किन, प्राइमर, कंसीलर, फॉउंडेशन, कंपैक्ट पाउडर, लूस पाउडर, मेकअप सेटिंग स्प्रे, फॉल्स आईलैशेस, कंटूर स्टिक, लिपस्टिक, लिप लाइनर आदि का इस्तेमाल कर सकती है।

Q.4- प्राइमर कितने प्रकार के होते है?

Ans. प्राइमर मुख्य अलग अलग आते है जो आपकी त्वचा के हिसाब से होते है मैट प्राइमर, हाइड्रेटिंग प्राइमर, इल्युमिनेटिंग प्राइमर, कलर करेक्टिग प्राइमर, लैस प्राइमर आदि।

1 Sal Mein Kitne Din Hote Hain | एक साल मे कितने दिन होते है?
Pubg Ka Baap Kaun Hai | PUBG गेम का बाप कौन है?
Ketki Ka Phool क्या हैं | Ketki Ka Phool फूल कैसा होता है?

निष्कर्ष?

तो दोस्तों मेकअप का सामान की लिस्ट (Makeup Ke Saman Ki list) इस लेख में आपने जाना कि अच्छा मेकअप करने के लिए आपको किन किन चीज़ों की ज़रूरत पड़ सकती है । और अगर आपको अच्छा मेकअप करना है तो ये सभी कॉस्मेटिक्स आपकी मेकअप किट में ज़रूर होने ही चाहिए। आप अपनी ज़रुरत और बजट के मुताबिक इसमें से कोई भी प्रोडक्ट् को खरीद सकते है।

दोस्तों मेकअप लेने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट ज़रूर देख लें क्योंकि अगर आप एक्सपायर मेकअप लगा लेंगे तो आपकी स्किन को बहुत ज़्यादा नुकसान पहुंच सकता है। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो और इससे आपको कोई नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें।

Leave a Comment